MP3 Song पर खुद की फोटो कैसे लगाये?

MP3 Song पर खुद की फोटो कैसे लगाये?

आज कल लगभग सभी song के साथ उनके cover फोटो आती है
जब भी आप उस song को play करते है उसके साथ ही उसकी cover फोटो दिखाई जाती है.
इसका photo tag का बहुत फायदा है.
जैसे मान ले अगर आपको कोई गाना पसंद आ जाता है
तो आप cover photo से उसके singer, album का नाम वगैरा सब जान सकते है.

MP3 Song पर खुद की फोटो कैसे लगाये?

अब बात आती है की हम अपनी खुद की फोटो क्यों लगाये तो इसके दो reason हो सकते है एक तो आप अगर शौक के लिए ये करना चाहते है या फिर आप खुद के remix या खुद के बनाये गानों पर अपनी cover photo ऐड करे ताकि जब भी आपके गाने डाउनलोड किये जाए तो आपके cover के माध्यम से आपके दुसरे गानों को सर्च करके डाउनलोड किया जा सके. तो यह हो गया promotion का तरीका. अब बात करते है की MP3 Song पर खुद की फोटो कैसे लगाये?

MP3 Song पर खुद की फोटो कैसे लगाये?

  • अगर आप शौक के इसका इस्तेमाल करना चाहते है तो मैं आपको किसी application या software को इनस्टॉल करने के बारे में नहीं बताऊंगा. हम आपको यहाँ पर ऑनलाइन source बताएँगे जिससे आप आसानी से कोई भी सोंग का cover photo change कर सकते है.
  • इसके लिए आपको सबसे पहले tagmp3.net पर जाना होगा. Link
  • यहाँ पर आप दो तरीके से अपनी फाइल को attach कर सकते है. एक तो file को upload करके दूसरा उस फाइल का online Download link से.
  • इसके बाद में आपको Next पर click करना है.(अगर आप link से किसी mp3 का photo change करना चाहते है.)
  • इसके बाद में आपको Album Art के सामने बॉक्स में दिए Browse पर क्लिक करना है.
  • अब आपको वो फोटो सेलेक्ट करनी है जिसको आप इस MP3 में set करना चाहते है.MP3 Song पर खुद की फोटो कैसे लगाये?
  • इसके बाद में आपको Done! Generate New MP3 के button पर क्लिक करना है.
  • जब आपका MP3 बन जाएगा तो आप इसको Download कर सकते है.
  • इस प्रकार आप अपने MP3 Song में खुद की फोटो लगा सकते है.

MP3 Song में खुद की Photo लगाने के लिए Best Software & Application

Window Software

Android Software

Final Word

यहाँ पर हमने आपको किसी भी सोंग में अपनी खुद की फोटो कैसे ऐड करते है इसके बारे में बताया है. यहाँ हमने आपको online website, Window Software और android Application के लिंक दिए है जिससे आप अपने किसी भी MP3 Song पर cover फोटो लगा सकते है. अगर आपका इससे जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करे.

इसे भी पढ़े – Facebook Group को कैसे Leave करें?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *