Cancel Cheque क्या होता है और इसकी जरूरत कहाँ होती है?

Cancel Cheque क्या होता है और इसकी जरूरत कहाँ होती है?

आज हम बताएँगे कि Cancel Cheque क्या होता है और इसका इस्तेमाल किसलिए किया जाता है.
जिस तरह आपको पता ही है आज के समय मे Cheque का use बहुत ही ज्यादा किया जा रहा है
क्योंकि आज बहुत सारे इंसान ऐसे हैं जो Private Job कर रहे हैं
या फिर ये कहें कि खुद का Business चला रहे हैं.

अगर कोई भी कहीं Job कर रहा है तो उसे salary तो मिलती ही है तो वो salary उसे Cheque के द्वारा भी दी जाती है लेकिन हमारे पास एक Cancel Cheque भी होता है जिसके बारे मे आपने सुना तो होगा लेकिन शायद आपको इसके बारे मे पुरी जानकारी नहीं होगी कि Cancel Cheque क्या होता है और इसका use किसलिए किया जाता है.

Cancel Cheque क्या होता है?

Cancel Cheque एक Normal Cheque होता है जो हम खुद से बना सकते हैं कहने का मतलब है कि Cancel Cheque कोई unique Cheque नहीं है जिसे Govt या Bank ने बनाया है बल्कि इसको हम खुद बनाते हैं और इसका use भी हम कर सकते हैं. अगर आपने किसी को Cheque देना है और आपको लगता है कि वो इसका use गलत तरीके से कर सकता है तो आप उस Cheque को Cancel कर सकते हैं.

Cancel Cheque क्या होता है?

इसके लिए आपको simple pen से दो तिरछी लाइन डालनी है और बड़े-बड़े शब्दों मे Cancelled लिखना है जिससे वो Cheque की Information तो ले पाएगा लेकिन कैश नहीं निकाल पाएगा. अगर आपने उसको Cancel Cheque दिया है तो उससे वो कैश तो नहीं निकाल पाएगा लेकिन आपके अकाउंट की Detail ले सकता है.

Cancel Cheque की जरूरत कहाँ होती है?

  • KYC Update करते समय हमे Cancel Cheque की जरूरत पड़ती है.
  • अगर आप बीमा पॉलिसी करवा रहे हैं जैसे अगर आपने अपने बच्चों  के Health के लिए तो भी आपको Cancel Cheque की जरूरत पड़ेगी.
  • अगर आपने कोई Loan ले रखा है जैसे अगर आप Home Loan ले रहे हैं तो उसके EMI के भुगतान के लिए भी आपको Cancel Cheque की जरूरत पड़ती है जो ये Proof करता है कि आपका Bank Account Already है.
  • Bank Account Open करवाने के लिए भी हमे कई बार Cancel Cheque की जरूरत पड़ जाती है.
  • अगर आप Market मे कोई भी Investment करना चाहते हैं
    तो इसके लिए भी आपको Cancel Cheque की जरूरत पड़ती है.

Final Words

इस प्रकार आपको समझ म आ गया होगा कि Cancel Cheque क्या होता है
और इसका use हम किसलिए करते है लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ Doubt है
तो हमे Comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – Bitcoin क्या है और आज Bitcoin की कीमत कितनी है?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *