Blog पर Traffic लाने के 10 तरीके

नए Blog पर Traffic कैसे बढ़ाए?
नए Blog पर Traffic कैसे बढ़ाए?

आज हम आपको बताएँगे कि Blog पर Traffic लाने के 10 तरीके क्या-क्या है
क्योंकि अगर हम अपना Blog या Website बना भी लेते हैं तो भी हमारे लिए जरूरी तो ये है
कि उसकी Traffic को कैसे न कैसे बढ़ाए और अगर आपकी Website पर Traffic नहीं बढ़ता है
तो इससे आपको कोई भी benefit नहीं होगा कई बार हमने देखा है
कि कुछ Bloggers अपने Blog मे बहुत ही अच्छी-अच्छी post तो लिख देते हैं
लेकिन उन पर long time तक Trafic नहीं आता है
जिससे new Bloggers कुछ ही time के बाद उन्हे leave कर देते हैं.

Blog पर Traffic लाने के 10 तरीके
Blog पर Traffic लाने के 10 तरीके

यहाँ हम आपको suggest करेंगे कि आप अपने Blog को leave करने के वजाए उसमे कुछ tips add करें जिससे आपका Blog भी बहुत ही अच्छे से चले और आपकी website का Traffic बढ़ जाए अगर आपको इसके बारे मे tips का पता नहीं है तो don,t worry आज इस post मे हम आपको detail से बताएँगे कि Blog पर Traffic लाने के 10 तरीके जो सबसे best हैं.

Blog पर traffic लाने के 10 तरीके

अगर आप भी अपने Post के Traffic को बढ़ाना चाहते हैं और आपको इसके बारे मे कुछ tips का पता नहीं है तो आज हम आपको इस artical मे कुछ tips बताएँगे जो सबसे best हैं और जिससे आपके Blog के ऊपर Traffic जरूर बढ़ेगा.

1. ज्यादा Keywords का प्रयोग करके

जिस तरह हमने आपको पहले भी suggest भी किया है कि आप अपने Blog मे कुछ अच्छे और Unique Keyword का use करें जिससे आपके Blog पर बहुत ही जल्द Visitor आएंगे क्योंकि अगर अच्छे Keywords डालेंगे तो आपकी Site या Blog की post First Page पर आएगा जिससे आपकी site पर कोई न कोई visitor तो जरूर आएगा.

2. Share Buttons का Use करके – Blog पर Traffic लाने के 10 तरीके

अगर आप अपनी post का Traffic बढ़ाना चाहते हैं तो आप अपने Blog मे Share Button का ज्यादा use करें जैसे Whatsapp, Facebook या फिर Twitter. क्योंकि आपको भी पता है कि आज के समय मे सबसे ज्यादा इन्ही का use हो रहा है तो अगर कोई भी आपकी post को share करता है तो आपकी post पर visitors बढ़ जाएंगे.

3. Blog को सभी Search Engine में Submit करके

अगर आप अपने Blog पर बहुत ही अच्छी-अच्छी post लिख रहें हैं और फिर भी आपकी पोस्ट पर Traffic नहीं बढ़ रहा है तो आप अपने site को सभी search engine पर Submit करें ताकि आपकी साइट हर Search engine पर दिखाई दे और उस पर Visitors आ सकें जैसे Bing, Google और Yahoo etc. जिससे हर engine से आपके Blog या site पर visitors आएंगे.

4. Make Exellent Articles

अगर आप अपने Blog या Website पर अच्छे-अच्छे Article बनाएँगे
र उन पर best डिज़ाइन बनाएँगे तो आपको बहुत ही अच्छा Response मिलेगा.

5. Comment का Answer जरूर दें

अगर आपकी website पर कोई भी visitor कुछ भी comment करता है
तो उसका जवाब जरुर दें क्योंकि अगर आप उसका answer नहीं देते हैं
तो visitors पर Negative Effect पड़ता है और वही Effect कहीं न कहीं आने
वाले Visitors पर पड़ता है तो ध्यान से Comment का जवाब जरूर दें.

6. Fast Loading Template

आपकी website का Tamplate fast loading मे होना चाहिए
क्योंकि अगर ऐसा नहीं होगा मतलब आपकी साइट पर Template की fast Loading नहीं होगी
तो कई बार आपके site से visitor वापिस चले जाते हैं
तो आपको ध्यान करके अपने Blog या Website पर अच्छे लेकिन fast Loading Template होने चाहिए.

7. Image जरूर लगाए

अगर आप चाहते हैं कि आपकी Website पर Visitor आयें और आपके Blog का Traffic बढ़े तो हम आपको suggest करेंगे कि आप अपने Blog की Post पर एक Image जरूर लगाए जो Attractive हो और जिसको देख कर आपकी post पर visitor आ जाएँ क्योंकि post पर एक Image का मतलब 1000 words है तो Image का जरूर use करें.

8. अच्छा Blogging Platform

अगर आप new bloggers हैं तो आप बहुत ही अच्छा Platform Choose करें क्योंकि ज़्यादातर हमने देखा है कि सभी New Bloggers सभी पर Blogger.Com पर बनाते हैं जो Free साइट है लेकिन इसके अंदर Features बहुत ही कम है जिससे हम इसके अंदर कुछ steps use नहीं कर पाते हैं तो हम आपको suggest करेंगे कि आप इसके लिए new website बनाए और domain name का use करें.

9. Select Best Hindi Typing Tool – Blog पर Traffic लाने के 10 तरीके

अगर आप अच्छे post लिखने चाहते हैं तो इसके लिए आप अच्छी Hindi Typing Tool का use करें क्योंकि Best हिन्दी Typing tool का use करने के बाद आप बहुत ही अच्छे से और clear words लिख सकते हैं.

10. Simple डिज़ाइन का Use

आप अपने post पर बहुत ही simple design बनाए क्योंकि कई बार कुछ posts पर बहुत ही चमकीला design होता है जिसे ज़्यादातर visitors पसंद नहीं करते हैं क्योंकि उनके लिए content बहुत ही ज्यादा matter करता है. हम ये नहीं कह रहे कि आप डिज़ाइन न करें लेकिन अगर करते हैं तो सिम्पल डिज़ाइन दें ताकि आपकी साइट पर visitors आयें और आपके Blog का traffic बढ़े.

Final Words

इस प्रकार हमारे पास बेस्ट 10 तरीके हैं जिससे आप अपने Blog या website का traffic बढ़ा सके. हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी ये post समझ मे आ गई होगी लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ doubt है तो हमे comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – नए Blog पर Traffic कैसे बढ़ाए?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *