Mobile का आविष्कार कब और किसने किया?

Mobile का आविष्कार कब और किसने किया?
Mobile का आविष्कार कब और किसने किया?

आज हम आपको Mobile के बारे मे बताएँगे कि Mobile का आविष्कार कब और किसने किया है?
आपको तो पता ही है कि आज के समय मे Mobile का use कितना हो रहा है.
अगर आप किसी एक Family जो Village मे रहती है Suppose उस Family मे पाँच Member है
तो उन सभी के पास आपको Andriod Phone मिलेगा मतलब आज सबसे ज्यादा
अगर किसी Device का use हो रहा है तो वो एक तो Computer है और एक Mobile है
क्योंकि इन दोनों से हम कंही पर भी बैठ कर देश के किसी भी कोने के बारे मे जान सकते हैं.

Mobile का आविष्कार कब और किसने किया?
Mobile का आविष्कार कब और किसने किया?

Mobile और Laptop या Computer की मदद से आप किसी भी Relative से कभी भी बात कर सकते हैं मतलब आप उनसे Video Call भी कर सकते हैं अगर एक Normal Sentence मे बात करते हैं तो ये वो Device है जो अपनों से दूर होकर भी उनसे मिलवा देती है. ये  बात तो हमने Relative की है लेकिन इससे तो हम Office से Related जानकारी भी ले सकते हैं.

अगर आज आप किसी भी समय अपने आस-पास देखोगे तो आपको चार इंसान Phone पर लगे हुए दिखाई देंगे उन्हे Phone use करते हुए ये भी पता नहीं चलता कि उनके आस-पास क्या हो रहा है तो Normal सी बात है कि Mobile Device का पूरा इतिहास तो आप जानना चाहते ही होंगे जिसने सभी को पागल बना रखा है तो आज हम आपको बताएँगे कि Mobile का आविष्कार कब और किसने किया है.

Mobile का आविष्कार कब और किसने किया है? – Mobile Ka aavishkar

सबसे पहले दुनिया मे जो मोबाइल आया था वो मार्टिन कूपर नामक एक अमेरिका के इंजीनियर ने किया था,
जिसे उन्होने 3 अप्रैल 1973 मे बनाया था.
यह विश्व का पहला फोन था जो आम इन्सानो के use के लिए बनाया गया था.

मार्टिन कूपर ने मैनहट्ट्न मे स्थित अपने Office से न्यू जर्सी मे स्थित बेल लेब्स के Headoffice मे पहला Call किया गया था. कूपर ने मोबाइल कंपनी (मोटोरोला ) के साथ मिलकर इस मोबाइल को बनाया था.

दुनिया की पहली कोमेरसियल फोन 1979 मे NTT नामक जापान की कंपनी ने टोक्यो मे शुरू की थी. इसके बाद 1981 मे डेन्मार्क, फिनलैंड और स्वीडन मे शुरू की गई थी. उसके बाद अगर हम बात करते हैं इसमे डाली जाने वाली Sim की तो वो सबसे पहले सन 1991 मे Munich Smart Card maker Giesecke और Devrient ने फिनिश wireless Network Operator के लिए बनाया गया था.

1991 मे 2G Teachnology Finland मे radiolinza ने Start की थी.

अगर हम बात करते हैं कि Started मे कितने Mobile Phone Sale हुए
तो 1983 से 2014 तक लगभग 700 करोड़ Mobile Phone का use किया गया था.

2014 की सबसे ज्यादा मोबाइल बनाने वाली कंपनी Samsung, Nokia, Apple और LG थी.

Final Words

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी ये Post जिसमे Mobile के इतिहास के बारे मे बताया है
समझ मे आ गई होगी लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ Problem आ रही है
तो हमे Comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – आँखों का फुला दूर करने के लिए घरेलू नुस्खे

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *