Twitter में Spam Followers को कैसे Block करें?

Twitter में Spam Followers को कैसे Block करें?
Twitter में Spam Followers को कैसे Block करें?

आज हम आपको बताएँगे कि Twitter में Spam Followers को कैसे Block करें?
अभी तक हमने आपको बताया था कि Twitter क्या है और इस पर Account कैसे बनाए?
लेकिन अब हम आपको बताएँगे कि जब हम Twitter पर अकाउंट बना लेते हैं
और उसे use करते हैं तब हमे कुछ Spam Followers बहुत ही ज्यादा परेशान करते हैं
और इनकी वजह से हमे बहुत ही ज्यादा परेशानी आती है क्योंकि कोई भी कैसे चाहेगा
कि उनके Account पर fake Followers आयें और अगर आपके साथ भी एसी कुछ Problems है
आज हम आपको इसके Solution के बारे मे बताएँगे जिससे आप बहुत ही आसानी Spam Followers को Block कर सकेंगे.

Twitter में Spam Followers को कैसे Block करें?
Twitter में Spam Followers को कैसे Block करें?

आपको तो पता ही है कि आज के समय मे सबसे ज्यादा Internet का ही use होता है तो ये भी सच ही है कि अगर हमे इससे कुछ Benefits हैं तो वहीँ पर हमे इसके कुछ नुकसान भी है तो हम आपको यही कहना चाहते हैं कि आपके जितने भी Account हैं उन्हे Secure रखें क्योंकि आज के समय मे Hackers की तादाद बहुत ही ज्यादा बढ़ रही है तो अगर आप चाहते हैं कि आपके Account को कोई Spam Follow न use करें तो हम आपसे Request कर राहें है कि इन्हे आप Secure रखें और इसी Reason से आज हम आपको बताएँगे कि Twitter में Spam Followers को कैसे Block करें?

Twitter में Spam Followers को कैसे Block करें?

अगर आपको लगता है कि आपके Account पर Spam Followers बढ़ रहें हैं और आपके Account को Follow कर रहें हैं तो उनको आप  Time रहते या जितना जल्दी हो सके उनको Block कर दें और अगर आपको इसके बारे मे नहीं पता है कि हम Spam Followers को कैसे Block करें तो don,t worry आज इस Article मे इसके बारे मे सारे Steps बताएँगे जो नीचे दिये गए हैं.

  • इसके लिए सबसे पहले आपको Twitter Account को Login करना है और उसके बाद आपका Account Open हो जाएगा.
  • उसके बाद आपके सामने कुछ Options आएंगे जैसे Tweets, Following, Followers, Likes और Lists लेकिन हम तो Followers के बारे मे बात कर रहें हैं तो simple सी बात है कि आपको Followers पर ही क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपके सामने अपने Followers की List open हो जाएगी जिसमे आपके सारे Followers दिखाई देंगे.
  • अब आप इसमें से जिसको भी अपने Account से Remove करना चाहते हैं उसे Search करें.
  • उसके बाद जब आप Followers को Select कर लो तो उसके बाद आपके सामने Setting का एक Option आएगा जिसमें से आपको Block Option दिखाई देगा.

    Twitter में Spam Followers
    Twitter में Spam Followers

  • अब आपको Block पर क्लिक करना है और उसके बाद आपके सामने एक Popup Open होगा
    जिसमे भी आपको Block का Option आएगा और आपको इस पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपके सामने एक और Window Open हो जाएगी जिस मे आपको दिखाई देगा
    कि आपका select किया हुआ Blocked हो गया है.

Final Words

इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से अपने Twitter से Spam Followers को Remove या Block कर सकते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी ये Post समझ मे आ गई होगी लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ Doubt है तो हमे Comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – Bluetooth क्या है और इसके क्या फायदे हैं?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *