Custom Recovery से Android Mobile को Root कैसे करे?

Custom Recovery से Android Mobile को Root कैसे करे?
Custom Recovery से Android Mobile को Root कैसे करे?

कुछ मोबाइल डायरेक्ट KingRoot एप्लीकेशन से रूट नहीं होते हैं, जिसकी वजह से उनको मोबाइल रूट करने में बहुत समस्या आती है. आज हम आपको कस्टम रिकवरी के द्वारा अपने एंड्रॉयड मोबाइल को रूट करने के बारे में बताएंगे. अगर आपने कस्टम रिकवरी इंस्टॉलेशन के बारे में नहीं पढ़ा है, तो आप हमारे दूसरे आर्टिकल को पढ़ सकते हैं, जिससे आप जितनी जरूरी चीजें हैं उनको जान पाएंगे ताकि आप कस्टम रिकवरी इंस्टॉल कर सके. Android Mobile में Custom Recovery कैसे Install करे?

Custom Recovery से Android Mobile को Root कैसे करे?
Custom Recovery से Android Mobile को Root कैसे करे?

कस्टम रिकवरी Install होने के बाद में आपको नीचे के सारे स्टेप फॉलो करने हैं, इनसे पहले काम नहीं करेंगे. आपको एक फाइल की जरूरत होगी जिसका लिंक हम आपको नीचे दे देंगे, जहां से डाउनलोड करके आप अपने मोबाइल के फोल्डर में इस फाइल को रख सकते हैं क्योंकि जब हम रिकवरी मोड में मोबाइल को रूट करेंगे तो उस फाइल की जरूरत पड़ेगी. तो चलिए एक-एक करके जानते हैं की हम Custom Recovery से Android Mobile को Root कैसे करे?

Custom Recovery से Android Mobile को Root कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको रूट की ज़िप फाइल की जरूरत होगी, जिसका लिंक हम आपको आगे दे रहे हैं. Download File
  • इसके बाद हमें हमारा मोबाइल कस्टम रिकवरी मोड पर ऑन करना होगा.
  • इसके लिए आपको पावर बटन और वॉल्यूम बटन दबाना है.
  • यह दोनों एक साथ प्रेस करने के बाद में आपका मोबाइल कस्टमर रिकवरी मोड पर ऑन हो जाएगा.
  • ऑन होने के बाद में आप को स्लाइड करके अपने मोबाइल को मेन स्क्रीन पर ले जाना है जो TWRP की मेन स्क्रीन है.
  •  इसके बाद आपके सामने इंस्टॉल नाम का एक बॉक्स दिखाया जाएगा.
  • आपको इस पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करने के बाद में आपको उस फोल्डर में जाना है, जहां पर आपके ज़िप फाइल रखी हुई है.
  • अब इस ज़िप फाइल पर आप को क्लिक करना है.
  • क्लिक करने के बाद में आपको Slide To Install का नाम दिखाया जाएगा.
  • आप अपने मोबाइल में Slide Button को स्लाइड करना है.
  • स्लाइड करने के बाद में आपके मोबाइल में वह फाइल इंस्टॉल होने लगेगी.
  • इंस्टॉल कंप्लीट होने के बाद में आपको अपने मोबाइल को Reboot कर लेना है.
  • और इस प्रकार आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल को आसानी से Root कर सकते हैं

Conclusion

तो इस प्रकार आप किसी भी एंड्रॉयड मोबाइल को आसानी से रूठ कर सकते हैं हमने आपको सबसे आसान तरीका बताया है अगर आपका मोबाइल किंग रूट एप्लीकेशन को सपोर्ट नहीं कर रहा है तो आप इस तरीके को आजमा कर भी अपने मोबाइल को रूट कर सकते हैं अगर आप को इस के दौरान कोई भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके भी हमसे बात कर सकते हैं

इसे भी पढ़े –  Android मोबाइल में Developer Option को Enable कैसे करें?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *