नए Blog पर Traffic कैसे बढ़ाए?

नए Blog पर Traffic कैसे बढ़ाए?
नए Blog पर Traffic कैसे बढ़ाए?

आज हम आपको बताएँगे कि अपने नए blog पर Traffic कैसे बढ़ाए? अभी तक हमने आपको बताया था
कि Blog पर अपना Account कैसे बनाए, लेकिन अगर आपने अपना Account बना भी लिया है
तो उस पर Traffic का बढ़ना भी बहुत ही ज्यादा जरूरी है
क्योंकि आज के समय मे अगर हम post लिखते भी रहते हैं और उन पर Traffic नहीं बढ़ती है
तो इससे हमे कोई भी benefits नहीं होगा. मतलब हमारी Income मे कोई भी Improve नहीं होगा.
अगर आप चाहते हैं कि आपके साथ ऐसा ना हो तो हमारा ये पूरा article पढे
जिसमे आपको पूरी detail से बताया जाएगा कि अपने नए Blog पर Traffic कैसे बढ़ाए.

नए Blog पर Traffic कैसे बढ़ाए?
नए Blog पर Traffic कैसे बढ़ाए?

हमने कई बार देखा है कि कुछ Bloggers सिर्फ इसलिए Blogging छोड़ देते हैं क्योंकि Blog पर किसी भी तरीके का Traffic दिखाई नहीं देता है तो कुछ के साथ ऐसा भी होता है कि उन्होने Blogging को start किए बहुत long time हो जाता है और फिर भी उनके Blog पर Traffic नहीं बढ़ता है तो हम आपको advise देंगे कि आप Blogging को छोड़ने के वजाए उस को बढ़ाने की कोसिस करें.

अगर आपको इसके बारे मे पता नहीं है कि Blogging को कैसे बढ़ाए तो don,t worry हम आपको आज इस post मे detail से बताएँगे कि नए Blog पर Traffic कैसे बढ़ाए?

नए Blog पर Traffic कैसे बढ़ाए?

अगर आप चाहते हैं कि आपकी website या Blog का Traffic बढ़े तो आपको इसके लिए कुछ steps अपनाने पड़ेंगे जिससे आप अपने Blog पर बहुत ही जल्द Traffic बढ़ा सकते हैं लेकिन सबसे पहले हम आपको बता देते हैं कि आपके website या Blog का Traffic क्यों नहीं बढ़ रहा है .

कई बार जो नए Bloggers होते हैं वो अपने Page को design करने मे व्यस्त हो जाते हैं और page पर page बनाते रहते हैं तो उससे उन्हे आगे Traffic बढ़ाने मे बहुत ही ज्यादा टाइम लग जाता है क्योंकि अगर आप भी किसी site पर जाते हैं और अगर उस पर बहुत ही ज्यादा चमकीले colour होते हैं तो आप भी उस साइट पर जाना पसंद नहीं करोगे तो same इसी तरीके से अगर आप कुछ ज्यादा design करते हो और आपका matter अच्छा नहीं है तो visitors आपकी साइट पर नहीं आएंगे तो अगर आप चाहते हैं कि आपकी साइट पर visitors आयें तो इसके लिए कुछ steps follow करने पड़ेंगे जैसे-

Professional Blog Design

जिस तरह हमने आपको बताया है कि आपका जो Blog Professional होना चाहिए
क्योंकि अगर आपका Blog Professional नहीं है तो इससे आपके साइट पर Traffic नहीं बढ़ेगा.
इसलिए हम आपको suggest करेंगे कि आप अच्छी Theme का use करेंगे
जिससे आपके सभी पाठकों को आपका design पसंद आए
और आपके Blog के contents को अच्छी तरीके से manage कर सके.

Article Length

जिस तरह आप नाम से ही समझ रहें हैं कि आपको अपने Blog की हर post length बढ़नी चाहिए क्योंकि ज़्यादातर हमने देखा है कि सभी के Posts मे 500 से ऊपर words नहीं होते जिससे हम अपने topic को अच्छे से explain नहीं कर पाते  हैं, तो आपको अगर अपनी website का Traffic बढ़ाना है तो आप अपनी post मे कम से कम 1000 words तो होने ही चाहिए .अगर आप इससे भी ज्यादा words लिख सकते हैं तो आपके लिए बहुत हि ज्यादा best होगा.

Regular Updates

जिस तरह आपको पता है कि Google Fresh और new Blog का ज्यादा पसंद करता है तो इसके लिए आप daily एक Post जरूर लिखे ताकि SEO की नज़र मे आपकी website Perfect बन जाए और अगर आप नई post नहीं भी लिख सकते तो कोई बात नहीं है आप अपने पीछे वाली post को भी update कर सकते हैं मतलब उसमे भी कुछ change कर सकते हैं जिससे हो सकता है कि आपकी वेबसाइट की पोस्ट first page पर आ जाए और अगर ऐसा होता है तो आपकी post को visitor जरूर open करेंगे.

Comment

Comment भी एक बहुत ही बढ़िया तरीका है जिससे आप अपने Blog पर Traffic को बढ़ा सकते हैं
इसके लिए हम आपको suggest करते हैं कि आप other site पर comment करें
लेकिन अजब भी आप comment देते हैं तो उसके साथ अपने Site का link भी दे
ताकि अगर कोई भी उसकी साइट पर आता है तो वो आपकी साइट पर भी visit करे.

Final Words

इस पर हम बहुत ही आसानी से अपनी site का Traffic बढ़ा सकते हैं हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी ये post समझ मे आ गई होगी लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ doubt है तो हमे comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – आंवला खाने के फायदे और नुकसान

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *