Google Analytics का Code Blog पर कैसे लगाए?

Google Analytics पर Account कैसे बनाए?
Google Analytics पर Account कैसे बनाए?

आज हम आपको बताएँगे कि Google Analytics का Code Blog पर कैसे लगाए?
अभी तक हमने आपको बताया था कि Google Analytics पर Account कैसे बनाए?
यहाँ पर हम आपको बताएँगे कि Google Analytics का code Blog पर कैसे लगाए
क्योंकि हमारे लिए ये बहुत ही जरूरी है कि अगर हमने Google Analytics पर Account बनाया है
तो उसका code भी Blog मे add करें.

Google Analytics पर Account कैसे बनाए?
Google Analytics पर Account कैसे बनाए?

जिस तरह हमने आपको पहले बताया था कि ये Google की ही एक Service है जिससे हम अपनी साइट पर आए visitors के बारे मे जान सकते हैं कि हमारी साइट पर हर रोज या महीने मे कितने visitors आते हैं और वो हमारी साइट पर कितनी देर तक रुकते हैं या फिर उन्होने हमारी कौन सी पोस्ट open की है और किस Browser से open की है.

इन सब जानकारी के लिए आपको Analytics पर account बनाना पड़ेगा क्योंकि यही वो साधन है जिसके माध्यम से आप अपने visitors के बारे मे जान सकते हैं. अगर आपने अभी तक Analytics पर Account नहीं बनाया है या फिर आपको इसके बारे मे पूरी जानकारी नहीं है तो हमारी पीछे वाली पोस्ट से मदद ले सकते हैं और अगर आपने post बना रखी है और उसका code blog पर लगाना है और आपको पता नहीं है तो इस पोस्ट मे पढ़ सकते हैं जिसमे हम आपको बताएँगे कि Google Analytics का Code Blog पर कैसे लगाए?

Google Analytics के Tracking Code को Blog मे कैसे add करें?

  • अगर आप जानना चाहते हैं कि Google Analytics के Tracking Code को Blog मे कैसे add करें तो इसके लिए हमे अपने Blog पर जाना है और इसे Log in करना है जिसके लिए आपको www.blogger.com साइट पर जाना है.
  • उसके बाद आपके सामने एक option आएगा जिसका नाम setting है आपको इस पर क्लिक करना है और उसके बाद आपके सामने other ऑप्शन पर click करें उसके बाद Tracking Id Option के अंदर paste करना है.
  • लेकिन इसके अंदर जो code copy करना है वो भी Google Analytics का account बनाते समय
    Tracking Id Code को कॉपी करना है और उसके बाद यंहा आपको वही code paste करना है.
  • अब आपके Blog मे Tracking Id code add हो गया है और आपका Blog Google Analytics पर add हो गया है.

Google Analytics पर Visitors के बारे मे क्या-क्या जानकारी ले सकते हैं और इसके क्या-क्या benefit है?

  1. यह एक Free Tool है मतलब इसका कोई भी charge नहीं है.
  2. Traffic कहाँ से आ रहा है इसके बारे मे जानकारी देता है.
  3. Keywords को विश्लेषित करना.
  4. Visitors या Customers के बारे मे जानकारी देना.
  5. आपके website के page की अद्वितीयता बनाए रखना.
  6. ज्यादा Traffic का पता लगाना.
  7. एतिहासिक डाटा को विश्लेषित करना.
  8. बहुत बड़ी संख्या मे डाटा को नापने मे और सही जानकारी देने मे मदद करना.
  9. आपके business के बारे मे मुश्किल निर्णय लेने मे मदद करना.
  10. बहुत बड़ी डाटा का मेट्रिक्स और रिपोर्ट तैयार करना.

Final Words

इस प्रकार हम कह सकते हैं कि इससे हमे बहुत सारे benefit मिलते हैं और इस तरीके से हम बहुत ही आसानी से Blog मे Analytics code को add कर सकते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि आपको ये पोस्ट समझ मे आ गई होगी लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ डाउट है तो हमे comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – Jio Giga Fiber के लिए Registration कैसे करें?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *