जरूरी डॉक्यूमेंट में से वोटर कार्ड भी है हमारे लिए सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है जब हम 18 साल के हो जाते हैं उसके बाद में वोटर कार्ड लाइसेंस पैन कार्ड जैसी चीजें हमें बनवाने पड़ती है जिसकी बाद में हमें बहुत ज्यादा जरूरत पड़ती है आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप ऑनलाइन वोटर कार्ड बनवा सकते हैं. लावा आप अपने वोटर आईडी कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं.
Contents
hide
- फोटो
- आयु प्रमाण – जैसे आधार कार्ड, Birth सर्टिफिकेट, Pan कार्ड इनमें से कोई एक
- पता प्रमाण – जैसे पासपोर्ट, बिजली का बिल, पानी का बिल, पासबुक इनमें से कोई एक
Voter Card ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका
- सबसे पहले आपको नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल(National Voter Service Portal) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है. Link
- इसके बाद में आपको Apply online for registration of new voter/due to shifting from AC पर क्लिक करना है यहां पर आपको Form 6 के नाम से एक बटन दिखाया जाएगा.
- जब आप इस बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक और पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको सबसे पहले राज्य जिला और विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र सेलेक्ट करने हैं.
- इसके बाद में आपको नए मतदाता वोटर कार्ड के लिए या अन्य सभा क्षेत्र से स्थानांतरण के कारण नया वोटर कार्ड के लिए आप अप्लाई कर रहे हैं उसमें से एक ऑप्शन सिलेक्ट करना है.
- इसके बाद में आपको अपना नाम डालना है
- नाम डालने के बाद में आपको अपने रिलेटिव का नाम डालना है.
- अब आपको जिनका नाम डाला है उनसे आप का क्या रिलेशन है, इसके बारे में बताना है
- इस इसके बाद में आपको अपनी DOB डालनी है
- DOB डालने के बाद में आपको अपना एड्रेस डालना है.
- एड्रेस डालने के बाद में आपको अपना सही ईमेल आईडी और फोन नंबर डालना है.
- उसके बाद में अपनी फोटो, आयु प्रमाण और पता प्रमाण डालकर डिक्लेरेशन चेक करके भेजे/सबमिट पर क्लिक कर देना है.
- पूरा का फॉर्म आपको ऊपर दिखाया गया है जिसको चेक कर सकते हैं.
Note-
- आपको सभी लाल स्टार(*) वाले आप्शन को भरना अनिवार्य है इसके बिना आप वोटर कार्ड के फॉर्म को अप्लाई नहीं कर पायेंगे.
- अगर आपके नाम में कोई गड़बड़ होती है तो आप आगे दिए गए कीबोर्ड से हिंदी में अपनी गलती को ठीक कर सकते है.
Voter ID Card ऑनलाइन Application Track कैसे करें?
- सबसे पहले आपको नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल(National Voter Service Portal) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है. Link
- इसके बाद में आपको Track application status पर क्लिक करना है.
- क्लिक करने के बाद में आपको Enter reference id में अपनी reference id डालनी है.
- इसके बाद में आपको Track Status पर क्लिक करना है.
- इस तरह से आप अपने Voter ID Card ऑनलाइन Application Track कर सकते है.
Online Voter Id Card Delete कैसे करे?
- सबसे पहले आपको नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल(National Voter Service Portal) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है. Link
- इसके बाद में आपको Deletion or objection in electoral roll पर क्लिक करना है.
- अब आपको मांगी गयी सभी जरूरी डिटेल्स भरनी है.
- सारी डिटेल्स भरने भेजे/सबमिट पर क्लिक करना है.
- इस प्रकार आप अपने voter card के delete की request ऑनलाइन डाल सकते है.
Online Voter ID Card को ठीक(Correction) कैसे करवाए?
- सबसे पहले आपको नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल(National Voter Service Portal) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है. Link
- इसके बाद में आपको Correction of entries in electoral roll पर क्लिक करना है.
- इसके बाद में आपको मांगी गयी जरुरी डिटेल्स भरनी है.
- डिटेल्स भरने के बाद में आपको भेजे/सबमिट बटन पर क्लिक करना है.
- इस प्रकार आप Online Voter ID Card को ठीक(Correction) करवा सकते है.
Voter ID Card ऑनलाइन Download कैसे करें?
- अगर आप अपना Voter ID Card डाउनलोड करना चाहते है तो सबसे पहले आपको https://electoralsearch.in/ की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- यहाँ पर आप अपना voter card दो तरीकों से डाउनलोड कर सकते है.
- इसके बाद में आपको मांगी गयी जरुरी डिटेल्स भरनी है और Search पर क्लिक करना है.
पहला तरीका


दूसरा तरीका


Final Word
आज इस आर्टिकल में हमने आपको voter id card ऑनलाइन अप्लाई करने, डिलीट करने, करेक्शन करने, और एप्लीकेशन को ट्रैक करने के बारे में बताया है. अगर आप इसके बारे में कुछ और जानना चाहते है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके भी पूछ सकते है.