आज इस आर्टिकल में हम आपको रेडियो का आविष्कार किसने किया और कब किया इसके बारे में जानकारी देंगे-

पहले के कुछ सालो में इंटरनेट और स्मार्टफोन्स आये है जब से टेलीविजन और रेडियो का महत्त्व पहले जैसा नही रहा. टेलीविजन तो अब भी काफी लोग देख रहे हैं लेकिन इन उन्नत तकनीकों के बाजार में आने से रेडियो का तो इस्तेमाल ही काफी कम हो गया. अब रेडियो या तो केवल शौकीन लोग सुनते है या कार में ड्राइविंग के दौरान सुना जाता हैं. लेकिन यह नई तकनीके भी रेडियो के अविष्कार के बाद ही सम्भव हो पाई हैं.
रेडियो का आविष्कार किसने किया
सर्वप्रथम रेडियो का आविष्कार गूगलेल्मो मारकोनी के द्वारा किया गया था. गूगलेल्मो मारकोनी के द्वारा ही दुनिया के सबसे पहले रेडियो का निर्माण किया गया था। इनके द्वारा किया गया यह आविष्कार काफी बड़ा आविष्कार था. तथा इस आविष्कार ने संचार के क्षेत्र में क्रांति ला दी थी, रेडियो का आविष्कार के बाद संसार काफी तेजी से पूरी दुनिया तक पहुंचने लगा था.
रेडियो का आविष्कार कब हुआ
रेडियो का आविष्कार गूगलेल्मो मारकोनी के द्वारा किया गया था, गूगलेल्मो मारकोनी ने दिसंबर,1895 में पहली बार रेडियो का आविष्कार किया था. तथा इस रेडियो को पूरी दुनिया के सामने रखा था. इनकी इस आविष्कार से पहले संचार के रूप में खत, तार जैसी चीजों का इस्तेमाल किया जाता था.
“शराब और बियर का आविष्कार किसने किया?”
रेडियो क्या है
हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि रेडियो एक एसा उपकरण है. जिससे हम संदेश एक जगह से दूसरी जगह भेज सकते है बिना किसी तारों के सहायता लिए. आज अगर रेडियो की खोज न, तो आज की तकनीक हमे देखने को नही मिलती. रेडियो मनुष्य के जीवन में पहला ऐसा उपकरण है, जो कि आगे चल कर देश-विदेश में संचार करने का एक बहुत बड़ा साधन बना. रेडियो में तरंगों यानि कि Signals द्वारा दूर देश में भी Signals की ध्वनि संदेश भेजा जाता है.
रेडियो का इतिहास
भारत के अंतर्गत रेडियो की शुरुआत 31 जुलाई 1924 से हुई थी. भारत की अंतर्गत रेडियो प्रसारण पहली कंपनी की शुरुआत की गई थी. इस कंपनी की शुरुआत टाइम्स ऑफ इंडिया तथा डाक तार विभाग के द्वारा मिलकर बनाई गई थी उस समय इस कंपनी के द्वारा अपने कार्यक्रम सिर्फ मुंबई में ही प्रसारित किया जाता था, हालांकि उसके बाद ये धीरे-धीरे पुरे भारत में फेल गया था, लेकिन रेडियो की शुरुआत मुंबई से ही हई थी. इसके बाद अलग-अलग कंपनियों ने अपने रेडियो कार्यक्रम को लांच किया था, और भारटी के हर कोने में रेडियो का प्रसारण होने लग गए थे.
आज इस आर्टिकल में हमने आपको रेडियो का आविष्कार किसने किया और कब किया इसके बारे में जानकारी दी है, और इसको लेकर अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करें.