Blogger के Options क्या-क्या है और इनका Use कैसे करें?

Blogger पर नई Post कैसे लिखे?‍‍‌
Blogger पर नई Post कैसे लिखे?‍‍‌

आज हम आपको बताएँगे कि Blogger के Options क्या-क्या है और इनका Use कैसे करें? अभी तक हमने आपको पीछे वाली Post मे बताया था कि Blogger पर New Website कैसे बनाए लेकिन आपको भी पता है कि अगर हम Blogger पर New Website बनाते हैं तो हमारे पास Post edit करते समय हमारे पास बहुत सारे options आते हैं और शायद आपको इन options के बारे मे पता भी नहीं होता तो आपके लिए ये Post best है इसलिए हम आपको इसके बारे मे आज पूरी detail से बताएँगे और साथ ही ये भी बताएँगे कि कौन-कौन से options है जो हमे Post को बनाते समय सबसे ज्यादा काम आते हैं और इनका use भी क्या होता है इसके बारे मे भी बताएँगे तो इसके लिए आपको ये article पूरा पढना पड़ेगा जिसमे बताया जाएगा कि Blogger के Options क्या – क्या है और इनका use कैसे करें?

Blogger के options क्या-क्या है?

Blogger के Options क्या-क्या है और इनका Use कैसे करें?

 Blogger का Dashboard

सबसे पहले हमारे पास Blogger का Dashboard सामने आता है जिसमे हमारे पास कुछ options आते हैं जैसे :-

1. Posts –

अगर आप Blogger की website मे कोई भी post बनाते हैं तो उसके बारे मे detail बताएगा लेकिन जैसे ही आप post पर click करोगे तो आपके सामने कुछ options आएगे जैसे

  • All

के अंदर आपको सारी post दिखाई देगी चाहे आपने पोस्ट को publish कर रखा हो या नहीं लेकिन इसमे सारी post show करेगा .

  • Drafts

का मतलब है कि आपने कुछ post Blogger पर बना रखी है लेकिन उनको publish नहीं किया है मतलब  इसमे unpublish post दिखाएगा.

  • Publish

आप्शन आयेगा जिसमे वो article दिखाएगा जो हमने Publish कर दी है means ये Draft का Reverse है.

2. Stats –

जिस तरीके से नाम से ही show कर रहा है कि पूरी site का stats दिखाएगा means इसके बारे मे पूरी जानकारी दिखाएगा आपकी site की post पर जितने भी Visitors आते हैं और उन्होने कौन सी Country में आपकी Post को देखा है इसके बारे मे detail बताएगा लेकिन इसमे भी कुछ options आते हैं जैसे

  • Overview

इसमे आपको बताया जाएगा कि आपके post पर कितने Visitors हैं और उन्होने कितनी बार आपकी post पर visit किया है और ज़्यादातर आपकी post कौन से Search Engine पर देखी जा रही है मतलब visitors के बारे मे पूरी जानकारी बताएगा.

  • Post

इस ऑप्शन में पता चलेगा कि आपकी post कितनी बार open की गई है और साथ ही में आपको बताया जाएगा कि आपका जो page है वो भी कितनी बार open किया गया है.

  • Traffic Sources

इसमे पता चलेगा कि आपकी post कौन से Search Engine और Browser पर ज्यादा open होता है जैसे Google, Yahoo और Firefox etc.

  • Audience

इसमे आपको पता चलेगा कि आपकी post ज़्यादातर कौन सी Country मे देखी जा रही है और ये भी पता लगा सकते हैं कि कौन से operating System पर open हो रहा है.

3. Comments –

इस options मे आपको आपकी पोस्ट पर किया गए comment के बारे मे बताएगा जिसमे आपको तीन parts दिया गए हैं सबसे पहला part

  • Published –

इसके अंदर आपको वो Comments के बारे मे बताया जाएगा जो post आपने Publish कर रखी है और उनके comments को approve कर रखा है.

  • Awaiting Moderation –

Awaiting Moderation मे आपको वो comment show करेगा जिसको Visitor ने तो आपको comment कर दिया है लेकिन आपने उसको approve नहीं किया है.

  • Spam –

Spam के अंदर ऐसे Comment होते हैं जो आपकी Terms & Conditions के खिलाफ हो और आपने जिसको Blog मे डाल दिया है या फिर आपने उसे Spam मे डाल दिया है.

4. Earnings –

इसके अंदर आपको आपकी Earnings के बारे मे बताएगा अगर आपने अपनी साइट के अंदर Adsense से approve कर रखा है तो ये आपकी Earnings के बारे मे बताएगा.

5. Compagins –

Compagins Option के अंदर आप अपनी add बना सकते हैं और उनको Google पर दिखा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको अलग से Payment देनी पड़ेगी. इससे आपको Benefit ये हैं कि आपके Blog का Traffic बढ़ेगा.

6. Pages –

इसके अंदर आप खुद से page Create कर सकते हैं और अपने Blogger पर दिखा सकते हैं
और इसमे भी आपको कुछ Parts दिखाएगा जैसे

  • All –

इसके अंदर आप वो सारे page देख सकते हैं जो आपने create तो कर दिया हैं
लेकिन उनमे से कुछ publish हुए हैं और कुछ Unpublish Page है means इसमे आप सारे page देख सकते हैं.

  • Published –

इसके अंदर वो page देख सकते हैं जो आपने Publish कर दिये हैं
लेकिन इसके अंदर पीछे की तरह Draft Pages (Unpublish Page) नहीं दिखाएगा.

7. Layout –

Layout Option के अंदर आपको अपने Blog का जो design Set कर रखे हैं उसे देख सकते हैं लेकिन इसमे आप खुद से edit नहीं कर सकते पर Widget को add जरूर कर सकते हैं.

8. Process –

जब आप Layout का option open करेंगे तो आपके सामने add a Gadget का option दिखाई देगा वंही पर आप अपने Custom का Widget add कर सकते हैं.

9. Theme –

Theme Option के अंदर आपके Blog के Design के लिए use होता है जिसमे आप
अपने Blogger के Font, Colour और Sidebar का Size change कर सकते हैं.

10. Setting

इसके अन्दर सभी सेटिंग रखी गयी है जो डायरेक्ट और indirect तरीके से ब्लॉग के सिस्टम
को बदलने में मदद करती है. इससे आप अपने blogger पर खुद का डोमेन नाम भी सेट कर सकते है.

Conclusion – Blogger के Options क्या-क्या है और इनका Use कैसे करें?

इस प्रकार हमारे पास बहुत सारे option आते हैं जिनका use अलग – अलग होता है
और अगर हम कोई भी Blog तैयार करते हैं तो हमे इनकी बहुत जरूरत पड़ती है.
हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारी ये Post बहुत ही अच्छी तरीके से समझ मे आ गई
होगी लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ doubt है तो हमे comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – Simple Pagination Code with PHP – MySql PDO

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *