आज हम आपको बताएँगे कि किसी भी Blog Post को Google Search में Rank कैसे कराये?
अभी तक हमने आपको Blog के हर एक step के बारे मे बताया था
लेकिन अगर आप बहुत ही अच्छे से blog मे post डाल रहें हैं
और हर रोज post डाल रहें हैं फिर भी आपकी website या Blog की Google Search मे rank नहीं बढ़ रही है
तो इसके लिए आज हम आपको कुछ tips बताएँगे जिससे आपकी website की rank बढ़ जाएगी.
जिस तरह आपको पता ही है कि आजकल ज़्यादातर Blog English में होते है क्योंकि जो compitition आज के समय मे बढ़ रहा है वो English Language में ही होता है और Hindi Language मे बहुत ही कम Competition है. जिस तरह आपको पता ही है कि Seo कोई Rocket Science नहीं है. यह एक Practice है जो आप जितनी ज्यादा करेंगे उतना ही ज्यादा benefit होगा तो हम तो आपको यही कहेंगे कि इसके लिए आप practice करते रहें और कुछ Steps का add करें जिससे आपका Blog Search Rank मे आए.
Blog Post को Google Search में Rank करवाने के Steps
SEO Basic Complete
अगर आप अपने Blog Post को Google Search मे Rank करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको SEO Basic की कुछ Condition को complete करना पड़ेगा क्योंकि जब तक आप Seo को Friendly नहीं बनाएँगे तो आपके Blog का Traffic नहीं बढ़ेगा. इसके लिए आपको Seo मे Blog मे Sitemap Search Console मे Submit करना पड़ेगा.
जब भी आप Blog को लिखे तो Permalink को सर्च Engine को Friendly बनाए. Blog को अच्छा डिज़ाइन दें ताकि आपके Blog का Rank first Page पर आ जाए. आप जो भी Post लिख रहें हैं उसका Title कुछ ऐसा हो कि उसे लगभग सभी search करते हों.
Post का Title – किसी भी Blog Post को Google Search में Rank कैसे कराये?
आप जो भी Post लिख रहें हैं उसका Title Simple, Sweet And Short होना चाहिए और अगर आपको अच्छा Title नहीं मिल रहा है तो आप Adwords Keyword Planner की मदद से उठा सकते हो क्योंकि सबसे पहले visitor को Post का Title ही नज़र आता है.
Google Webmaster
आप अपने Blog को Google Webmaster में Submit जरूर करें
क्योंकि इससे आपको काफी benefit होगा. वैसे तो Google Webmaster मे Blog या Website
मे Submit करने जरूर आता है तो आप Easily वहां से Submit कर सकते हैं.
Important Pages
अगर आप भी चाहते हैं कि आपका Blog First Page में Rank करें तो इसके लिए आपको इसके अंदर कुछ steps add करने होंगे जैसे अपनी Post मे About Us, Terms & Conditions, Privacy Policy, Disclaimer और Contact Us ये Share जरूर करें इससे आपको काफी Improvement दिखाई देगा.
Good And Original Content का Use करें
आपको तो पता ही है आज के समय मे सभी को कुछ ना कुछ Unique ही चाहिए
तो हम आपको बता रहें हैं कि क्यों ना हम इसमे भी कुछ Unique Content को Create करें
क्योंकि अगर हम Research मे बार-बार same keywords डालेंगे तो आपको भी पता है
कि वो पहले भी use किए हुए होते हैं तो risk वाली बात हो जाती है क्योंकि हो सकता है
कि visitor उनकी site पर भी चले जाए तो अगर हो सके तो आप अपनी तरफ से Keyword use करें.
Final Words
इस प्रकार हमारे पास कुछ ऐसे तरीके हैं जिससे हम अपने Blog को first page पर search करवा सकते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी ये post समझ मे आ गई होगी लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ doubt है तो हमे comment कर के पूछ सकते हैं.
इसे भी पढ़े – Google Adsense Payment कब और कैसे करता है?