किसी भी Laptop का Driver कैसे Download करें?

किसी भी Laptop का Driver कैसे Download करें?

आज Internet पर इतनी सुविधा मिल रही है की हर चीज चुटकियों में download कर सकते है.
लेकिन कई बार हमारे सामने Driver download करने की समस्या आती है.
कई बार हमारे लैपटॉप में Driver की बहुत समस्या होती है
कभी Sound Driver की जरूरत पड़ती है और कई बार Video Driver की जरूरत पड़ती है.

किसी भी Laptop का Driver कैसे Download करें?

इसके अलावा Chipset Driver, Processor Management Interface (Intel only) Driver, SATA-HDD Driver, BIOS Flash Driver, SATA-DVD-RW Tray Firmware Upgrade Driver, Ethernet (LAN) Driver, WLAN (WiFi) Driver, Bluetooth Driver, Card Reader Driver, Audio Driver, Video Driver और Touchpad Driver की भी जरूरत पड़ती है. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की आप किसी भी Laptop का Driver कैसे Download करें?

किसी भी Laptop का Driver कैसे Download करें?

Driver Download करने का तरीका

  • अगर आप किसी भी लैपटॉप का Driver Download करना चाहते है तो उसके लिए आपको उसका model, Serial Number और Laptop Company का पता होना जरुरी है.
  • इसके बाद में आपको उस Laptop की official website पर जाना होगा.
  • इसके बाद में आपको Support सेक्शन से Download Driver पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करने के बाद में आपको अपने Model को सेलेक्ट करना है और Operating System को सेलेक्ट करना है. (अगर आपको मॉडल याद नहीं है तो आप Serial Number का इस्तेमाल भी कर सकते है.)
  • इसके बाद में आपको जो भी driver चाहिए उसके बॉक्स में दिए गए Download बटन पर क्लिक करना है.
  • इस प्रकार आप किसी भी लैपटॉप का कोई भी ड्राईवर डाउनलोड कर सकते है.

कुछ Company के लैपटॉप Driver की Official Website

Final Words

यहाँ इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है की आप किस तरह से अपने लैपटॉप के लिए जरुरी Driver Download कर सकते है. अगर आपका इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिखकर जरुर बताये

इसे भी पढ़े – Lenovo S5 Pro Price & Specification

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *