Blogger पर Theme कैसे Change करें?

Blogger पर नई Post कैसे लिखे?‍‍‌
Blogger पर नई Post कैसे लिखे?‍‍‌

आज हम आपको बताएँगे कि Blogger पर Theme कैसे Change करें? अभी तक हमने आपको इनसे पीछे वाली post मे बताया था कि Blogger पर new website कैसे बनाए और Blogger के क्या-क्या option है इनके बारे मे बताया था लेकिन इस post मे हम आपको बताएँगे कि Blogger पर Theme कैसे change करें जो की हमारी Blog की post के लिए बहुत  ही ज्यादा important है क्योंकि कई बार हम post तो बहुत सारे कर देते हैं लेकिन हमे उसका कोई benefit नहीं मिलता है या फिर ये कहें कि हमारा Traffic नहीं बढ़ता है तो कभी आपने सोचा है कि इसका reason क्या हो सकता है अगर आपको इसके बारे मे पता नहीं है तो आज हम आपको इस post मे इसके बारे मे पूरी detail से बताएँगे कि Blogger पर Theme कैसे change करें.

Blogger पर नई Post कैसे लिखे?‍‍‌
Blogger पर नई Post कैसे लिखे?‍‍‌

Blogger पर कैसी Theme लगाये?

जिस तरह से हमने आपको ऊपर बताया है कि कई बार हम बहुत सारी post तो कर देते हैं लेकिन हमारी साइट का Traffic नहीं बढ़ता है तो उसका reason यही होता है कि आपने अपनी site का Theme अच्छा नहीं लगा रखा है क्योंकि कई बार visitors हमारी site को search तो कर देते हैं लेकिन अच्छा Theme न होने की के कारण वो तुरन्त वापिस चले जाते हैं तो इसलिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है कि आपकी site पर बहुत ही अच्छा Theme होना चाहिए लेकिन अगर आपको नहीं पता है कि अच्छा Theme कैसे change करें तो don,t worry हम आपको इस artical मे इसके बारे मे detail से बताएँगे.

आपकी Blog का Theme simple और Unique होना चाहिए और आपके blog मे ज्यादा light colour use नहीं होना चाहिए क्योंकि कई बार हमारे Blog मे light colour होने के कारण सारा काम अच्छे से दिखाई नहीं देता इसलिए colour बिलकुल normal होना चाहिए.

Theme कहाँ से Download करें?

New theme को download करने के लिए और वो भी free Theme को download करने के लिए आपको बहुत सारी website मिल जाएगी जिस पर आप बहुत ही आसानी से  download कर सकते हैं. इसको download करने के लिए आपको simple Chrome Browser पर जाना है और address bar मे Blog Theme डालना है उसके बाद आपके सामने बहुत सारे अच्छे-अच्छे theme आ जाएंगे जिसमे से आप बहुत ही आसानी से Theme को download करके use कर सकते हैं.

हम आपको नीचे कुछ वेबसाइट के लिंक दे रहे है जहाँ से आप blogger free theme डाउनलोड कर सकते है.

  • https://gooyaabitemplates.com/
  • https://colorlib.com/wp/free-blogger-templates/
  • https://btemplates.com/
  • https://copybloggerthemes.com/

Blogger Blog मे  New Theme या Template कैसे change करें?

Blogger Blog में Theme या template का design change करना बहुत ही आसान है. लेकिन इसके लिए आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपकी फ़ाइल XML मे हो क्योंकि अगर हम कहीं से भी Theme या template की फ़ाइल को उठाते हैं तो हमारी फ़ाइल ZIP मे होती है अगर आपकी file XML है तो आप बहुत ही आसानी से theme को change कर सकते हो.

  • उसके बाद आप उस theme को download कर लें जो आप Blog मे लगाना चाहते हैं.
  • अब आप अपने Blog के dashboard मे जाए और Template मे जा कर Backup या फिर Restore पर क्लिक करें.
  • उसके बाद पहले Backup के लिए download Theme पर क्लिक करें.
  • उसके बाद आपके सामने Choose File का option आएगा और आपको इस पर क्लिक करना है.
  • अब अपने system पर XML file को select करें और सिम्पल Upload पर क्लिक करेंगे तो आपका Theme change हो जाएगा और बहुत ही आसानी से आपका Blog बहुत ही अच्छा हो जाएगा.

Conclusion

इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से अपने Blog का Theme change कर सकते हैं
जिससे अपने Blog का Traffic बढ़ जाएगा. हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी
ये Post समझ आ गई होगी लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ doubt है
तो हमे comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – हस्तमैथुन करने के फायदे और नुकसान

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *