Damage Hard Disk को Recover कैसे करें?

Damage Hard Disk को Recover कैसे करें?
Damage Hard Disk को Recover कैसे करें?

आज हम आपको बताएँगे कि हम Damage Hard Disk को Recover कैसे करें? अभी तक आपने hard disk के बारे मे तो सुना ही होगा जो हमारे computer के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी होती है, लेकिन कई बार ये damage हो जाती है तो इसको हम recover कैसे करें? ये हमे पता नहीं होता लेकिन आज इस article मे आपको इसके बारे मे पूरी detail बताई जाएगी.

Damage Hard Disk को Recover कैसे करें?
Damage Hard Disk को Recover कैसे करें?

कई बार आपने देखा होगा कि हमारे computer मे कुछ important डाटा होती है और वो डाटा कई बार damage हो जाता है तो हमे बहुत problems आती है या फिर ये कहें कि हमे वो सारा काम दोबारा करना पड़ता है, तो अगर आप नहीं चाहते कि आपके साथ भी ऐसा कुछ न हो तो इसके लिए आपको हमारा ये article पढ़ना पड़ेगा जिसमे आपको detail से बताया जाएगा कि अगर हमारी डाटा corrupt हो जाता है तो उसे वापिस कैसे करेंगे.

Damage Hard Disk को Recover कैसे करें?

अगर आपका data currupt हो जाता है तो इसे recover करने के लिए आपको shop पर जाना पड़ता है,
जिस पर आपको बहुत सारे पैसे भी देने पड़ते हैं और साथ ही मे आपका बहुत सारा समय भी खराब
हो जाता है. इससे अच्छा तो यही है कि आप अपनी Damage hard disk को घर पर ही
ठीक कर ले जिससे आपके पैसे भी बच जाएंगे और साथ ही मे आपका बहुत सारा time भी बच जाएगा.

अगर आप डाटा को recover करना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको पता होना चाहिए
कि आपका Sd Card किस तरह का है, क्योंकि हमारे पास दो तरह के Sd Card होते हैं
जिनमे से एक Normal Capacity और एक High Capacity का होता है.

आप भी सोच रहें होंगे कि Sd Card का types पता होना क्यों जरूरी है तो हम आपको बता देते हैं
कि दोनों की Formating अलग-अलग होती है इसलिए हमे पता होना जरूरी है
कि हमारे पास कौन सा Sd Card है.

  • उसके बाद आपको My Computer पर जाना है और उस मे Sd कार्ड को search करके उस पर right click करना है.
  • अब आपके सामने एक option आएगा जिसका नाम है popup menu. उसमे से आपको properties पर जाना है उसके बाद आपके सामने एक window और open हो जाएगी जिसमे एक pie chart बना होगा.
  • इसके बाद आपको tools tab को select करके error checking button पर click करें.
  • अब आपके सामने एक option आएगा जिसका नाम है fixing file system error.  इस पर आपको click करना है.
  • Computer तब तक Card को read नहीं करेगा जब तक reader को कोई Drive Letter असाइन नहीं किया गया है.
  • हम आपको ये भी बता देते हैं कि कई बार reader को Drive Letter असाइन हो जाता है, लेकिन जब हम उस पर click करते हैं तो drive insert करने का निर्देश मिलता है तो इसका मतलब ये होता है कि उस कार्ड को हम read कर सकते हैं.
  • इसलिए पहले आपको अच्छे तरीके से Drive Letter को असाइन करना जरूरी है,
    उसके बाद आप अपने data को बहुत ही आसानी से recover कर सकते हैं.

Conclusion

इस प्रकार हम बहुत ही आसानी से घर पर बैठे Damage Data को recover कर सकते हैं.
हमे उम्मीद है कि आपको ये आर्टिकल समझ मे आ गया होगा लेकिन अगर आपको
अभी भी कुछ doubt है तो हमे comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – Raster और Vector Image क्या है और इसका use क्या होता है?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *