Electrical Engineer बनने के लिए क्या करें?

Electrical Engineer बनने के लिए क्या करें?
Electrical Engineer बनने के लिए क्या करें?

आज हम आपको बताएँगे कि Electrical Engineer बनने के लिए क्या करें?
जिस तरह आपको पता ही है कि आज के बच्चों को Engineer बनने का बहुत ही ज्यादा Interest है.
अगर कोई Electrical Engineer बनना चाहता है तो कोई Computer Engineer बनना चाहता है
क्योंकि Engineer के आज के Time मे काफी Scope मिल जाएंगे लेकिन जिस तरह आपको पता ही है
कि कुछ बच्चे ऐसे होते हैं जिनको ये पता नहीं होता कि वो Engineer बनने के लिए क्या करें या
फिर ये कहें कि उन्हे ये नहीं पता होता कि Electrical Engineer बनने के लिए क्या करना पड़ता है.

Electrical Engineer बनने के लिए क्या करें?

Electrical Engineer 19वीं सदीं के बाद कुछ ज्यादा Famous हुआ है क्योंकि उसके बाद हमारे पास ऐसे बहुत सारे उपकरण आयें हैं जिनकी मदद से हम अपने काम को बहुत ही आसानी से कर सकते हैं. जिस तरह आपको पता ही है कि आज के समय मे बहुत सारे काम मशीनों से किए जाते हैं क्योंकि आज का समय क्रांति लाने का समय है और इसके अंदर हमारे पास ऐसे बहुत सारे उपकरण आए हैं जिनसे हम बहुत ही आसानी से और जल्दी से अपने काम को Complete कर सकते हैं.

ज़्यादातर उपकरण ऐसे हैं जो बिजली से चलते हैं तो इसके लिए Electrical Engineer का होना तो बहुत ही ज्यादा जरूरी है. अगर किसी को भी Electrical उपकरणों की Knowledge है तो वो Electrical Engineer कहते हैं.

Electrical Engineer कैसे बने?

जिस तरह आपको पता ही है कि अगर हम में से कोई भी Engineer बनना चाहते हैं तो हमे उससे Related Study करनी पड़ती है जैसे अगर आप Computer Engineer बनना चाहते हैं तो आपको Computer से Related Study करनी पड़ेगी और अगर आप Electrical Engineer बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Electrical से related Study करनी पड़ेगी. अगर आप Electrical Engineer बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ Step को Follow करना पड़ेगा.

  • अगर आप 10th के बाद Electrical Engineer बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पॉलिटैक्निक College मे Admission लेना पड़ेगा जंहा से आप Electrical Diploma और फिर डिग्री कर सकते हैं. अगर आप पॉलिटैक्निक College मे Admission लेंगे तो आपको 3 साल तक Electrical का Diploma करना पड़ेगा. उसके बाद आपको Electrical शाखा से आपको 3 साल की B.Tech डिग्री करनी पड़ेगी. उसके बाद आपको किसी भी Electrical Company मे जॉब करनी है जहाँ आपको Electrical Work करने का Experience मिलेगा.
  • इसके लिए आपको 6 साल तक Electrical लाइन मे रहना पड़ेगा उसके बाद आप Electrical Engineer बन सकते हैं.
  • अगर आप 10+2 के बाद Electrical Engineer बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 4 साल की Electrical Degree करनी पड़ेगी. अगर आप 12th Medical या फिर Non-Medical से करते हैं तो उसके बाद आप Direct 4 साल के लिए Electrical डिग्री कर सकते हैं.

Electrical डिग्री करने का फायदा

अगर आपने Electrical डिग्री कर राखी है तो उसके बाद आपके पास काफी Option होते हैं जिनसे आप बहुत ही आसानी से कामयाब हो सकते हैं जैसे –

  1. Electronics
  2. Power generation
  3. Oil and gas
  4. Marine
  5. Materials and metals
  6. Construction
  7. Telecom
  8. Railway
  9. Aerospace
  10. Automotive

Final Words

इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से Electrical Engineer बन सकते हो. हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये Article समझ मे आ गया होगा लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ Doubt है तो हमे Comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – School Teacher कैसे बने?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *