Endura Mass Gainer Review – Fayde aur Nuksaan Hindi

Endura Mass खाने के फायदे - Endura Mass Benefits in Hindi
Endura Mass खाने के फायदे - Endura Mass Benefits in Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको Endura Mass Gainer Review – Fayde aur Nuksaan Hindi के बारे में बताएगे
Mass Endura Gainer वजन बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला प्रॉडक्ट है।

Endura Mass Gainer Review - Fayde aur Nuksaan Hindi

Endura Mass Gainer Powder Overview

,Endura कंपनी 1996 मे शुरू हुई थी।
तब से आज तक यह अपने Product लगातार Market मे बेंच रही है और इसके Result और Price  को देखते हुए कई लोग इसका use भी करते है। ज़्यादातर जो लोग Non-Veg नहीं खाते है और वो Weight Gain करना चाहते है वही इसका use करते है।

अगर आप ऐसा सोचते हैं कि Non-Veg खाने से आपका Weight Gain हो जाएगा तो ऐसा नहीं होता है। मैंने कुछ ऐसे भी लोग देखे हैं जो रेगुलर Non-Veg खाते हैं लेकिन वह हमसे भी पतले होते हैं। मैं खुद Veg हूं और मैंने अपना Weight Normal Diet से 10 Kilogram तक बढ़ाया है वह भी सिर्फ 2 month में। कुछ लोगो को लगता है की Market मे आए नए Priduct है उनके Side Effects होते है जिसकी वजह से वो इनका Use करने से भी कतराते  है। लेकिन बिना किसी doubt के Endura सही result देता है।

Weight Gain कैसे होता है?

हमारे शरीर की Growth वैसे कई चीजों पर Depend होती है। यह मैं आपको इसलिए बता रहा हूँ क्योकि मैं खुद Fitness Industry मे 8 साल से हूँ और इसके साथ साथ मेने इस पर Study भी की है। हमारी Body Growth हमारी Diet, Rest और Regular Exercise पर Depend करती है।

जब हम अपनी Diet से सही Calories नही ले पाते है तो इस Product की मदद से हम अपना Weight Gain करने की कोशिश करते है। अब बात आती है की यह वजन कैसे बढ़ाता है? तो इसका जवाब है जब हम अपने Body के लिए जरूरी Calories से ज्यादा Calories लेते है तब हमारा Weight Gain होने है।

Endura Mass Gainer लेने का तरीका – How to Use Endura Mass Gainer Hindi?

जब भी आप कोई वजन बढ़ाने वाला Product लेते हैं या कोई और Product लेते हैं।
उसको लेने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि उसको लिया कैसे जाए।
क्योंकि अगर आप सही ढंग से उसका use नहीं करते हैं तो वह इतना effective नहीं होता है
जितना कि उसको होना चाहिए। इसी वजह से कुछ लोग सोचते हैं
कि यह Product बिल्कुल भी काम नहीं कर रहा है।

  • इसको शुरू मे आपको एक दिन में 2 बार से शुरू करना है।
  • आप इसको BreakFast और Dinner के बाद दूध में दो केले डालकर और endura mass की 3 चम्मच मिला कर ले।
  • जब आपका Weight ठीक ठाक बढ़ जाये तो आप इसको दिन मे 3 बार लेना शुरू कर दे।
  • दिन में कम से कम 6 meal जरूर ले।
  • यह एक फूड supplement है।

Endura Mass Gainer के Benefits

  • Endura Mass का सही use करते है तो यह आपके Body के stemina को बढ़ा देता है।
  • इस Product मे ऐसा कोई नुकसान देने वाला chemical या फिर कोई medicine का use नही किया जाता है जो की आपके body functio को बढ़ा दे. यह natural तरीके से Weight Gain मे मदद करता है।
  • Endura Mass इस्तेमाल करने का सबसे बढ़ा फायदा इसके Organic Protein का इसमे use करने का है। इस प्रॉडक्ट मे Soya Protein का इस्तेमाल किया जाता है ।
  • यह Product 100% Veg है जो की सबसे बड़ा Benefits है जो लोग Non-Veg नही खाते है
    वो लोग इसका use कर सकते है.
  • इस Product मे कम से कम sugar का use किया जाता है जो की स्वास्थ्य के लिए सबसे बढ़िया है।
  • जब आप इस product का use करते है तो रोज की ली जाने वाली calories बढ़ जाती है
    जिसकी वजह से सारा दिन आपको Energy मिलती है और आप सुस्त feel नही करते है।
  • इसमे मौजूद Extra Vitamin और मिनरल्स हमारे body के शारीरिक रूप को strong
    बनाने के साथ साथ हमारे mental Health को भी सुधारता है।

 Mass के Side Effects

  • इस product का use से Sex Realted दिक्कत आ सकती है क्योकि इसको बनाने में Soya Protein का Use होता है। जिसका use लंबे समय तक करने से Estrogen की मात्रा शरीर मे बढ़ जाती है। जिसकी वजह से शीघपतन, सेक्स इच्छा मे कमी जैसी समस्या सामने आती है।
  • लिवर हमारे शरीर मे खाने मे से पोषक तत्व लेने और खराब पदार्थ को बाहर निकालने का काम करता है है जब हम कोई Inorganic supplement लेते है तो यह हमारे लिवर को effect करता है जिसकी वजह से लिवर सही ढंग से काम नही कर पता है।
  • जब भी कोई फूड खाते है तो Glycemic index हमारे शरीर मे Blood sugar को बताता है। इस Product को use करने के बाद Notice किया गया है की इसकी वजह से Glycemic Index बहुत High Level पर चला जाता है जो की एक बूरी खबर है।

Endura Mass Gainer Review – Fayde aur Nuksaan Hindi

  • जब हम High Glycemic Index के Carbohydrate वाली कोई चीज खाते है तो हमारे शरीर मे जरूरत से ज्यादा Fat बढ़ने लगता है। इसी वजह से Product का लंबे समय तक use नही करना चाहिए।
  • इसमे मिनरल्स उतनी मात्रा मे नही होते है की यह हमारी हड्डियों को पूर्ण रूप से पोषण दे सके। इसके लंबे समय तक use की वजह से bones की Density कम हो जाती है जिसकी वजह से हड्डी फ्रेक्चर होने की समस्या भी हो सकती है।
  • जो लोग मधुमेह के शिकार है उनको इसका use नही करना चाहिए।
  • अगर आप एक्सरसाइज़ नही करते है तो इसका use मत ही करना क्योकि इसमे मौजूद High Calories अगर आप use नही कर पाते है तो यह Direct Fat मे Convert हो जाती है और आप वजन बढ्ने के साथ साथ पेटु भी होने लगेंगे।
  • अगर इसका use लंबे समय तक किया जाता है तो Hormones का संतुलन बिगड़ जाता है। इसमे आपको उतावलापन, महिलयों मे बाल आने, मूड बदलना, तनाव जैसे problem का सामना करना पड सकता है।

Endura की प्रॉडक्ट लिस्ट

  • Endura Mass
  • Endura Enzest
  • Endura KidKilos
  • Endura E-Pro Blast
  • Endura First
  • Endura Creatine
  • Endura Force
  • Endura Mega Lean Mass Gainer 4000
  • Endura Combato Champ
  • Endura E-Pro Blast Advanced
  • Endura Carbo Fuel
  • Endura Hii Energy
  • Endura Lean Mass Advanced
  • Endura Whey Pro Advanced
  • Endura Double Gain
  • Endura Utra Whey Pro

इसे भी पढ़े – इन 4 तरीको द्वारा Protein Powder से अपना वजन कम करे

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *