आज इस आर्टिकल में हम आपको भगंदर ठीक करने के घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं
- भगंदर गुदाद्वार से जुड़ा एक ऐसा रोग है जोकि बहुत ही पीड़ा दायक होता है
- इस रोग में गुदाद्वार पर एक फोड़ा हो जाता है जिसकी वजह से बैठने चलने फिरने या फ्रेश होने में बहुत ज्यादा समस्या होती है और इसमें लगातार दर्द भी होता रहता है
- यह ज्यादातर चटपटी चीजें खाने की वजह से यह रोग कई कारणों की वजह से हो सकता है
भगंदर ठीक करने के घरेलू उपाय
अडूसा
भगंदर को ठीक करने के लिए अडूसा की पत्तियों की टिकिया बनाकर उस पर थोड़ा सा सेंधा नमक मिलाकर फोड़े पर बांधने से भी भगंदर जैसे रोग ठीक हो जाते हैं.
गेहूं
भगंदर जैसे रोग को ठीक करने के लिए गेहूं के छोटे-छोटे पौधों का रस निकालकर इसका रोजाना सेवन करने से भी इस समस्या में आराम मिलता है.
आक
भगंदर रोग को दूर करने के लिए आक का दूध पीसी दारु हल्दी और थूहर का दूध इन सभी को मिलाकर बत्ती बनाकर भगंदर के मुंह पर रखने से भी इस समस्या का निदान होता है.
Final Word
- आज इस आर्टिकल में हमने आपको bhagandar को ठीक करने के घरेलू उपाय बताए हैं
- अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है
- तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में भी कमेंट करके पूछ सकते हैं.
इसे भी पढ़े – गुर्दे की पथरी को निकालने के घरेलू उपाय