जब से आप सोशल मीडिया जुड़ते है तो ग्रुप और ग्रुप chat बहुत ज्यादा परेशान करती है क्योंकि इनमें बहुत से इसे लोग होते है जिनको आप नहीं जानते है और आपके पास इनके बार बार message और notification आने लगते है जो की आपके सिर दर्द का एक बड़ा कारण बन जाते है. अगर आप भी इस तरह के ग्रुप को डिलीट करना चाहते है तो आप हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने Facebook profile से Group को leave कर सकते है.
Facebook Group को कैसे Leave करें?
- Group Leave करने के लिए सबसे पहले आप अपने Facebook Profile में login हो जाए.
- उसके बाद में आप Groups button पर क्लिक करे.
- इसके बाद में आपके सामने उन सभी group के नाम आ जायेंगे जिनमें आप हाल ही में join हुए है.
- अब आपको उस group के Setting Icon पर क्लिक करना है जिसको आप Leave करना चाहते है.
- जब आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ आप्शन आयेंगे जिनमे आपको Leave Group का आप्शन मिलेगा.
- इस आप्शन पर क्लिक करने के बाद में आपको Prevent other members from adding you to this group again के checkbox पर क्लिक करना है ताकि आपको दोबारा कोई इस ग्रुप में add ना कर पाए.
- इतना करने के बाद में आपको Leave Group के बटन पर क्लिक कर देना है.
- इस प्रकार आप किसी भी group को अपने Facebook profile से डिलीट कर सकते है.
Final Words
इस आर्टिकल में हमने आपको Facebook से किसी भी group को leave करने के बारे में बताया है. अगर आपका इसके बारे में कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें बता सकते है.