Biometric scanner क्या है? और इसके फायदे और नुकसान

Biometric scanner क्या है? और इसके फायदे और नुकसान

Biometric Scanner हमारे लिए बहुत ही आवश्यक है।
इसकी सहायता से आप अपने फिंगरप्रिंट से अपने किसी भी डिवाइस को लॉक या अनलॉक कर सकते है.
यह सुरक्षा की टेक्नोलांजी बहुत ही मजबूत और बढ़िया है।
आज इस आर्टिकल मे हम आपको Biometric Scanner क्या है इसके क्या क्या फायदे है
के बारे में बताने जा रहे है जो नीचे दिए है-

Biometric scanner क्या है? और इसके फायदे और नुकसान

Biometric scanner क्या है? और इसके फायदे और नुकसान
Biometric scanner क्या है? और इसके फायदे और नुकसान

Biometric Scanner क्या है?

यह Scanner एक बहुत ही आवश्यक साधन है जिसकी मदद से व्यक्ति के चेहरे, फिंगरप्रिंट, आँख के प्रिंट और आवाज को जान कर किसी भी डिवाइस को सिक्योर किया जा सकता है। इससे व्यक्ति के मुंह, फिंगरप्रिंट, आंखो और उसकी आवाज को पहचाना जा सकता है। इसके द्वारा तैयार किए गए data को कोई चुरा नही सकता है क्योकि इसे हम किसी unlock पैटर्न या अपने फिंगरप्रिंट के द्वारा सुरक्षित रख सकते है। हम इस डाटा को अपने मूंह या आंखों का भी unlock पैटर्न भी बना सकते है और इनको तो कोई चुरा भी नही सकता है। अंको का पासवर्ड कोई भी हैक कर सकता है परंतु फिंगरप्रिंट इसका प्रमुख उदाहरण है जिसके द्वारा हम अपने फोन को सुरक्षित रख सकते है।

Biometric Scanner का आविष्कार – Biometric scanner क्या है? और इसके फायदे और नुकसान

सन 1858 में Sir William Herschel ने सबसे पहले Biometric scanner की शुरुवात की लेकिन biometric scanner का इस्तेमाल 500 BC में भी लेनदेन के लिए किया जाता था लेकिन उस समय यह एक मिट्टी के पात्र पर किया जाता था जो की आटोमेटिक नहीं था. स्मार्टफोन की बात करे तो मोटोरोला कम्पनी ने सबसे पहले फिंगरप्रिंट यानी बायोमेट्रिक स्कैनर का इस्तेमाल शुरू किया था.

Biometric Scanner का कैसे काम करता है-

इस डिवाइस का उपयोग फिंगर प्रिंट के रूप में किया जाता है क्योकि किसी भी व्यक्ति की फिंगरप्रिंट को कोई नहीं चुरा सकता. उस डिवाइस वही व्यक्ति अपनी डिवाइस को open कर सकता है जिसका किसी डिवाइस पर फिंगरप्रिंट पहले सेव किया गया हो। इसका उपयोग व्यक्ति अपने फिंगर का उपयोग करके कर सकता है। जब हम अपनी फिंगरप्रिंट से किसी चीज को lock करते है उस समय हमारी उँगलियो की फोटो सेव नही होती बल्कि हमारी फिंगर में कुछ ऐसे पाइंट होते है जो कंप्यूटर की फाइल में सेव हो जाते है। जो फिंगरप्रिंट अन्य व्यक्ति प्रयोग नहीं कर सकता। दुनिया में सभी व्यक्तियों के फिंगरप्रिंट अलग-अलग होते है। हमारे उंगलियों के प्रिंट में एक ऐसा पैटर्न कोड होता है जिसे कॉपी नहीं कर सकता। इसका उपयोग में हम अपने शरीर के किसी भी निशान से lock कर सकते है।

Biometric Scanner के फायदे

  • Biometric Scanner एक बहुत ही मजबूत प्रणाली है। जिसकी मदद से हम अपनी डिवाइस को सुरक्षित रख सकते है।
  • ये एक बहुत ही मजबूत तथा बढ़िया प्रणाली है।
  • इस द्वारा लगाएँ गए लॉक को हैक नहीं किया जा सकता।
  • इसका इस्तेमाल पहचान के लिए किया जाता है.
  • लेन देन में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • यह सबसे कड़ी सिक्यूरिटी मानी गई है.
  • इसका इस्तेमाल आजकल ATM मशीन पर भी होने लगा है जिसकी मदद से आप जल्दी से जल्दी पैसे निकाल सकते है.
  • स्कुल या किसी कंपनी में अटेंडेंस के लिए भी इसका use किया जाता है.

Biometric Scanner के नुकसान

वैसे अभी तक इसके नुकसान सामने नहीं आये है लेकिन वैज्ञानिकों ने ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) का एक ऐसा डिवाइस तैयार किया है जिसकी मदद से किसी भी फिंगरप्रिंट का फर्जी प्रिंट बना कर बायोमेट्रिक स्कैनर को बेवकूफ बनाया जा सकता है. इसके ऊपर न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में भी शौध भी कर रही है.

Final Word – Biometric scanner क्या है? और इसके फायदे और नुकसान

आज इस आर्टिकल में हमने आपको Biometric scanner क्या है? और इसके फायदे और नुकसान के बारे में बताया है जिसकी मदद से आप अपने डिवाइस को सिक्योर कर सकते है. अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है.

इसे भी पढ़े – Navy की तैयारी कैसे करे?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *