DOS क्या होता है और इसका Use कहाँ किया जाता है?

DOS क्या होता है और इसका Use कहाँ किया जाता है?
DOS क्या होता है और इसका Use कहाँ किया जाता है?

आज हम आपको बताएँगे कि DOS क्या होता है और इसका Use कहाँ किया जाता है? और साथ ही मे हम आपको बताएँगे कि DOS की शुरुआत कब और किसने की थी. MS DOS kya hai Hindi me?

DOS क्या होता है और इसका Use कहाँ किया जाता है?
DOS क्या होता है और इसका Use कहाँ किया जाता है?

आपको तो पता ही है कि जब भी हम कोई computer या laptop खरीदते हैं,
तो हमे उसमे कोई भी operating system डलवाना पड़ता है या फिर ये कहें
कि हमे window डलवानी पड़ती है क्योंकि हमारा computer हम तभी चला सकते हैं
जब इसमे कोई भी operating system डालेंगे.

आज के समय में तो हम window का use करते हैं, लेकिन क्या आपने सोचा है कि window या operating system से पहले computer मे क्या डाला जाता था? अगर आपको नहीं पता है तो don,t worry क्योंकि आज इस article में हम आपको बताएँगे कि DOS क्या होता है और इसका use कहाँ किया जाता है. हम DOS के बारे मे बात कर रहें हैं, क्योंकि यही वो operating system है जो पहले use किया जाता है.

DOS क्या है?

DOS की full form है DISK OPERATING SYSTEM.

यह CLI BASED OS, जिसका use अभी शायद कोई भी नहीं करता क्योंकि ये पहले के समय में इस्तेमाल किया जाता था. अभी तो हम सिर्फ window डालते हैं और उसके बाद हम उसे use कर सकते हैं, लेकिन उस समय में DOS use करने के लिए बहुत सारी command याद करनी पड़ती थी और एक-एक command डालनी पड़ती थी लेकिन कुछ ही समय के बाद Microsoft Company ने खरीद लिया था. इसी reason से इसे MS DOS कहा जाता था.

उसके बाद Microsoft Company ने इस पर coding की और windows का version पेश किया जो पूरी तरह से ग्राफिक्स पर आधारित था. इसका सबसे ज्यादा benefit ये था कि इसमे हम mouse का use कर सकते थे, जिस वजह से इसको इस्तेमाल करना आसान हो गया था. इसी reason से आज हम window (Xp), window (10), window (7) etc use करते हैं, लेकिन हमे कभी भी नहीं भुलना चाहिए क्योंकि DOS आधार था.

DOS किसने और कब बनाया था?

DOS का निर्माण पीटरसन ने किया था और इसका आरंभ 1981 में Microsoft Company ने किया
था. DOS को कुछ command दे कर आप इसमें कुछ change भी कर सकते हैं और फ़ाइल को
open भी कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको बहुत सारी command याद करनी पड़ेगी.

DOS के काम

  • अगर आप कोई भी फ़ाइल बनाना चाहते हैं और उसका नाम change करना चाहते हैं या उस फ़ाइल को delete करना चाहते हैं, तो ऐसे काम आप बहुत ही आसानी से सिर्फ DOS की मदद से कर सकते हैं.
  • अगर आप देखना चाहते हैं, कि आपके computer में कितनी storage है और फिर जो फ़ाइल स्टोर है, उनकी आपको लिस्ट देखनी है, तो DOS की मदद से बहुत ही आसानी से देख सकते हैं.
  • अगर आप किसी भी system के hardware के बारे मे सारी जानकारी लेना चाहते हैं,
    तो बहुत ही आसानी से ले सकते हैं, जो DOS की मदद से हो जाएगा.
  • यह CPU और memory को कंट्रोल करता है और फ़ाइल का backup भी ले सकते हैं,जो सिर्फ DOS
    की मदद से मुमकिन है.
  • जिस तरीके से window  (Xp), window (10), window (9) Input Data और Output Data को control करता है, उसी प्रकार DOS भी Input Data  और Output Data को कंट्रोल करता है.

DOS की Command

DISK OPERATING SYSTEM की बहुत सारी command होती है, जिसमे से CD, Dir, Move, clr, Format, Edit, Ren, Del ये प्रमुख होती है इसके अलावा कुछ और भी command होती है.

Conclusion

हम उम्मीद करते हैं, कि आपको समझ में आ गया होगा कि DOS क्या है
और इसका use कहाँ किया जाता है? लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ doubt है
तो हमे comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – TeamViewer क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करे?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *