आज हम आपको बताएँगे की QR code क्या है? QR code को कैसे generate करें और QR code की मदद से wifi को कैसे connect करेंगे? आपने QR code के बारे में तो बहुत सुना होगा जो आजकल बहुत ही ज्यादा use होता है,
लेकिन इस word का meaning है या फिर हम इसको use कहाँ करते हैं? बिना Password के QR Code से WiFi कैसे Connect करें?

QR code की full-form है Q -> Quick, R -> Response
जिस प्रकार इसकी full form Quick Response है, उसी प्रकार हम कह सकते हैं, कि यह बहुत ही जल्दी Response देता है.
QR Code क्या है?
QR code एक image के जैसा दिखाई देता है, जिसका color पहले तो black होता था. लेकिन अब Colorful होने लगे हैं, लेकिन इसकी image थोड़ी अलग सी दिखाई देती है. आजकल इस शब्द का use बहुत ज्यादा किया जा रहा है. अगर आपको नहीं पता है, कि QR code क्या है?
तो हम आपको इसकी पूरी detail बताएँगे. जब भी आप नीचे दिए गए कोड को QR scanner से स्कैन करेंगे तो आपको डायरेक्ट हमारी वेबसाइट पर ले आएगा. तो यह कमाल है QR कोड का.




QR code की मदद से हम WiFi भी connect कर सकते हैं. अगर हम QR code reader को install कर लेते हैं, तो हम किसी भी चीज की details जान सकते हैं. QR code को हम इंटरनेट से जुडा हुआ बोल सकते हैं, क्योंकि अगर हम इसमें कोई भी QR code को scan कर लेते हैं, तो उसकी पूरी डिटेल्स जान सकते हैं.
QR एक चोकोर box होता है, जिसके corner पर चार छोटे – छोटे box होते हैं. अगर हम QR code बना लेते हैं, तो हमें ज्यादा detail लिखने की जरुरत नहीं पड़ती क्योंकि एक बार अगर Code को Scan कर लिया है, तो उसकी पूरी details पता चल जाती है.
QR Code की मदद से WiFi connect करना
हमारे लिए जितना फ़ोन जरुरी है, उससे कहीं ज्यादा net जरुरी है, क्योंकि हम घर पर बैठे नेट की मदद से कोई भी जानकारी ले सकते हैं, चाहे वो जानकारी किसी से भी related हो. हम उसके बारे में पूरी डिटेल्स बहुत ही जल्दी निकाल सकते हैं,
लेकिन कई बार हमें जब नेट की बहुत ज्यादा जरुरत होती है, तब अगर हमारे पास नेट नहीं होता है उस condition में हम चाहते हैं की किसी का नेट थोड़ी देर के लिए हमें मिल जाये तो हमारा काम हो जायेगा,
लेकिन अगर हम किसी का नेट use करना चाहते हैं, तो हमें उसका password नहीं पता होता या फिर ये भी हो सकता है कि जिसका फ़ोन है, उसे password याद ही ना हो. अगर हम चाहते हैं की हमें password की जगह पर कोई ऐसा code बनाना है जिससे हम बहुत ही जल्दी WiFi को connect कर सके या फिर password हमें याद ना रखना पड़े तो हम QR code बना सकते हैं.
GDPR क्या है? और GDPR से क्या प्रभाव पड़ेगा?
QR Code को कैसे Generate करें?
- सबसे पहले कंप्यूटर पर QR code generate के लिए http://blog.qr4.nl//qr-code-wifi.aspx पर जाये.
- अब आप जैसे ही इस पेज को open करेंगे तो आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे-
- SSID
- PASSWORD
- NETWORK TYPE
- QR CODE CAPTION
- GENERATE WIFI QR CODE.
- ये सारे ऑप्शन जो आपको दिखाई दे रहे हैं इन पर आपको enter करना है. उसके बाद आपको last option generate WiFi QR code पर क्लिक करना.




बिना Password के QR Code से WiFi कैसे Connect करें?
- सबसे पहले आपको browser में जा कर QR code की site open करके QR code खुद से generate करना है जिस तरह हमने ऊपर QR generate किया है.
- उसके बाद आपको QR code का एक प्रिंट निकालना है.
- अब आप इसे अपने कमरे में कही भी चिपका ले.
- उसके बाद जब भी आपको इसकी जरुरत पड़ती है, तो इस code को scan कर ले अब आप WiFi बहुत ही आसानी से use कर सकते हैं.
आज इस आर्टिकल में हमने आपको बिना Password के QR Code से WiFi कैसे Connect करें? के बारे में बताया इसको लेकर अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते है.