Blogger की Best Theme कहाँ से Download करें?

Blogger की Best Theme कहाँ से Download करें?
Blogger की Best Theme कहाँ से Download करें?

आज हम आपको बताएँगे कि Blogger की Best Theme कहाँ से Download करें? अभी तक हमने आपको बताया था कि Blogger पर New Website कैसे बनाए थे और Blog के option कौन – कौन से हैं और इनका use कैसे किया जाता है इसके अलावा आपको हमने ये भी बताया था कि Blogger पर Theme कैसे change करें?

Blogger की Best Theme कहाँ से Download करें?
Blogger की Best Theme कहाँ से Download करें?

लेकिन अब हम बात करते हैं कि Blogger पर best Theme कहाँ से download करें. आपको तो पता ही है कि Blogger का Theme करना बहुत ही ज्यादा Important है, क्योंकि अगर हम Best Theme नहीं डालते हैं तो हमारे Blog का Traffic नहीं बढ़ता है तो इसलिए Traffic को बढ़ाने के लिए हमे Theme को change करना पड़ेगा, लेकिन problem तो ये आती है कि हमारे पास best Theme नहीं होती है जो हमे समझ नहीं आता कि कहाँ से download करें तो अब आपकी ये मुश्किल भी हल हो जायेगी.

Blogger की Best Theme के लिए Website

जिस तरह आपको पता ही है कि हमे इसके लिए कोई भी website पर जाना पड़ेगा लेकिन हम आपको कुछ एसी website बताएँगे जिसमे आपको बहुत ही अच्छी-अच्छी Theme या Templates के design मिलेंगे जिसमे से आप कोई भी Theme को download करके use कर सकते हैं.

GOOD YABI TAMPLATES

अगर हम कोई भी website की बात करते हैं तो हमे SEO को ready करना पड़ेगा लेकिन इस website पर आपको SEO Ready मिलेगा जिसमे आपको सिर्फ Meta Tag को डालना है और उसके बाद आपको अपना Blog बहुत ही जल्द Engine Search पर दिखाई देगा. इस website का एक और Benefit है कि इसके अंदर आपको बहुत सारे Options मिलेंगे जैसे

  • SEO Ready,
  • Ads Ready,
  • Slideshow,
  • Socail Bookmark Ready,
  • Drop Down Menu,
  • Post Thumbnails
  • 2, 3, 4, 5 Column Footer वाली Tamplates

मिल जाएगी. इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से इस site से best Theme download कर सकते हैं और use कर सकते हैं.

SPICY TRICKS

अगर आप चाहते हो कि आप जो भी topic से Post बना रहे है और उससे related ही Theme चाहिए
तो आप इस site से बहुत ही आसानी से best Theme download कर सकते हैं जैसे

  • Magazine
  • Cars
  • Socail Sharing
  • IPhone
  • Electrician Device etc.

B TAMPLATES

इस साइट पर अगर आप visit करेंगे तो आपको बहुत ही simple Templates मिल जाएंगे क्योंकि अगर आपको बहुत ही simple Templates चाहिए तो आप इस साइट पर जा कर download कर सकते हैं क्योंकि ये पूरी साइट simple Theme से भरी पड़ी है और ये बिलकुल free website है.

MY BLOGGER THEME

अगर आपको कुछ एसी Theme चाहिए जिसमे आपको 1 या 2 या 3 या और 4 column तक भी चाहिए तो भी templates use कर सकते हैं. इसमे आपको हर type के column का Template या फिर Theme मिल जाएगा और आप बहुत ही आसानी से download करके use कर सकते हैं जिससे आपका Blog का Traffic बढ़ जाएगा.

FRESH DESIGN WEB

अगर आप अपने Blog को भी Website की तरह design करना चाहते हैं तो आप इस Website का use कर सकते हैं means अगर आप अपने Blog को WordPress की Tepmlates की तरह design करना चाहते हैं तो आपको इस website पर वही templates या फिर Theme use कर सकते हैं क्योंकि कई बार हम अपने Blogger को Website की तरह देखना चाहते हैं या फिर डिज़ाइन करना चाहते हैं तो आपको coding आना बहुत जरूरी है लेकिन हमे coding न आने की वजह से हम ऐसा नहीं कर पते लेकिन अब आप इस साइट से Theme download करके use कर सकते हैं और अपने Blogger को बहुत ही अच्छा Theme दे सकते हैं.

DESIGN SCRAZED

जिस तरीके से नाम से ही show कर रहा है कि Design मतलब अगर आप अपने Blogger के लिए कोई भी design वाली Theme use करना चाहते हैं, तो इस साइट पर visit कर सकते हैं, जिसके अंदर आपको बहुत सारे design मे Theme मिल जाएगी, जिसमे से आपको जो भी पसंद आती है आप वो download कर सकते हैं और अपने Blogger पर लगा सकते हैं.

URANG KARAI

जिस तरह आपको तो पता ही है कि आज के समय मे सब कुछ Unique चलता है, तो सिम्पल सी बात है कि अगर हमारे Blogger पर भी unique Theme हो तो हमारे Blogger पर सबसे ज्यादा Visitors आएंगे और रुके भी रहेंगे लेकिन इसके लिए आपको बेस्ट Unique Theme की जरूरत है जो आप इस website से download कर सकते हैं.

Conclusion

इस प्रकार हमारे पास बहुत सारी ऐसी Website है जिस पर visit कर के हम बहुत ही
अच्छी-अच्छी Theme download कर के use कर सकते हैं
और सबसे ज्यादा अच्छी बात तो ये है कि ये Paid नहीं है means free of cost है,
तो आप बहुत ही आसानी से download कर के use कर सकते हैं
अगर आपको अभी भी कुछ doubt है तो हमे comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े –  Blogger पर Theme कैसे Change करें?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *