Bluetooth क्या है और इसके क्या फायदे हैं?

Bluetooth क्या है और इसके क्या फायदे हैं?
Bluetooth क्या है और इसके क्या फायदे हैं?

आज हम आपको बताएँगे कि Bluetooth क्या है और इसके क्या फायदे हैं?
अभी तक आपने शायद इसके बारे मे सुना तो होगा
लेकिन अगर आपको इसके बारे मे पूरी Information जानना चाहते हैं
तो आपको आज इस Article मे पूरी detail बताई जाएगी.

Bluetooth क्या है और इसके क्या फायदे हैं?
Bluetooth क्या है और इसके क्या फायदे हैं?

वैसे आपने इसको Phone या फिर Computer मे तो देखा ही होगा क्योंकि इसका use सभी Phone और Computer मे होता है. कई बार आपको एक Mobile से दूसरे मोबाइल मे कुछ Data को Transfer करना पड़ता है जैसे कोई Photo, Video, Audio और Any File.

Bluetooth क्या है?

Bluetooth एक Wireless Technology है
जिसका use Electronic Device के बीच डाटा Transfer करने के लिए किया जाता है. Bluetooth का आविष्कार 1994 मे हाटर्सन द्वारा किया गया था. वैसे तो अगर आप कोई और Mode की बात करते हैं तो वो कितनी भी दूरी पर डाटा Transfer कर सकते हैं लेकिन Bluetooth की मदद से हम कम दूरी पर डाटा को ट्रान्सफर कर सकते हैं.

इस Technology के इस्तेमाल से Users को कोई भी Cords, Cables और Adapters की जरूरत नहीं पड़ती है. ये Bluetooth एक प्रकार का Wireless Technology है, जिसका इस्तेमाल कोई भी फ़ाइल या डाटा Transfer करने के लिए किया जाता है. इस Bluetooth Technology को Develop Bluetooth Special Interest Group ने किया है और इसकी Physical Range 10 से ले कर 50 मीटर तक ही है. इसके अभी तक के पाँच Version है जैसे: –

  • 1.1
  • 1.2
  • 2.0 Plus EDR
  • 3.0 Plus HB
  • 4

Bluetooth के फायदे क्या है?

जिस तरह हमने आपको ऊपर बताया है कि ये Wireless Device है जिससे हम बहुत ही आसानी से डाटा को Transfer कर सकते हैं. इसके हमे बहुत सारे Features हैं.

  • इसका इस्तेमाल Data Transfer करने के लिए करते हैं.
  • इसमे low Power Consumption होता है.
  • इस Technology मे FHSS का इस्तेमाल किया जाता है इसलिए इससे डाटा Communication बहुत ही Secure रहता है.
  • ये Bluetooth की जो Device होती है वो बहुत ही सस्ती होती है जिसे कोई भी Purchase कर सकता है.
  • इसमे बहुत ही कम Interference होती है जिससे हमे कोई भी Problem नहीं आती है.
  • इसके अंदर ज्यादा बिजली खपत नहीं होती है
  • इसका उपयोग करना बहुत ही आसान है.
  • इसको Install करना भी बहुत ही ज्यादा आसान है.

Final Words

हम Bluetooth बहुत ही आसानी से use भी कर सकते हैं और इसके हमारे पास बहुत फायदे भी है. वैसे तो हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी ये Post समझ में आ गयी होगी लेकिन अगर आपको इसमे कुछ भी Problems आती है तो हमे Comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – DOEACC क्या है और DOEACC के Types कितने है?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *