आज हम इस आर्टिकल में आपको पतंजलि आंवला चूर्ण खाने के फायदे और नुकसान के बारे में बताने जा रहे है.
पतंजलि आंवला चूर्ण (Patanjali Amla Powder) खाने के बहुत से फायदे है
यह कई बीमारियों को दूर करता है और यह कई बीमारियों के उपचार में भी काम आता है।
Patanjali Amla Powder khaane ke fayade aur nuksan, Patanjali Amla Powder khaane ke nuksan,
Patanjali Amla Powder Benefits in Hindi, Patanjali Amla Powder Side Effect in Hindi.
पतंजलि आंवला चूर्ण (Patanjali Amla Powder) खाने के फायदे- Patanjali Amla Powder Benefit in Hindi
आंखों के लिए पतंजलि आंवला चूर्ण (Patanjali Amla Powder) फायदेमंद
eye ke liye Patanjali Amla Powder fayademand. आँखों के लिए पतंजलि आंवला चूर्ण (Patanjali Amla Powder) बहुत ही फायदेमंद फल है, अगर आपको निकट दृष्टि दोष, दूर दृष्टि दोष या आंखें लाल हो गई है या आँखों से दिखाई कम देता है, या मोतियाबिंद हो गया है, तो आप आंवला चूर्ण (Amla powder) का Use करके उन सभी रोगों से राहत पा सकते हैं.
विटामिन ए और कैरोटीन आंखों से दिखाई देने की समस्या को दूर करता है,
इसीलिए पतंजलि आंवला चूर्ण (Patanjali Amla Powder) का Use रेगुलर करना चाहिए.
वजन को कम करता है पतंजलि आंवला चूर्ण (Patanjali Amla Powder)
Weight ko kam karta hai Patanjali Amla Powder. अगर आप मोटापे का शिकार हो गए है या आप को वजन कम करना है, तो आप आंवला चूर्ण (Amla powder) का Use कर सकते है. अगर आप वजन को कम करना चाहते हैं, तो आप दिन में कच्चे आंवला चूर्ण (Amla powder) का Use कर सकते हैं
कब्ज की समस्या दूर करती है आंवला चूर्ण (Amla powder) – पतंजलि आंवला चूर्ण खाने के Benefits और Side Effects
kabj ki samsya dur karti hai Patanjali Amla Powder. कब्ज की समस्या आजकल बहुत आम समस्या हो चुकी है और इसको इलाज भी बहुत आसान होता है. आप पतंजलि आंवला चूर्ण (Patanjali Amla Powder) का Use कर सकते है। पतंजलि आंवला चूर्ण (Patanjali Amla Powder) का Use करने से यह पाचन क्रिया को ठीक बनाए रखता है. इस का Use आप रात को सोते Time एक चम्मच दूध या पानी के साथ ले सकते है।
खून बढ़ाने में सहायक पतंजलि आंवला चूर्ण (Patanjali Amla Powder)
Blood badhaane men sahayk Patanjali Amla Powder. अगर आपको खून बढ़ाना है तो आप पतंजलि आंवला चूर्ण (Patanjali Amla Powder) का Use कर सकते हैं. खून बढ़ाने के लिए आपको पतंजलि आंवला चूर्ण (Patanjali Amla Powder) का Use करना होगा.
गर्मी से बचें पतंजलि आंवला चूर्ण (Patanjali Amla Powder) खाकर
summer se bchen Patanjali Amla Powder khaakr. अगर आपको अधिक गर्मी लगती है या आपको अधिक पसीना आता है तो आप पतंजलि आंवला चूर्ण (Patanjali Amla Powder) का Use कर सकते हैं और गर्मी से बचने के लिए आपको पतंजलि आंवला चूर्ण (Patanjali Amla Powder) का Use करना होगा क्योंकि पतंजलि आंवला चूर्ण (Patanjali Amla Powder) की तासीर बहुत ही ठंडी होती है.
अगर आपको गर्मी के कारण दस्त लग गए हैं और बुखार हो गया है
तो आप पतंजलि आंवला चूर्ण (Patanjali Amla Powder) का Use करके इससे भी राहत पा सकते हैं.
पाचन क्रिया के लिए लाभकारी पतंजलि आंवला चूर्ण (Patanjali Amla Powder)
pachan kriya ke liye laabhkaari Patanjali Amla Powder पतंजलि आंवला चूर्ण (Patanjali Amla Powder) में बहुत ही अच्छी मात्रा में फाइबर पाया जाता है, जो आपकी पाचन क्रिया को ठीक रखने में Help करता है, अगर आपके पाचन क्रिया खराब हो गई है, या आपकी पाचन क्रिया ठीक से काम नहीं कर रही है, या आप को दस्त लग गए हैं तो आप पतंजलि आंवला चूर्ण (Patanjali Amla Powder) का Use करके उन सभी समस्याओं से राहत पा सकते हैं.
दिमाग को तेज बनाता है पतंजलि आंवला चूर्ण (Patanjali Amla Powder) – पतंजलि आंवला चूर्ण खाने के Benefits और Side Effects
dimaag ko tej banata hai Patanjali Amla Powder. अगर आपका दिमाग तेज नहीं चलता है, या पढ़ाई में मन नहीं लगता है, तो आप पतंजलि आंवला चूर्ण (Patanjali Amla Powder) का सेवन करके दिमाग की शक्ति को बढ़ा सकते हैं, क्योंकि इसमें विटामिन और खनिज लवण बहुत ही अच्छी मात्रा में पाए जाते है.
पतंजलि आंवला चूर्ण (Patanjali Amla Powder) खाने के नुकसान- Amla powder Side Effect in Hindi
- सर्दियों में आपको पतंजलि आंवला चूर्ण (Patanjali Amla Powder) नहीं खाना है,
क्योंकि इसकी तासीर बहुत ही ठंडी होती है। - इसमें उच्च मात्रा में फाइबर पाया जाता है, इसलिए आपको डायरिया भी हो सकता है।
- आप अगर पतंजलि आंवला चूर्ण (Patanjali Amla Powder) का ज्यादा Use करोगे
तो यह आपको कब्ज का शिकार भी बना सकता है। - पतंजलि आंवला चूर्ण (Patanjali Amla Powder) आपकी त्वचा की नमी को कम कर देता है,
इसलिए आपको अच्छी मात्रा में पानी पीना होगा।
आज हमने इस आर्टिकल में आपको बताया की पतंजलि आंवला चूर्ण (Patanjali Amla Powder) खाने के फायदे और नुकसान क्या क्या है. अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया तो आर्टिकल को लाइक करें और कमेंट करे और शेयर करना ना भूलें।
इसे भी पढ़े – आंवला चूर्ण खाने के Benefits और Side Effects