आज हम आपको बताएँगे कि Bitcoin क्या है और इसकी जरूरत कहाँ होती है?
अभी तक आपने Bitcoin के बारे मे सुना तो होगा लेकिन इसको लेकर आपके Mind मे बहुत सारे सवाल हो सकते हैं
जैसे Bitcoin क्या है, Bitcoin का use क्या है, Bitcoin का use कहाँ किया जाता है
और Bitcoin कैसे काम करता है
लेकिन आज आपके सारे सवालों के जवाब आपको इस Article मे मिल जाएंगे.
जिस तरह आपको पता ही है कि हर जगह की अपनी अलग-अलग Currency use की जाती है जैसे India मे रुपए और America मे Dollar use किया जाता है उसी तरह हमारे पास Bitcoin एक Virtual Currency है जिसका use हम International Level पर Shopping करने के लिए कर सकते हैं. कहने का मतलब है कि ये एक Open Payment Network है जिसके माध्यम से हम पैसों का लेन -देन कर सकते हैं.
Bitcoin क्या है?
Bitcoin एक Virtual Currency है जिसे हम ना ही तो छू सकते हैं और ना ही देख सकते हैं
वैसे तो ये Currency की तरह ही होती है लेकिन हम इसको सिर्फ Wallet मे Store कर के रख सकते हैं
और पैसों के लिए इस use कर सकते हैं. इसके लिए हम Points Word का use कर सकते हैं
क्योंकि इसे बाद मे हम India की मुद्रा के हिसाब से Convert कर सकते हैं.
यह एक Decentralized Currency है जिसका मतलब है कि इसे Control करने के लिए कोई भी सरकार या bank नहीं है. ये एक तरीके से Internet की तरह होता है क्योंकि जिस तरह हमारे पास Internet का कोई Owner नहीं होता उसी तरह Bitcoin का भी कोई Owner नहीं है.
Bitcoin का आविष्कार किसने किया?
Bitcoin के Virtual Currency है
जिसका आविष्कार 2009 मे Satoshi Nakamoto ने किया था.
Bitcoin का Use – Bitcoin क्या है और आज Bitcoin की कीमत कितनी है?
Bitcoin का use हम International Level पर Shopping के लिए कर सकते हैं
जैसे अगर आपने कोई भी चीज़ कंही से भी Purchase की है
तो उसकी Payment हम Bitcoin की मदद से कर सकते हैं.
Bitcoin की मदद से हम प्लेन की टिकिट, Hotel Room, Electronic Car और कॉफी के लिए भी Payment दे सकते हैं. Bitcoin की मदद से हम Transactions भी कर सकते हैं, In, fact Bitcoin का use सबसे ज्यादा Transaction के लिए किया जाता है जिसकी वजह से ये Global Payment का Source बन चुका है.
अगर आप Bitcoin की मदद से Transaction करते हैं तो आपको Bank के Process को भी Follow नहीं करना पड़ेगा क्योंकि इसके अंदर हम Direct Transaction कर सकते हैं.
Bitcoin की Value कितनी होती है?
Bitcoin की Value $999 है जिसका मतलब है कि Bitcoin की Value 65,000 रूपए है
लेकिन इसकी Value Change होती रहती है क्योंकि इसका कोई भी Owner नहीं है.
इसकी वैल्यू हर समय कम ज्यादा होती रहती है.
Bitcoin का Use करने से फायदे
- इसके अंदर Transaction Fee Credit Card और Debit Card से बहुत कम होती है.
- इसका use हम International Level पर कर सकते हैं
मतलब आप India से बाहर भी कहीं पर Shopping कर सकते हैं. - Bitcoin कभी भी Block नहीं होता है क्योंकि आपको पता ही है
कि कई बार कुछ Problem की वजह से हमारा Credit अकाउंट Block हो जाता है
तो वो समस्या इसके अंदर नही है.
Final Words – Bitcoin क्या है और आज Bitcoin की कीमत कितनी है?
इस प्रकार आपको पता चल ही गया होगा कि Bitcoin क्या है और इसका use किसलिए किया जाता है. हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये Article समझ मे आ गया होगा लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ Doubt है तो हमे Comment कर के पूछ सकते हैं.
इसे भी पढ़े – Fake Gym Supplement कैसे Check करें?