आज हम आपको बताएँगे कि Gmail Account में Phishing Email को Avoid करने के best Tips क्या है.
आपको Gmail Account के बारे मे तो पता ही होगा जो आज के समय मे बहुत ही ज्यादा Populer है
और बहुत ही ज्यादा use होती है. यह Google की एक Free Service है
जिसका use आज के समय मे लगभग हर इंसान use कर रहा है
और इसका सबसे ज्यादा use तो Official Work मे होता है.
अभी तक हमने आपको बताया था कि Gmail पर कई बार जब गलत Email Send हो जाती है
तो उसे वापिस कैसे करें लेकिन आज हम आपको बताएँगे
कि Gmail Account में Phishing Email को Avoid कैसे करें.
आपको तो पता ही है आज के समय मे हर इंसान Internet पर ही रहता है
लेकिन इसकी वजह से जहाँ हमे कुछ फायदे होते हैं वहीँ इसकी वजह से कुछ नुकसान भी होते हैं
और इसी कारण आज के समय में Hackers की तादाद भी हद से ज्यादा बढ़ती ही जा रही है
और इतना ही नहीं वो हमारे Social Networking मे Entry करके हमे कुछ नुकसान भी पहूँचा सकते हैं.
अगर आप चाहते हैं कि आपको ऐसी किसी भी Problems का सामना न करना पड़े तो हमारे इस Article को अच्छे से पड़ें जिसमे आपको बताया जाएगा Gmail Account मे Phishing Email को Avoid करने के best Tips
Phishing Email क्या है?
आपके Gmail Account के Inbox में जितनी भी Mail आई होती है उनमे कुछ Emails Spam होती है मतलब ये Emails Hackers के द्वारा Reputable Companies के नाम से Email को send करते हैं और Gmail Users की Individual और Personal Information को पता कर लेते हैं और उसका गलत use करते हैं जैसे इस प्रकार की Email को Send करके आपका Credit Card और Debit Card और इनका Username या फिर Password तक चुराए जा सकते हैं तो इसी Reason से इनको जितना जल्दी हो सके अपने Account से Avoid करना ही better रहेगा.
Phishing Email को Avoid करने का Tips
अगर आपको भी अपने Gmail Account को Secure करना है या फिर Phishing Email को Avoid करना है तो उसके लिए कुछ Steps को Follow करना पड़ेगा जो आपको नीचे बताए गये हैं.
- सबसे पहले आपको इसके लिए Google Chrome में जाना है और अपनी Gmail Id को Log In करना है जिसके लिए आपको अपने Account का Username और Password डालना है और Sign In पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामना आपका Account Open हो जाएगा और इसके अंदर Setting के Option पर क्लिक करना है और उसके बाद आपके सामने Navigation के अंदर आपको Lab का Option आएगा आपको इस पर क्लिक करना है.
- उसके बाद आपके सामने “Available Labs” का Option आएगा जिसमे आपको “Authentication icon for verified senders ” का ऑप्शन नज़र आएगा जिसको Enable करना है और उसके बाद आपको Save Changes पर क्लिक करना है.
- उसके बाद आपको authenticiated Emails के सामने एक Little Key Symbol दिखाई देगा और अब आपके Account मे जितनी भी Spam Emails आएंगी वो automatic डिलीट हो जाएगी.
- अभी भी आप सोच रहें होंगे कि आपको Spam Emails के बारे मे कैसे पता चलेगा तो हम आपको इसके लिए भी कुछ बता देते हैं लेकिन इसके लिए आपको दोबारा अपने Account को Log In करना पड़ेगा.
- अब इसके अंदर आप कुछ Email को Open करें और Mailed-by और Signed-by fields
को check करें और पता करें कि Domain Sender से Associated है या नहीं. - अगर आपकी Email के आगे Question Mark का Symbol दिखाई दे तो आप
उस Email को ध्यान से देखें क्योंकि वो Phishing Email ही है.
Final Words
इस प्रकार आप Fake email को पहचान भी सकते हैं और उन्हे Avoid भी कर सकते हैं
हम उम्मीद करते हैं कि आपको ये Post समझ मे आ गई होगी
लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ Doubt है तो हमे Comment कर के पूछ सकते हैं.
इसे भी पढ़े – Twitter में Spam Followers को कैसे Block करें?