आज हम इस आर्टिकल में आपको हदय की दुर्बलता दूर करने के घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे है. हदय की दुर्बलता बहुत की घातक बिमारी है यह बिमारी होने के बाद आपका दिल कमजोर होने लगता है. इसमें दिल की मांसपेशियां कमजोर होने लग जाती है तो अब हम बात करते है की हदय की दुर्बलता दूर करने के घरेलू उपाय करने के उपाय कौन कौन से है.
हदय की दुर्बलता दूर करने के घरेलू उपाय
अनानास
अन्नानास का सेवन दिन में दो या तीन बार करने से यह समस्या कम होती है
सेब का मुरब्बा
सेब के मुरब्बे का सेवन रात को सोते समय करना चाहिए
आंवला
आंवला या आंवले का मुरब्बा चांदी के वरक में लपेटकर खाने से यह बीमारी कम होने लगती है
फालसा
पके फालसे का रस, पानी, सोंठ और शक्कर सबो मिलाकर पिने से भी यह कम होती है
अलसी के पुष्प
अलसी के सूखे पुष्प को पीसकर उसकी चूर्ण बना ले और फिर उसमें 1 चम्मच शहद मिलाकर इसका सेवन करना चाहिए
अश्वगंधा चूर्ण
अश्वगंधा एक बहुत ही अच्छी औषधी है इसलिए इसकी चूर्ण की एक चम्मच और उसमें शहद मिलाकर इसका सेवन करने से यह बिमारी खत्म हो जाती है
Final Word
आज हमने आपको हदय की दुर्बलता दूर करने के घरेलू उपाय के बारे में बताया अगर आपको हमारे आर्टिकल से जुड़े कोई सवाल पूछने है तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके भी पूछ सकते है