Tech

Google का आविष्कार कब और किसने किया?

आज इन्टरनेट पर जब भी हम कुछ सर्च करते है तो सबसे ज्यादा रिजल्ट google की तरफ से दिखाए जाते है क्योंकि Google Search Engine दुनिया का सबसे बड़ा Search Engine है. जो इन्टरनेट का इस्तेमाल करते है उनमें से 0.01% ही कोई ऐसा होगा जिसने Google Search Engine का इस्तेमाल ना किया हो. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की Google का आविष्कार कब और किसने किया था.

Google का आविष्कार कब और किसने किया?

आज से 21 साल पहले google का आविष्कार हुआ था. Google का आविष्कार लैरी पेज & सर्गेई ब्रिन के द्वारा किया गया जो Stanford University of California के पीएचडी के स्टूडेंट थे. इन दोनों ने मिलकर 4 September, 1998 को google को बनाया और लांच किया.

Read This -> फेसबुक का आविष्कार कब और किसने किया?

Google का आविष्कार कब और किसने किया?

इसके बाद सन 1999 में Larry Page – Sergey Brin दोनों ने yahoo को google बेचने के लिए कहा लेकिन yahoo ने खरीदने से मना कर दिया.  शुरुवात में इसका नाम googol रखा गया था जिसका मतलब 10100 होता है लेकिन स्पेल्लिंग मिस्टैक होने की वजह से इसको Google नाम रख दिया.

Read This -> Mobile का आविष्कार कब और किसने किया?

Google से जुड़े कुछ Facts

  • मोबाइल में इस्तेमाल होने वाला एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम का लाइसेंस google के पास है.
  • जो आप जीमेल का इस्तेमाल करते है वह भी google की एक सर्विस है.
  • शुरुवात में google का नाम googol रखने का फैसला किया गया था.
  • 2015 से google का CEO एक भारतीय है जिनका नाम सुंदर पिचाई है.
  • ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए adsense का जो इस्तेमाल किया जाता है वह भी google की एक सर्विस है.
  • मोबाइल में इस्तेमाल होने वाले Map जिससे आप किसी भी जगह को आसानी से देख सकते है यह भी google के द्वारा बनाई गयी है.
  • google ने अपने लॉन की सफाई के लिए करीबन 200 बकरियों को रखा है जो की निरंतर घास को खा कर उन्हें समतल बनाए रखती है.
  • हर हफ्ते google में 20,000 से भी ज्यादा लोग job के लिए अप्लाई करते है.
  • Google सर्च के द्वारा 60,000 से ज्यादा सर्च हर सेकंड किये जाते है.
  • शुरुवात में google के होम पेज पर ज्यादा कंटेंट नहीं था जिसकी वजह Sergey Brin और Larry Page को HTML और CSS का ज्ञान ना होना था.

Read This -> Computer/Laptop में पासवर्ड कैसे सेट करें?

Final Word

आज इस आर्टिकल में हमने आपको google ka avishkar kisne kiya name, youtube ki khoj kisne ki, google ki khoj kisne ki aur kab ki, google ka avishkar kisne kiya in hindi, youtube ka avishkar kisne kiya, google kya hai, yahoo ka avishkar kisne kiya, google kis desh ki company hai के बारे में बताया है. अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close