DOCX फ़ाइल को DOC मे कैसे Convert करें?

DOCX फ़ाइल को DOC मे कैसे Convert करें?
DOCX फ़ाइल को DOC मे कैसे Convert करें?

आज हम आपको बताएँगे कि DOCX फ़ाइल को DOC मे कैसे Convert करें?
आपने DOCX फ़ाइल के बारे मे तो सुना ही होगा जो हमारे Microsoft Word software से बनाई जाती है.
लेकिन क्या आपको पता है कि इस फ़ाइल को हम DOC मे कैसे Convert करेंगे अगर नहीं
तो don,t Worry आज हम आपको इसके बारे मे पुरी detail से बताएँगे.

DOCX फ़ाइल को DOC मे कैसे Convert करें?
DOCX फ़ाइल को DOC मे कैसे Convert करें?

आज के समय मे आपको तो पता ही है कि हमे Documents की हर जगह पर जरूरत रहती है लेकिन ये भी आपको पता है कि हर जगह हम अपने Documents को नहीं दे सकते क्योंकि हमारे पास इतना time नहीं होता है तो हम क्या करते हैं अपने documents की DOCX file बना कर send कर देते हैं जिससे हमारा काम बहुत ही आसान हो जाता है.

ये बात तो documents की है लेकिन अगर हम कोई भी Word file की करते हैं और आप वो फ़ाइल किसी के पास भी भेजते हो तो normal सी बात है कि फ़ाइल 80% उसमे open नहीं होगी क्योंकि उसका winword का version कोई भी हो सकता है तो आपको उस फ़ाइल को convert करना पड़ेगा ताकि आप उस फ़ाइल को आसानी से पढ़ सके.

Microsoft Word की DOCX file को DOC फ़ाइल मे कैसे convert करें?

  1. अगर हम अपनी word file को DOC मे convert करना चाहते हैं तो हम दो तरीकों से कर सकते हैं जैसे : –
  2. Microsoft Word का इस्तेमाल कर के और गूगल ड्राइव से word file को DOC मे convert कर के तो सबसे पहले हम आपको बताते हैं कि Microsoft Word की file को DOC मे कैसे convert करें.
  3. इसके लिए सबसे पहले आपके पास वो फ़ाइल save होनी चाहिए जिसे आप DOC मे convert करना चाहते हैं और वो file आपकी word मे save होनी चाहिए और उसके बाद आपको इस फ़ाइल को open करना है.
  4. उसके बाद आपको winword के अंदर file मे save as का option आएगा और आपको इस पर क्लिक करना है
    और जिस तरह आपको पता ही होगा कि save as का मतलब फ़ाइल को दोबारा से save करना है.
  5. लेकिन इसके अंदर आपको थोड़ा सा change करना है जैसे आप अपनी फ़ाइल का नामे डालोगे तो उसके नीचे आपके सामने एक option आएगा जिसका नाम Save As Type है और इस option के अंदर आपको PDF select करना है और अब आपको save पर क्लिक करना है.
  6. अब आपकी फ़ाइल DOC मे convert हो जाएगी और आपकी word file DOC के लिए तैयार है.

Microsoft Word की फ़ाइल को Google Drive की मदद से DOC मे Convert कैसे करें?

  1. Google Drive की help से convert करने के लिए पहले आपको Google Drive मे जाना है.
  2. उसके बाद आपको address bar मे जा कर Drive.Google.com डालना है.
  3. उसके बाद आपके सामने एक page आएगा जो आपसे google Account मे log in करने के लिए कहेगा
    तो आपको यहाँ पर अपनी Gmail Id और Password डालना है और लॉग इन करना है.
  4. उसके बाद आप direct Google Drive मे चले जाएंगे.
  5. अब आप जो भी word फ़ाइल को DOC मे कन्वर्ट करना चाहते हैं उसे यंहा upload करें.
  6. अगर आपको नहीं पता है कि फ़ाइल को कैसे upload करते है तो don,t worry हम नीचे
    आपको इसके बारे मे बताएँगे.

Word file को Upload करने के लिए

  • सबसे पहले My Drive option पर क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने एक option आएगा Upload File के नाम से आपको simple इस पर क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने word की सारी files दिखाई देगी आप जिस भी फ़ाइल को select करना चाहते हैं उसे select करें.
  • उसके बाद आप जैसे ही open पर क्लिक करेंगे तो आपकी फ़ाइल upload होनी start हो जाएगी.
  • उसके बाद जैसे ही आपकी file upload हो जाए तो आपको इस पर right click करना है और open with पर क्लिक करना है और उसके बाद Google docs पर क्लिक करना है और आपकी फ़ाइल अब google docs मे open होने लगेगी.
  • अब आपको इस फ़ाइल को PDF मे convert करने के लिए download करना पड़ेगा जिसके लिए आपको सबसे पहले Top Menu मे फ़ाइल पर क्लिक करना है और Download as option पर जाना है और अब ऑप्शन मे से DOC Document पर क्लिक करना है.
  • अब आपकी फ़ाइल DOC मे convert हो जाएगी तो आप इसको download करें और इसका उसे कर सकते हैं.

Final Words

इस प्रकार हम दो तरीको से Word file को DOC मे convert कर सकते हैं
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये article समझ मे आ गया होगा
लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ doubt है तो हमे comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े –  Google Analytics का Code Blog पर कैसे लगाए?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *