DOEACC क्या है और DOEACC के Types कितने है?

DOEACC क्या है और DOEACC के Types कितने है?
DOEACC क्या है और DOEACC के Types कितने है?

आज हम आपको बताएँगे DOEACC के बारे मे जो आज के समय मे बहुत ही ज्यादा Famous हो रहा है
जिसके बारे मे शायद आपने भी सुना होगा लेकिन अगर आपने इसके बारे मे नहीं सुना है
तो कोई बात नहीं है आज हम आपको इसके बारे मे पूरी Detail से बताएँगे की DOEACC क्या है
और DOEACC के Types कितने है?

DOEACC क्या है और DOEACC के Types कितने है?

DOEACC क्या है और DOEACC के Types कितने है?

अभी तक आपने Computer Course के बारे में तो जरूर ही सुना होगा क्योंकि आज के समय में अगर आपने Computer Course नहीं कर रखा है तो मतलब आपने कुछ भी नहीं कर रखा है क्योंकि आज के समय मे हर काम Computer पर ही तो होते हैं.

आपको तो पता ही है कि भारतीय सरकार भारत को डिजिटल बनाना चाहती है तो Normal सी बात है कि Computer भी डिजिटल मे ही आता है. अगर आप कोई भी Job चाहे वो Govt हो या फिर Pvt दोनों मे ही Computer Course Complusury कर दिया गया है क्योंकि वो आपको Job इसीलिए ही दे रहे हैं कि उन्हे Computer पर काम करने वाले बंदे चाहिए तो आपको पता चल ही गया होगा कि Computer Course आज के समय मे कितना जरूरी हो गया है

लेकिन अब बात आती है कि हम कौन सा Computer Course करे क्योंकि आज के समय मे बहुत सारे Courses Provide किए जा रहे हैं. हमे तो पता ही नहीं होता कि इनमे से कौन से Course मे Benefit है. इसलिए DOEACC भी एक course है जिसके बारे मे हम आपको आज बताएँगे हम आपको ये तो नहीं कहते कि आप यही Course करें लेकिन ये जरूर कहेंगे कि इस Course मे काफी Benefits है तो आज हम आपको इसके बारे मे पूरी जानकारी देंगे अगर आप इसके बारे मे जानना चाहते हैं तो आपको हमारा ये पूरा Article पढ़ना पड़ेगा.

DOEACC Course की Detail

DOEACC Full Form:- Department of Electronics and Accreditation of Computer Classes

यह Course आपको हर Academy में मिलेगा जो आप 10+2 के बाद भी आप कर सकते हैं. इस Course की अवधि 12 महीने यानि 1 साल की होती है जिसके अंदर आपको बहुत सारी Knowledge मिल जाती है. आपके आस-पास के शहर मे आपको इसकी Academy जरूर मिल जाएगी.

DOEACC ‘O’ लेवल का कोर्स सूचना प्रोद्योगिकी के क्षेत्र मे DOEACC समिति का फ़ाउंडेशन कोर्स होता है. इस कोर्स के Admission लगभग जनवरी और जुलाई के महीने मे होते हैं जो आपको किसी भी तरह नोटिस भेज दिया जाता है मतलब Newspaper etc.

DOEACC Course का Syllabus

अगर आप ये Course करना चाहते हैं तो हम आपको इसके Syllabus के बारे मे भी बताते हैं क्योंकि अगर हम कोई भी Course करना चाहते हैं तो इसके लिए हमे उसकी Detail का पता होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है.

इसके अंदर हमारे पास 4 Subject होते हैं जिसमे से एक बार इनका Exam होता है
और इनके अलावा इसके Project भी होते हैं.

इसमे हमारे पास M1-R4, M2-R4, M3-R4, subject हैं जिसका अलग-अलग Syllabus होता है.

Employment Opportunities

जिस तरह आपको पता ही है कि अगर हम कोई भी Course करना चाहते हैं तो उसके करने का Benefit तो हमे पता होना चाहिए और इसलिए हम आपको यहाँ इस Course के Base पर कुछ Job बताते हैं जैसे: –

  • Programmer Assistant
  • Junior Programmer
  • Computer Operator
  • IT Lab Assistant
  • Teaching Assistant

इस Course करने के बाद बहुत सारी Jobs मिल सकती है
लेकिन इनके लिए आपको Computer की Knowledge का होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है.

Conclusion

इस तरह आपको समझ में आ गया होगा कि DOEACC क्या है
और DOEACC के Types कितने है? अगर आपको अभी भी इसमे कुछ Problems आ रही है
तो हमे Comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – पतंजलि आंवला चूर्ण खाने के Benefits और Side Effects

4 Comments

  1. anuradha agarwal

    iski kitni fees hoti hai

  2. Rahul Kumar Paswan

    Army me iska Kya role hai

    • Hindi Alerts

      Soldier Clerk / Store Keeper Technical post mein aapko 15 marks extra mil jaate hai… aur kai baar Soldier Clerk / Store Keeper Technical mein jinke pass DOEACC certificate hai unki bharti bhi Indian army nikalti hai. detail aap http://joinindianarmy.nic.in/alpha/search-zones.htm par check kar sakte hai

  3. Shiva nand Roy

    में Government polytechnic college से एक साल का computer course किया हु क्या में A Level DOEACC के बराबर माना जायेगा कि नही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *