Himalaya Liv 52 के Benefits और Side Effects

Himalaya Liv 52 के Benefits और Side Effects
Himalaya Liv 52 के Benefits और Side Effects

जब भी लीवर की स्ट्रेंथ बढ़ाने की बात होती है तब हिमालया के प्रोडक्ट लिव-52 का नाम सामने आता है
और ज्यादातर लोग इसका सेवन भी करते हैं. Himalaya के द्वारा बहुत से ऐसे प्रोडक्ट बनाए गए हैं
जो कि आज दुनियाभर में प्रसिद्ध है. हिमालय की यह कंपनी 1930 में M Manal द्वारा बनाई गई थी.
इनका यह लक्ष्य था कि वह एक ऐसी कंपनी बनाए
जिसमें सिर्फ हर्बल मेडिसिन द्वारा ही सभी का इलाज किया जाए.
उन्हीं दवाओं में से एक है Himalaya Liv 52.

Himalaya Liv 52 के Benefits और Side Effects
Himalaya Liv 52 के Benefits और Side Effects

Himalaya Liv 52 लीवर के लिए सबसे अच्छी दवा मानी जाती है. यह लीवर से जहरीले तत्वों को निकाल कर हमारे लीवर की रक्षा करती है और इसके अलावा यह बहुत से रोगों को दूर करने में हमारी हेल्प करती है जिसके बारे में हम आपको नीचे बताएंगे. आज इस आर्टिकल में हम आपको Himalaya Liv 52 के Benefits और Side Effects बताने जा रहे हैं.

आयुर्वेदिक दवाई Liv 52 को प्राकृतिक जड़ी बूटियों से बनाया गया है जो कि हमारे पाचन तंत्र को मजबूत करता है और उसके साथ साथ हमारे स्वास्थ्य सुधार में भी काम आता है. कई लोग हेल्थ सप्लीमेंट के तरह भी इस्तेमाल करते हैं. यह market में आपको drops, Syrup और tablet के form में मिल जायेगी.

Himalaya Liv 52 क्या है?

Himalaya की Liv 52 एक आयुर्वेदिक मेडिसिन है जो लीवर के लिए बनाई गई है. यह लिवर की होने वाली बीमारियों को दूर करने में हेल्प करती है. इसके अलावा यह हमारे पेट की समस्या जैसे उल्टी, भूख कम लगना इत्यादि में भी इस्तेमाल की जा सकती है.

Liv-52 की डोज

Himalaya Liv 52 की dose इसके वैरीअंट के हिसाब से भी रखी जाती है लेकिन आमतौर पर आप इसकी 1-1 टैबलेट सुबह और शाम इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपको लीवर की प्रॉब्लम है तो आप 2-2 टैबलेट दिन में तीन टाइम तक ले सकते हैं. रोग के अनुसार इसकी डोज रखी जाती है. यह आयुर्वेदिक दवाई है जिसके इस्तेमाल का अभी तक कोई साइड इफेक्ट सामने नहीं आया है. बाकी वैरिएंट के हिसाब से डोज की जानकरी हम आपको नीचे दे रहे है.

उम्र Liv 52 Plain Dose Liv 52 DS Dose Liv 52 Syrup Dose Liv 52 Syrup DS Dose Liv 52 Drops Dose Liv 52 HB (कैप्सूल) Dose
बच्चों के लिए 1 Tab3 Times/Day 1/2 Tab3 Times/Day 1 Teaspoon3 Times/Day ½ Teaspoon3 Times/Day 1 Cap3 Times/Day
व्यस्क 2 Tab3 Times/Day 1 Tab3 Times/Day 2 Teaspoon3 Times/Day 1 Teaspoon3 Times/Day 2 Cap.3 Times/Day
गर्भवती महिला 2 Tab2 Times/Day 1 Tab Times2/Day 2 Teaspoon2 Times/Day 1 Teaspoon2 Times/Day
बच्चे(0 से 6 महीने) 5 Drops3 Times/Day
बच्चे (7 to 12 महीने) 10 Drops3 Times/Day
बच्चे (7 से 12 महीने) 15 Drops3 Times/Day
बच्चे(18 से 24 महीने) 20 Drops3 Times/Day

लिव-52 के फायदे

Himalaya Liv 52 इस्तेमाल करने के कई फायदे हैं, जिसके बारे में हम आपको एक-एक करके बताएँगे.

लिवर को स्ट्रांग करता है.

अगर आप Himalaya Liv 52 का इस्तेमाल रेगुलर करते हैं तो यह आपके लिवर की कमजोरी को दूर करके आपके लीवर की ताकत को बढ़ाता है जिससे कि आप के स्वास्थ्य में अच्छा सुधार होता है.

लिवर की नई बनाता है

Himalaya Liv 52 के इस्तेमाल से लिवर में नई नई कोशिकाएं बनती है और उसकी सेल्यूलर ग्रौथ में भी मदद होती है जिसकी वजह से आपका शरीर ज्यादा कोशिकाएं बना सकते हैं इसका मतलब है कि अगर आप इसको बॉडीबिल्डिंग में इस्तेमाल करना चाहे तो भी आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.

वजन बढ़ाने में मदद करता है

Himalaya Liv 52 आपकी भूख बढ़ाने में मदद करता है जिसकी वजह से आप अधिक से अधिक कैलोरी ले सकते हैं. जब आप ज्यादा कैलोरीज लेते हैं तो आपका वजन बढ़ने लगता है.

खून की मात्रा को बढाता है

Himalaya Liv 52 के सेवन से हमारे शरीर में हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ जाता है जिसकी वजह से जिन लोगों को खून की कमी है वह इस दवाई का सेवन करके अपने खून की मात्रा को बढ़ा सकते हैं जिससे उनके शरीर में होने वाली कई बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है.

लिवर डैमेज होने से बचाता है

बहुत से लोग शराब का बहुत ज्यादा सेवन करते हैं जिसकी वजह से उनके लीवर पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है और जो लोग रोजाना शराब का सेवन करते हैं या लिमिट से ज्यादा शराब का सेवन करते हैं उनको Himalaya Liv 52 का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि यह हमारे बॉडी में से टोक्सिन की मात्रा से होने वाले खतरनाक प्रभाव को दूर करता है और हमारे लिवर को स्ट्रांग में आता है.

कोलेस्ट्रोल कम करता है

Himalaya Liv 52 से आपके शरीर में कोलेस्ट्रोल की मात्रा कम हो जाती है जिससे आप कई तरह की बीमारियों से निजात पा सकते हैं.

पाचन शक्ति को मजबूत करता है

कुछ लोगों की पाचन शक्ति बहुत ज्यादा कमजोर होती है जिसकी वजह से उनको गैस और एसिडिटी जैसी समस्या रहती है तो वह लोग Himalaya Liv 52 का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह आपकी पाचन शक्ति को मजबूत करता है और इसके साथ साथ गैस, एसिडिटी, भूख कम लगना इन समस्याओं को भी दूर करता है.

लीवर की सूजन को दूर करता है

कई बार कई समस्याओं की वजह से लिवर में सूजन बढ़ जाती है जिसकी वजह से कई समस्या आने लग जाती है जैसे बार-बार कमर और पेट में दर्द रहना इस तरह की समस्या रहती है. इस तरह की बीमारी को दूर करने के लिए आप Himalaya Liv 52 का सेवन कर सकते हैं जो कि आपके लीवर की सूजन को कम करने में मदद करता है.

पीलिया रोग में लाभकारी

Himalaya Liv 52 का इस्तेमाल पीलिया लोग में रोग में भी किया जा सकता है क्योंकि यह पीलिया रोग के लक्षणों को कम करके पीलिया रोग को दूर करने में हमारी मदद करता है.

एंजाइम पर नियंत्रण रखता है

अगर आप Himalaya Liv 52 का रेगुलर इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके शरीर में बनने वाले एंजाइम को कंट्रोल करता है और इसकी अधिकता और इसकी कमी से आपको बचाता है जिससे आप कई रोगों से बच सकते हैं.

कब्ज दूर करने में सहायक

Himalaya Liv 52 का रेगुलर इस्तेमाल करने से आप हल्की कब्ज की शिकायत दूर कर सकते हैं. अगर आपको हल्की कब्ज की शिकायत है तो आप Himalaya Liv 52 का इस्तेमाल डॉक्टर से पूछ कर कर सकते हैं.

आप इसका बच्चों को भी Himalaya Liv 52 का सेवन करवा सकते हैं और बच्चों को इसका सेवन करवाने के लिए आपने Himalaya Liv 52 drops का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Himalaya Liv 52 के साइड इफेक्ट

अभी तक Himalaya Liv 52 के इस्तेमाल के कोई भी साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिले हैं लेकिन फिर भी अगर आपको इसके सेवन के दौरान कोई समस्या होती है तो आप तुरंत डॉक्टर को चेक करवाएं और Himalaya Liv 52 के इस्तेमाल को बंद कर दें.

Final Words

आज इस आर्टिकल में हमने आप को Himalaya Liv 52 इस्तेमाल करने के फायदे, Himalaya Liv 52 करने का तरीका, Himalaya Liv 52 इस्तेमाल करने के नुकसान, Himalaya Liv 52 इस्तेमाल करने के साइड इफेक्ट के बारे में बताया है अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है तो आप नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – नवरात्रि के व्रत विधि, नियम और आहार

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *