Computer का आविष्कार कब और किसने किया?

Computer का आविष्कार कब और किसने किया?
Computer का आविष्कार कब और किसने किया?

 आज हम आपको बताएँगे कि Computer का आविष्कार कब और किसने किया.
अभी तक आपने Computer के बारे मे तो सुना ही होगा
जो आज के समय मे हर इंसान Computer का use करते हैं.
शायद आप भी Computer का use कर रहे होंगे लेकिन अगर आपको इसके बारे मे पूरी detail चाहिए
तो आज हम आपको बताएँगे कि Computer का आविष्कार कब और किसने किया है.

<yoastmark class=

अगर हम कोई भी चीज़ का सबसे ज्यादा Use कर रहे हैं तो ये भी जरूरी है
कि उसके इतिहास के बारे मे भी पता होना चाहिए. Computer हमारी रोजमर्रा की जिंदगी मे बहुत मायने रखता है क्योंकि आज कोई समान खरीदने से लेकर डाटा स्टोरेज तक इस्तेमाल होता है. इसकी मदद से हम किसी भी Type का डाटा Store कर सकते हैं जिसमे से चाहे  वह डाटा इंटरनेट से related ही क्यों न हो.
लेकिन Computer एक ऐसी Device है जो दो चीजों से मिलकर काम करता है जिसमे से एक Hardware है और दुसरी Software है.

Computer का आविष्कार कब और किसने किया?

कंप्यूटर की Full Form है- Computer Operating Machine Particulars Used Form Technology Education Research

Computer का आविष्कार Charles Babbage के द्वारा किया माना जाता है
उन्होने 1822 मे First Mechanical Computer बनाया था. लेकिन उसके बाद यह धीरे-धीरे इतना Advance होता गया कि आज इसके जैसी कोई Device नहीं है. इसके बाद 1938 मे United States navy ने इलेक्ट्रो Mechanical Computer बनाया जिसका नाम टारपीडो डाटा Computer रखा गया था.

टारपीडो डाटा Computer के बाद 1939 मे Konrad Zuse Z2 Computer बनाया था
जिसमे पहली बार वेकयुम ट्यूब का use किया गया था
और यही सबसे पहला Electromeachnical Relay Computer था.
उसके बाद हमारे पास Z3 Computer relay हुआ जो 2000 मे बनाया गया था.

बेल लेबोरेटरीज़ मे 1947 का ट्रांजिसटर आविष्कार किया गया था जिसे एक Switch की मदद से use करते हैं मतलब इसे on या off कर सकते हैं और यह एम्प्लिफ़ायर की तरह काम करता है. सबसे पहले जो भी Computer आते थे उनका Size बहुत ही बड़ा आता था लेकिन बाद में इनमे कुछ Improvement आने लगा मतलब जंहा पहले एक कमरे के जितना Computer का Size होता है वंही जो आज के Computer हैं वो एक table पर भी रख सकते हैं या फिर एक beg मे भी डाल सकते हैं मतलब आप सोच सकते हो कि उस Time से लेकर आज के Time तक Computer मे कितना Improvement आया है.

Computer के बारे मे कुछ रोचक तथ्य

  • सबसे पहले जब Computer को बनाया गया था तो उस समय इसका Mouse लकड़ी का था.
  • हर Month 5000 के आसपास Virus बनाए जाते है.
  • सबसे पहले जो Monitor बनाया गया था उसका use 1980 मे पहली बार किया गया था.
  • सबसे पहले जो RAM बनाई गई थी उसकी Storage क्षमता Only 46 KB थी.
  • आज जो Pen Drive हम use कर रहे हैं वो सबसे पहले  1999 मे आई थी और 2000 मे उसे भारत मे लाया गया था. उस समय हमारे पास कोई भी CD या DVD नहीं होती थी तो उस समय उसके लिए Flopy Disk का use किया जाता था जिससे एक Computer से दूसरे Computer मे डाटा को ट्रान्सफर किया जाता था.

Final Words

इस प्रकार हम उम्मीद करते हैं कि आपको Computer के आविष्कार के बारे मे पूरी Detail पता चल गई होगी लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ Doubt है तो हमे Comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – Mobile का आविष्कार कब और किसने किया?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *