Cam Scanner क्या है और इसका Use क्या है?

Cam Scanner क्या है और इसका use क्या है?
Cam Scanner क्या है और इसका use क्या है?

आज हम आपको बताएँगे कि Cam Scanner क्या है और इसका use क्या है? अभी तक शायद आपने Scanner के बारे में तो सुना ही होगा जिससे हम कोई भी document scan करने के लिए करते हैं. आज का समय कुछ ऐसा हो गया है कि हमे हर time अपने documents की जरूरत पड़ती है लेकिन हमारे पास इतना टाइम नहीं होता कि हम हर टाइम हम अपने documents को अपने साथ रखें या फिर उनकी photocopy  करवाते रहें

क्योंकि अगर हम उनकी photocopy करवा भी लेंगे तो हमे उन्हे उठा के रखना पड़ता है लेकिन हम ये चाहते हैं कि हमे हर time documents को अपने पास भी न रखना पड़े और photocopy भी न करवानी पड़े तो इसके लिए हम आपको एक ऐसी app के बारे मे बताएँगे जिसमे आपका Time भी बच जाए तो उस app का नाम  Cam Scanner है. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Cam Scanner क्या है और इसका use क्या है तो आपकी हमारी ये post पूरी पढ़नी पड़ेगी.

Cam Scanner क्या है और इसका use क्या है?
Cam Scanner क्या है और इसका use क्या है?

Cam Scanner क्या है?

अगर आप जानना चाहते हैं कि Cam Scanner क्या है तो हम आपको इसके बारे मे detail से बताते हैं. Cam Scanner एक Andriod App है जिसके अंदर हम अपने Documents को बिलकुल original स्कैन कर सकते हैं क्योंकि अगर हम फोटोकोपी भी करवाते हैं तो ज़्यादातर वो भी black & white होती हम आपको ये नहीं कहते हैं कि original photocopy नहीं करवा सकते हैं करवा तो सकते हैं कि लेकिन वही बात है कि हमारा time ज्यादा वेस्ट होगा और पैसे भी लगेंगे.

अगर आपको documents को scan करना है तो आप Cam Scanner की help ले सकते हैं जिसके अंदर हम बहुत ही जल्द बिना पैसे खर्च किए अपने सभी documents को स्कैन कर सकते हैं और अगर आप से कोई mistake भी हो जाती है जैसे document सही से स्कैन नहीं हुआ है या फिर कुछ ज्यादा space स्कैन कर लिया है तो आपको पूरा document दोबारा स्कैन नहीं करना पड़ेगा क्योंकि हम उसी document को सही कर सकते हैं जिसके लिए उसके अंदर चार points देगा जिससे आप अपने document को सही से set कर सकते हैं.

Cam Scanner की खासियत क्या है?

आपको तो पता ही है कि हमारे लिये आज के समय मे कहीं भी documents Submit करना बहुत ही ज्यादा जरूरी हो रहा है, अगर आज के समय मे आप किसी भी Centre, College, School या कहीं admisson या form apply करने के लिए हमे Documents Submit करने पड़ते हैं, लेकिन इसके अंदर हमे PDF फ़ाइल की जरूरत पड़ती है क्योंकि हम किसी के पास भी एक-एक document को नहीं भेज सकते तो इस app का ये भी benefit है कि इसके अंदर हम पूरी PDF फ़ाइल बना कर भेज सकते हैं जिसमे आप एक नहीं बहुत सारी PDF file बना सकते हैं और share कर सकते हैं.

Cam Scanner को कैसे Download करें?

  • अगर आप चाहते हैं कि आपके Phone में या फिर laptop मे भी Cam Scanner हो
    इसके लिए आपको इसे download करना पड़ेगा, जिसके लिए आपको play store मे जाना है.
  • यहाँ address bar मे Cam Scanner डालना है जिससे ही आप ये डालोगे तो आपके सामने एक
    page open होगा उस पर आपको Cam scanner का लिंक मिल जाएगा आपको उस पर क्लिक करना है.
  • Camscanner को download करना है उसके बाद इसे install कर लें.
  • उसके बाद आपका Camscanner download हो जाएगा और उसके बाद direct इसका अलग से Folder आ जाएगा.

Conclusion

इस प्रकार हम बहुत ही आसानी से Cam Scanner को download कर सकते हैं और इसका use कर सकते हैं.
अगर आपको अभी भी कुछ डाउट है तो हमे comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – 100 ग्राम काले चने में प्रोटीन की मात्रा

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *