आज हम आपको बताएँगे कि VFX क्या है और VFX कैसे सीखे? आजकल VFX Word का बहुत ही ज्यादा use हो रहा है आपने भी देखा होगा कि इंटरनेट पर VFX क्या है ये बहुत ही ज्यादा सर्च हो रहा है तो आज हम आपको इसके बारे मे पूरी Detail बताएँगे कि आखिर ये VFX होता क्या है?अगर आप भी इसके बारे मे जानना चाहते हैं तो हमारा ये Article पढ़ना पड़ेगा जिसमे आपको बताया जाएगा कि VFX क्या है और VFX कैसे सीखे?

आपने किसी को भी विडियो Editing करते हुए तो जरूर देखा होगा या फिर शायद आप भी किसी भी विडियो मे Editing करते हो तो हम आपको बता देते हैं कि VFX की मदद से भी आप विडियो मे Edit कर सकते हैं. इसके अंदर आपको बहुत सारे Effect मिलेंगे जिससे आप अपनी विडियो को बहुत ही अद्भुत बना सकते हैं. ये जो Effects होते हैं इन्ही को ही हम VFX का नाम देते हैं. अगर आप इसको use करते हैं तो आपका पैसा भी बहुत कम लगता है और समय भी बहुत ही कम लगता है.
VFX क्या है?
VFX जिसको हम Visual Effects भी कहते हैं जिसको use करने के लिए Computer मे बड़े Software की जरूरत पड़ती है. इस टेक्निक का सबसे ज्यादा use तो Movie मे किया जाता है और वो भी hollywood Movie मे होता है. इसकी मदद से हम बहुत ही कम समय और कम खर्चे मे कोई भी Scene तैयार कर सकते हैं. आपको तो पता ही है हमारे देश मे कितनी Movie बनती है तो सिम्पल सी बात है कि इसका use भी बहुत ही ज्यादा बढ़ रहा है इसीलिए तो इसका इंटरनेट पर बहुत ही ज्यादा Search आता है.
VFX कैसे काम करता है?
किसी भी सीन के लिए Visual Effect बनाने के लिए सबसे पहले हमे Director और Actor की जरूरत होती है. उसके बाद जब भी एक्टर एक्टिंग करता है तो उसके Background मे Green या Blue Colour आता है ताकि बाद मे उसे Change करने मे आसानी हो जाए.
किसी भी सीन मे जब एक्टर का काम खत्म हो जाता है तो इसमे VFX की मदद से Editing की जाती है. जिसकी मदद से हमने जो भी Blue या Green Colour डाला था उस Background को हम बहुत ही अच्छे डिज़ाइन मे Change किया जाता है.
किसी भी सीन को Visual Effects की मदद से बहुत ही शानदार Effect डाल सकते हैं. अगर आप कोई भी Movie देख रहे हैं तो उसमे अगर आपको लगता है कि कुछ सीन असल मे नहीं है तो इसका मतलब ये है कि वो VFX की मदद से ही बनाया होता है.
VFX (Visual Effects) Software की लिस्ट
- Red Giant Effects Suite
- Nuke
- ZBrush
- Blender
- MotionStudio 3D
- Houdini FX
- Final Effects Complete
- Sapphire
- Natron
- RealFlow
- SpeedTree Cinema
- Massive Prime
- ParticleIllusion
- Silhouette
- SGO Mistika
- HitFilm
- Media Composer
- After Effects
- Fusion
- Filmora
- Smoke
- Flame
Final Words
इस प्रकार हमारे पास VFX है जिसकी मदद से हम विडियो मे बहुत सारे अद्भुत Effect डाल सकते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी ये Post समझ में आ गई होगी लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ Doubt है तो हमे Comment कर के पूछ सकते हैं.
Leave a Reply