अगर आप Computer मे हार्डडिस्क या RAM के बारे मे तो सुना ही होगा लेकिन शायद Cache Memory के बारे मे तो बहुत ही कम सुना होगा और शायद इसलिए आपको इसकी पूरी Detail न हो लेकिन आज हम आपको बताएँगे कि Cache Memory क्या है और यह कैसे काम करती है. साथ ही मे हम आपको बताएँगे कि इसके क्या Benefit है.

Cache Memory क्या है? What is Cache Memory in Hindi?
Cache Memory चाहे Mobile की हो या Computer की हो लेकिन ये बहुत ही तेज़ी से काम करती है. वैसे तो Cache Memory Size मे बहुत ही छोटी होती है लेकिन Computer की Main Memory से बहुत ही ज्यादा तेज होती है. जिस Programme या निर्देश का बार-बार Use किया जाता है उसे Cache Memory कहा जाता है.
उदहारण के तौर पर अगर आप कोई भी Andriod Mobile use कर रहे हो तो अगर आप उसकी Gallery मे जाते हो तो View में जो छोटे-छोटे Icon दिखाई देते हैं उसे ही हम Cache Memory कहते हैं. Processor कोई भी डाटा को Process करने से पहले cache Memory को check करता है. वैसे तो न ही तो यह RAM Memory है और न ही यह ROM Memory है बल्कि इन दोनों को मिला कर ही यह काम करती है.
सबसे पहले तो हमारी डाटा CPU मे जाती है फिर cache Memory मे और फिर डाटा RAM memory मे जाती है .
Cache Memory के फायदे – Benefits of Cache Memory in Hindi
जिस तरह हमने आपको ऊपर बताया है कि ये बहुत ही ज्यादा fast चलती है उसी तरह इसके कुछ और भी benefits है जो आपको नीचे बताए गए हैं जैसे-
वैसे तो हम Processor मे जितनी भी File डालते हैं वो Temporary होती है जिसे Computer को बार-बार इस्तेमाल करनी पड़ती है लेकिन Cache Memory उसे एक ही बार मे use कर लेता है जिससे हमे कुछ ज्यादा Time नहीं लगता और हमारे Computer की बैटरी भी कम use होती है.
वैसे तो Computer को RAM से डाटा लेने मे 180 नैनों Second लगती है लेकिन Cache Memory इसे सिर्फ 45 नैनो सेकंड मे देता है जिससे हमारा समय बच जाता है.
Cache memory में Level
Cache Memory मे तीन level होते हैं जो अलग-अलग है-
1st Level
Level 1 की जो Cache मेमोरी होती है वो सबसे करीबी मेमोरी होती है यह size मे बहुत छोटी होती है लेकिन तेज़ी से चलती है. इसका Size KB मे मापा जाता है.
Level 2nd
Level 2 की Memory level 1 से ज्यादा Capacity रखती है लेकिन यह उसके जितनी Fast नहीं होती है या तो ये CPU मे ही रहती है ये फिर CO Processor मे रहती है.
Level 3rd
Cache Memory 3rd जो size मे तो बड़ी होती है लेकिन इसकी Speed बहुत ही Slow होती है लेकिन फिर भी ये RAM Memory से दुगुनी होती है. इसका Size MB मे मापा जाता है.
Final Words
इस प्रकार आपको समझ मे आ गया होगा कि Cache Memory क्या है और इसका use क्या है. हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी ये Post समझ मे आ गई होगी लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ Doubt है तो हमे Comment कर के पुछ सकते हैं.
bahut achi jankri diye hai ap cache memory ke bare me
Thanks