Gmail में गलत Mail Send होने से उसे Undo कैसे करें?

Gmail में गलत Mail Send होने से उसे Undo कैसे करें?
Gmail में गलत Mail Send होने से उसे Undo कैसे करें?

आज हम आपको बताएँगे कि Gmail में गलत Mail Send होने से उसे Undo कैसे करें?
क्योंकि आपको तो पता ही है कि आज के समय मे Google Chrome का use सबसे ज्यादा use होता है
और Gmail भी उसी की Service है जो बिलकुल Free है.

आज के समय मे Gmail Account का होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है
क्योंकि अगर आप कोई भी Govt. Vacancy के Regarding भी अगर आप कोई भी Form Apply करते हो
तो आप से Gmail के बारे मे पूछा जाता है क्योंकि इसके अंदर जो भी massage आएगा
वो Gmail Account मे ही आता है. अगर आप कहीं भी Job करते हैं
या कुछ Documents का काम करवाते हैं तो कई बार हमसे हमारी Gmail Id पूछी जाती होगी.

Gmail में गलत Mail Send होने से उसे Undo कैसे करें?
Gmail में गलत Mail Send होने से उसे Undo कैसे करें?

वैसे तो सभी के पास Gmail Account बना होता है लेकिन अगर किसी के पास नहीं है तो अपने Gmail Account जरूर Create करें क्योंकि ये सबे ज्यादा जरूरी है और हर जगह  पर इसका use किया जाता है. इसका सबसे ज्यादा use तो Official Work मे होता है क्योंकि उसमे बहुत सारी Information को आदान-प्रदान करना पड़ता है लेकिन कई बार कुछ जरूरी Information हमसे गलत Send हो जाती है तो अगर आप उसको वापिस करना चाहते हैं तो कैसे करें उसके बारे मे हम आपको Information देंगे.

Gmail में गलत Mail Send होने से उसे Undo कैसे करें? – How to Undo Email In Gmail Account?

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि अगर हमसे कोई Mistake हो जाती है
मतलब आप किसी Staff के पास कुछ Information को Email करना चाहते हैं
और गलती से वो किसी और के पास send हो गई है तो आपको भी पता है कि इससे आपको कुछ Problems का सामना करना पड़ सकता है. तो अगर आप चाहते हैं कि आपको ऐसी किसी भी Problem का सामना न करना पड़े तो इसके लिए आपको कुछ Steps को Follow करना पड़ेगा जो आपको नीचे बताए गए हैं.

Gmail में गलत Mail Send होने से उसे Undo कैसे करें?

  1. सबसे पहले आपको Google Browser पर जाएँ और अपनी Gmail Id को Log in करें जिसके लिए आपके सामने Sign In का option आएगा आपको इस पर क्लिक करना है और अपने Gmail का Username और Password डालना है और जैसे ही आप Password डालोगे तो आपको आपकी Gmail Id Open हुई दिखाई देगी.
  2. उसके बाद आपको इसके right मे Setting का Option दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है और उसके बाद Drop Down में आपको General Option मिल जाएगा और इस पर आपको क्लिक करना है.
  3. अब आपके सामने बहुत सारे Option आएंगे जिसमे से आपको Undo पर क्लिक करना है.
  4. अब आपको Undo Send का Option दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है और उसके बाद आपको Time Set करना है जिसमें से आपको Send Collection Period 30 Seconds को Choose कर सकते हैं.
  5. अब Enable Undo Send के ऑप्शन पर क्लिक करना है और उसके बाद आपके सामने Save Changes का Option आएगा तो आपको इस पर क्लिक करना है और सभी Changes को save करना है.
  6. अब आप जब भी किसी को Email करोगे तो आप के पास 30 Seconds का Undo का Message आएगा अगर आपसे किसी के पास भी गलत Email चली जाती है तो आप उसको Undo कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे कि वो भी सिर्फ इन्ही 30 Seconds में कर सकते हैं.

Final Words

इस प्रकार हम बहुत ही आसानी से Gmail मे गलत Mail Send होने से उसे Undo कैसे करें?
हम उमीद करते हैं कि आपको हमारी ये Post समझ मे आ गई होगी
लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ Doubt है तो हमे Comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – Whatsapp पर किसी भी Application को Share कैसे करें?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *