आज हम आपको बताएँगे कि Gmail Account को कैसे delete करें? अभी तक हमने आपको पीछे वाली Post मे बताया था कि Gmail से की हुई गलत Email को वापिस कैसे करें लेकिन आपको तो पता ही है कि आज के समय मे हर इंसान Google पर बहुत ही ज्यादा depend हो रहा है और इस चीज का कई बार हुम कुछ ज्यादा ही फायदा उठा लेते हैं. Gmail एक free Service है इसको हम अपने नाम से Google पर create कर सकते हैं लेकिन इस पर हमने एक नहीं बल्कि इस पर हमने 5 Gmail Account बना लिए हैं.

यहाँ हम आपको कुछ steps बतायेंगे जिसकी मदद से आप अपने unused gmail Account को delete कर सकते है क्योंकि एक से ज्यादा ईमेल अकाउंट बनाने का कोई फायदा नहीं होता है.
Gmail Account को कैसे Delete करें?
अगर आप अपने Extra Gmail Account को delete करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ Steps को Follow करना पड़ेगा जिससे बहुत ही आसानी से आप अपने Extra Account को डिलीट कर सकते हैं जिसके लिए आपको नीचे कुछ Steps बताए गए हैं जैसे-
- इसके लिए सबसे पहले आपको Google Browser मे जाना है और अपने Gmail Account को Log In करना है जिसके लिए आपको सबसे पहले Sign In का Option दिखाई देगा और इस पर क्लिक करते ही आपको अपने Account का Username और Password डालना पड़ेगा और इसको Log In कर सकते हैं.
- उसके बाद आपके सामने एक Page Open होगा जिसके Top right hand side मे अपने Image पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने My Account के नाम से एक Option आएगा और आपको simple इस पर क्लिक करना है.
- उसके बाद आपके सामने Account Preference का Option आएगा जिसके अंदर आपको Delete your Account और Service का Option आएगा जिस पर आपको क्लिक करना है.
- अब आपको Delete Products का Option दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है.
- अब आपको अपने Account के Password को दोबारा Re-Enter करना है और Sign In पर क्लिक करना है.
- उसके बाद आपके सामने Gmail Account को Delete करने का Option आ जाएगा जिसमे से आप अपनी data का Backup भी ले सकते हैं.
- अब आपके सामने एक Popup Window Open होगी जिसमे आपको Other Email Service को Enter करना है ( इसके अन्दर आप कोई भी Email को नहीं डाल सकते बल्कि इसमे आप Yahoo या Reddit etc. डाल सकते हैं ) और उसके बाद आपको Send Verification Email पर क्लिक करना है.
- उसके बाद आपने इसके अंदर जो भी Service Verification करने के लिए डाली थी उसके Inbok में जा कर देखें आपको एक message मिलेगा आपको इसे open करना है और delete के link पर क्लिक करें और उसके बाद आपके सामने Gmail Id को Delete करने का Option आ जाएगा.
- अब आपको Tick Box दिखाई देगा जिस पर क्लिक करते ही आपको Delete Gmail पर क्लिक करना है.
- उसके बाद आपके सामने एक Page open होगा जिस पर done लिखा हुआ आएगा तो आपको इस पर क्लिक करना है और इसकामतलब है कि आपका Gmail Account Permanently Delete हो चुका है.
Final Words
इस प्रकार आप कुछ Steps को Follow करके अपने Accounts को Permanent Delete कर सकते हैं वैसे तो हम उमीद करते हैं कि आपको हमारी ये Post समझ में आ गई होगी लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ Doubt है तो हमे Comment कर के पूछ सकते हैं.
Leave a Reply