आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की Free में बिना सॉफ्टवेयर अपनी खुद की Beat कैसे बनाये? अगर आप अपने खुद की कोई beat बनाना चाहते है या फिर कोई song remix करना चाहते है तो आप हमारे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना खुद का म्यूजिक ऑनलाइन बना सकते है.

Free में बिना सॉफ्टवेयर अपनी खुद की Beat कैसे बनाये?
इसके लिए आपको हम एक वेबसाइट बता रहे है साथ ही हम आपको यहाँ पर इसके कुछ आप्शन भी बताएँगे जिसकी मदद से आप आसानी से म्यूजिक मिक्स कर सकते है.
अगर आप भी beat maker online, make your own music या फिर music maker online देख रहे है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है.
यह एक फिर वेबसाइट जहाँ पर पर आप अपना म्यूजिक create कर सकते है और इसको सेव करके कहीं पर भी अपलोड कर सकते है.
Make your Own Music
इसके लिए सबसे पहले आपको आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करके एक वेबसाइट पर जाना होगा. Link
इसके बाद में आपको इस वेबसाइट पर अपनी ID बनानी है. (ID बनाना इसलिए जरुरी है क्योंकि इसकी मदद से आप अपने प्रोजेक्ट को ऑनलाइन सेव कर सकते है.)
इसके बाद में आपको header मेनू से studio पर क्लिक करना है जैसा की आपको फोटो में दिखाया गया है.




इसके बाद में आपको एक नया इंटरफ़ेस दिखाया जाएगा. यहाँ पर आपको एक नोटिस भी दिखाया जा सकता है. यह नोटिस टैब दिखाया जाता है जब आप Google Chrome का इस्तेमाल ना कर रहे हो. इस नोटिस को आप ignore भी कर सकते है.




इसके बाद में आपको एक विडियो और 3 button दिखाए जायेंगे जिनमे से आपको Start From Scartch पर क्लिक करना है.




जब आप इस button पर क्लिक करेंगे तो इसके बाद में आपको जैसे एक सॉफ्टवेयर में दिखाया जाता है, वैसा ही इंटरफ़ेस मिलेगा.




Menu Bar में कई आप्शन दिखाए गए और इसके साथ साथ इसमें कई shortcut key भी बताई गयी है, जिसकी मदद से आप अपने workflow को बढ़ा सकते है.
हवाई जहाज का आविष्कार किसने किया?
यहाँ पर आप अपने हिसाब से कोई song Mic की मदद से record कर सकते है. इसके साथ इसमें channel effects के आप्शन भी दिखाए जायेंगे जिससे आप कई तरह के effects भी add कर सकते है.




इसके अलावा अगर आप कुछ बने बनाये beat और इफ़ेक्ट अपने प्रोजेक्ट में डालना चाहते है तो इस तरह के आप्शन भी इस वेबसाइट पर अवेलेबल है जिससे आपको कोई भी effects कहीं से डाउनलोड करने की जरूरत नही होगी. इस तरह की beat और साउंड इफ़ेक्ट और vocals को इस्तेमाल करने के बारे में हम आपको नीचे फोटो में दिखा रहे है.




तो इस वेबसाइट की मदद से आप अपना खुद का song बिना किसी सॉफ्टवेयर के मिक्स करके अपलोड कर सकते है.