PC में Folder का Color कैसे बदले?

PC में Folder का Color कैसे बदले?
PC में Folder का Color कैसे बदले?

आज हम आपको बताएँगे कि PC में Folder का Color कैसे बदले? अभी तक आपने Compter के बारे में बहुत से आर्टिकल पढ़े होंगे या फिर ये कहें कि आप Computer का हर समय मे use करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि Desktop पर जो Icon या folder दिखाई देते हैं, उसका colour कैसे change करेंगे?

PC में Folder का Color कैसे बदले?
PC में Folder का Color कैसे बदले?

आपको तो पता ही है कि अगर हम कोई भी window या फिर Operating System डालते हैं तो उसके अंदर फोंल्डर का colour yellow ही होता है. लेकिन आपको पता है कि आजकल हर एक काम का status कुछ अलग सा होता है, ताकि सब उस चीज के पीछे चले. जिस तरीके से हर एक इंसान अच्छे कपड़े पहन कर अपना अच्छा status बनाता है, उसी तरीके से हम अपने PC का status कुछ अलग बनाना चाहते हैं तो उसमे अच्छा look लेके आने के लिए फ़ोल्डर का colour change कर सकते हैं.

Computer मे folder का colour कैसे बदले?

अगर आप अपने PC के सभी फ़ोल्डर का अलग-अलग colour change करना चाहते हैं, तो आज हम आपको इसके बारे मे एक-एक step से करना बताएँगे, लेकिन इसके लिए आपको हमारा ये पूरा article पढ़ना पड़ेगा.

  1. सबसे पहले आपको इसके लिए एक software को download करना पड़ेगा जिसका नाम है, RAINBOW FOLDER SOFTWARE. Link
  2. अगर आप ये सोच रहें हैं कि ये download कैसे होगा तो don,t worry ये आपको हम अभी नीचे detail से बताएँगे.
  3. इसके लिए आपको google मे जाना है और adderess bar मे RAINBOW FOLDER SOFTWARE नाम डालना है.
  4. जैसे ही आप adderess bar मे rainbow folder software डालोगे तो जो 1st में जो वेबसाइट
    आएगी आपको उस पर click करना है.
  5. जब आप वेबसाइट पर क्लिक करोगे तो आपको download का option दिखाई देगा जो green
    कलर का दिखाई देगा आपको सिर्फ उस पर क्लिक करना है.
  6. उसके बाद आपका software download होना start हो जाएगा.
  7. अब आपके सामने एक option आएगा जिस पर लिखा है click here आपको इस पर क्लिक करना है और जैसे ही आप इस पर क्लिक करोगे तो एक या दो मिनट बाद आपका सॉफ्टवेयर open होगा जिसे आपको install करना है.
  8. इसे install करने के लिए आपको एक setup के नाम से option दिखाई देगा आपको उस पर click करना है, जैसे ही click करोगे तो आपको run पर क्लिक करना है और yes पर click करना है, उसके बाद आपको last मे install पर click करना है तो आपका software install हो जाएगा.
  9. अब आपके desktop या फिर all programs मे rainbow folder मिल जाएगा. अब आपको
    इसे open करना है, जैसे ही आप इसको open करोगे तो आपको कुछ option दिखाई देंगे.
  10. जिसमें से पहला option है (Multiple select ) इसके अंदर से आप एक साथ बहुत सारे
    फ़ोल्डर का कलर change कर सकते हो.
  11. दूसरा option जिसमें आपको तीन style दिखाई देंगे, जो आपके operating system पर depend करता है कि आपके PC मे कौन सा style adjust होगा जैसे: –  MODEM VISTA, CLASSICAL (9x), Typical (XP) .
  12. तीसरा option जिसमे आपको “Hue” दिखाई देगा जिसमे से आप अपने folder मे जो भी
    colour change करना चाहते हैं, वो कर सकते हैं.
  13. 4th option मे “Saturation” आप अपने folder मे जो कलर select करोगे, उसकी quality को select कर सकते हैं.
  14. “Colorize” option मे से हमने जो भी colour select किया है आपका folder उसी colour का हो जाएगा.

Conclusion

इस प्रकार हम अपने Computer या PC में desktop के folder का colour change कर सकते हैं,
जिससे हमारे PC की show बहुत ही अच्छी बन जाएगी. हम उम्मीद करते हैं, कि
आपको समझ में आ गया होगा लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ problem आ रही है
तो हमे comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – Protinex खाने के फायदे और नुकसान – Benefits & Side Effect of Protinex in Hindi

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *