आज दुनिया भर में हेल्थ को लेकर बहुत से लोग परेशान रहते है जिसको देखते मार्किट में बहुत से वजन बढ़ाने वाले, muscle बढ़ाने वाले और इस तरह कई एसे सप्लीमेंट है जो आपको आपके aim तक पहुँचने में मदद करते है. आज indian मार्किट में Protinex की डिमांड बहुत ज्यादा है क्योंकि यह एक तो दुसरे से सस्ता सप्लीमेंट है और दूसरा इसको डॉक्टर भी इस्तेमाल करने के लिए कहते है. आज हम आपको यहाँ पर Protinex खाने के फायदे और नुकसान – Benefits & Side Effect of Protinex in Hindi के बारे में बताएँगे की How to Use Protinex in hindi, What Are the benefits of Protinex , Side Effect of Protinex in hindi इस तरह के सवालों के जवाब आज हम आपको इस आर्टिकल में देंगे.

सबसे पहले हम उन चीजों के बारे में बात करेंगे जो हमें Protinex में मिलती है जैसे ingredient और Nutritional Information इत्यादि क्योकि इस से हम जान सकते है इस सप्लीमेंट से हमें क्या क्या लाभ हो सकते है.
Protinex Nutritional Information
जब भी हम कोई सप्लीमेंट या कोई खाने की चीज खरीदे तो उस पर दी गयी nutritional table का जरुर ध्यान रखे.




Protinex Ingredient




Protinex को इस्तेमाल करने का तरीका – How to use ProtineX?
अगर आप को डॉक्टर ने इसको इस्तेमाल करने को कहा है तो आप डॉक्टर के अनुसार ही इसका सेवन करे. लेकिन अगर आप अपने हेल्थ को improve करना चाहते है तो आप हमारे बताये गए तरीके से इसका सेवन कर सकते है.
वजन बढ़ाने के लिए Protinex का इस्तेमाल – Use ProtineX for Weight Gain Hindi
- वजन बढ़ाने के लिए आप 75g ठन्डे दूध के साथ मिक्स करे.
- इसके साथ आप इसमें केले भी डाल लीजिये.
- इस शेक को आप सुबह और शाम दोनों टाइम खाने के बाद ले.
Healthy रहने के लिए Protinex का इस्तेमाल – Use ProtineX to stay Healthy in Hindi
- अगर आप healthy रहने के लिए Protinex का इस्तेमाल करना चाहते है तो आप इसका इस्तेमाल पानी के साथ करे.
- इसके अलावा अगर आप एक्सरसाइज करते है तो आप Protinex का इस्तेमाल आप एक्सरसाइज के बाद कर सकते है.
- थकान दूर करने के लिए भी आप Protinex का इस्तेमाल सुबह कर सकते है.
Protinex खाने के फायदे और नुकसान – Benefits & Side Effect of Protinex in Hindi
Protinex खाने के फायदे – ProtineX Benefits in Hindi
अब हम आपको Protinex के फायदों के बारे में बता रहे है. Endura Mass खाने के फायदे – Endura Mass Benefits in Hindi
प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए – Cure Protein Deficiency by using ProtineX
Protinex का इस्तेमाल आप body में प्रोटीन के लेवल को मेन्टेन करने के लिए कर सकते है. अगर आप सुबह और शाम Protinex का इस्तेमाल करते है तो आपके शरीर में प्रोटीन की मात्रा मेन्टेन रहेगी.
स्टैमिना बढ़ाने के लिए – Improve Stamina with ProtineX
Protinex का इस्तेमाल आप body स्टैमिना बढ़ाने के लिए कर सकते है. अगर आप रनिंग करते है या आपको लगता है की आपका स्टैमिना कम है तो आप Protinex का इस्तेमाल सुबह और शाम पानी में करे.
इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए – Improve Immunity Power with ProtineX
अगर आप बार बार बीमार पड़ते है तो आप Protinex का इस्तेमाल रेगुलर करे क्योंकि यह आपको रोगों से लड़ने में मदद करता है और आपके प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत करता है. इम्युनिटी सिस्टम को strong करने के लिए आप Protinex का इस्तेमाल सुबह और दोपहर करे.
Muscle Size बढ़ाने के लिए – Increase Muscle Size by using ProtineX
प्रोटीन हमारे muscle के साइज़ को बढ़ाने में भी मदद करता है. Protinex में आपको अच्छा और बढ़िया क्वालिटी का प्रोटीन मिलता है जिसमे waste part कम से कम होते है. अपना muscle साइज़ बढ़ाने के लिए आप Protinex को एक्सरसाइज से 40 मिनट पहले और एक्सरसाइज के तुरंत बाद इस्तेमाल करे.
भूख बढ़ाने में मदद करता है.
अगर आपको भूख कम लगती है जिससे आपको healthy रहने में परेशानी होती है तो आप Protinex का रेगुलर इस्तेमाल करे . इसके सेवन से आपको भूख तो अच्छी लगेगी ही इसके साथ साथ यह आपको healthy रखने में भी मदद करेगा.
वजन बढ़ाने में सहायक
अगर आपका वजन कम है तो आप Protinex की मदद से अपना वजन भी बढ़ा सकते है. इसके लिए आपको दिन में कम से कम 150g Protinex (75g एक टाइम में) दूध और केले के साथ मिक्स करके लेना होगा.
Protinex खाने के नुकसान – Side Effects of Using ProtineX
जैसे हर चीज के फायदे होते होते है उसी तरह से उनके नुकसान भी धीरे धीरे सामने आ ही जाते है. अब हम आपको एक एक करके Protinex के side effects के बारे में आपको बताएँगे. Endura Mass खाने के फायदे – Endura Mass Benefits in Hindi
- जो लोग पहले से मोटापा के शिकार है उनको इसका सेवन नहीं करना चाहिए.
- अगर आपको सुगर की प्रॉब्लम है तो आप इसका सेवन बिलकुल ना करे.
- ज्यादा मात्रा में लिया गया Protinex पाउडर आपके शरीर के लिए नुकसानदेह सिद्ध हो सकता है.
- Protinex से आपको गैस की प्रॉब्लम भी झेलनी पड़ सकती है.
- अगर आप ज्यादा मात्रा में Protinex का सेवन करेंगे तो आपको डीहाइड्रेशन की प्रॉब्लम भी हो सकती है.
Leave a Reply