Alexa Rank क्या है और यह क्यों जरूरी है?

किसी भी Blog Post को Google Search में Rank कैसे कराये?
किसी भी Blog Post को Google Search में Rank कैसे कराये?

आज हम आपको बताएँगे कि Alexa Rank क्या है और यह क्यों जरूरी है?
अभी तक हमने आपको analytics के बारे मे बाते था
कि Analytics क्या होता है और इसका use क्या है लेकिन अभी हम आपको बताएँगे कि Alexa rank क्या है
और यह क्यों जरूरी है.

आप भी सोच रहें होंगे कि इस post मे हम Analytics की बात क्यों कर रहें हैं
तो आपके mind मे ये सवाल सही आ रहा है क्योंकि इससे कुछ related ही post है Alexa.

Alexa Rank क्या है और यह क्यों जरूरी है?
Alexa Rank क्या है और यह क्यों जरूरी है?

जिस तरह हमारे पास Analytics है जिससे हम अपने visitors के बारे मे जानकारी लेते हैं उसी तरह हमारे पास एक Alexa Rank भी है जिससे हम future Rank को भी देख सकते हैं तो अगर आप भी इसके बारे मे detail से जानना चाहते हैं तो इसके लिये आपको हमारा ये article पढ़ना पड़ेगा जिसमे आपको बताया जाएगा कि Alexa Rank क्या है और यह क्यों जरूरी है?

Alexa Rank क्या है?

Alexa हमारे Blog या साइट में analytics का काम करती है जैसे यह हमे बताती है
कि हमारी साइट का Globally और Country rank क्या है. अगर आपका Blog या साइट है
तो आपके लिये जानना बहुत ही ज्यादा जरूरी है कि Alexa क्या है और यह क्यों जरूरी है.

Alexa Rank हमारे website की Popularity बताती है और साथ ही ये हमे बताती है कि हमारी website का Traffic कितना कम है या फिर कितना ज्यादा है. जिस तरह Analytics पर हम visitors के बारे मे पूरी जानकारी लेते थे उसी तरह हम Alexa की मदद से भी ये जान  सकते हैं कि हमारी website का Country मे कौन सा No है या फिर ये भी जान सकते हैं कि दुनिया मे कौन सा नंबर है.

इसके अलावा आप दूसरी website की rank भी देख सकते हैं कि उनकी website किस Rank पर चल रही है. अगर आप Alexa Ranking Widget अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर लगा कर रखते हैं तो जो भी visitor आपकी website पर आते हैं और वो आपकी Alexa Rank को देखते हैं तो वो आपकी साइट पर बार-बार आना पसंद करेंगे क्योंकि उन्हे पता है कि आपकी Alexa rank अच्छी है तो इसका मतलब तो ये ही है कि आपकी Website बहुत ही अच्छी है.

Alexa Rank की जरूरत क्यों है?

अगर आपके mind मे भी यही Question है कि हमारे लिये Alexa Rank क्यों जरूरी है
तो don,t worry आज हम आपको इसके बारे मे पूरी detail से बताएँगे.

  • Alexa Rank की मदद से आप Global और Country Rank देख सकते हैं.
  • अगर आपने Alexa Rank को connect कर रखा है तो आप ये पता लगा सकते हो
    कि आपकी website कितनी populer है.
  • आपकी website पर visitors कितने आते हैं और कितने देर तक रुकते हैं इससे आप ये भी पता लगा सकते हैं.
  • Alexa की मदद से आपको पता चल जाता है कि आपकी साइट दिन मे कितने समय तक use होती है.
  • Alexa की मदद से ये भी पता लगा सकते हैं कि आपकी site पर जो visitors आते हैं वो कौन से area से होते हैं.
  • इसकी मदद से आप ये भी पता लगा सकते हैं कि visitor आपकी कौन सी post ज़्यादातर देख रहें हैं.

Final Words

इस प्रकार हमारे लिये Alexa Rank का होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है कि हमारे website पर कितने visitors आते हैं और हमारी साइट को कितना पसंद करते हैं क्योंकि अगर हम हर रोज post लिख रहें हैं और अपना time दे रहें हैं तो उसका हमे benefit कितना हो रहा है ये भी तो हमे पता होना चाहिए. हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी ये post समझ मे आ गई होगी लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ doubt है तो हमे comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – DOCX फ़ाइल को DOC मे कैसे Convert करें?

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *