गोरा होने के घरेलू उपाय

गोरा होने के घरेलू उपाय
गोरा होने के घरेलू उपाय

आज हम इस आर्टिकल में आपको गोरा होने के घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे है.
आजकल इस युवा पीढ़ी में गोरा होने के बारे में हर कोई सोचता है लेकिन हो नहीं पाता है.
आज मैं आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहा हूँ
जोकि आपकी Skin को गोरा कर देगी तो चलिए अब आपको इसके बारे में बताते है।
gora hone ke ghrelu upaay, safed hone ke ghrelu upaay, beautiful hone ke ghrelu upaay,
chamakdaar hone ke ghrelu upaay

गोरा होने के घरेलू उपाय

गोरा होने के घरेलू उपाय – Home remedies for being blonde

हल्दी लगाने से होती है गोरी Skin

हल्दी Skin को गोरा बनाने के लिए एक बहुत ही अच्छी औषधि है. हल्दी हमारी Skin को सुंदर बनाने में सहायक है और यह हमारी Skin को चमकदार भी बनाती है.

  • Skin को गोरा बनाने के लिए आपको सबसे पहले हल्दी पाउडर और ताजा नींबू के जूस को मिलाकर इसका अच्छे से पेस्ट बना ले.
  • फिर Skin को धोकर इसका लोसन Skin के ऊपर कर ले.
  • फिर 15 मिनट तक इसको सूखा ले.
  • फिर अपने face को पानी से धो लें.
  • फिर इस पेस्ट को हफ्ते में दो या तीन बार लगाना जरूरी है.
  • जिन लोगों की Skin सवेदनशील है उनको इसमें थोड़ा सा पानी मिला लेना चाहिए.

संतरा फायदेमंद Skin को गोरा बनाने के लिए

संतरे में विटामिन सी अच्छी मात्रा में पाया जाता है. यह आपकी Skin के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. इससे Skin के लिए कुछ उत्पाद बनाए जाते हैं जिससे आपकी Skin गोरी और चमकदार भरने में सहायक होती है.

  1. संतरे के जूस को हल्दी पाउडर में मिला ले.
  2. अब इस मिश्रण को अच्छे से मिलाकर ले.
  3. फिर अपनी Skin पर इसको लोशन कर ले.
  4. इसको रात भर सूखने दें.
  5. सुबह अपने चेहरे को गुनगुने पानी से Skin को धो ले.
  6. इससे बहुत ही अच्छा परिणाम मिलेगा.

टमाटर का इस्तेमाल बनाए Skin को गोरा

टमाटर में लाइकोपीन अच्छी मात्रा में पाया जाता है और यह Skin के दाग धब्बे इन जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाता है. इसका Regular इस्तेमाल करने से यह Skin को मृत कोशिकाओं को निकालता है और आपकी Skin को गोरा बनाता है.

  1. पहले आपको टमाटर को मिक्सचर में मिक्स कर लेना है.
  2. इसके बाद नींबू का जूस मिला सकते हैं.
  3. अब पेस्ट को अपनी Skin पर लगाएं और फिर इसे 20 मिनट के लिए सुखा लें.
  4. फिर अपनी Skin को पानी से साफ कर ले.
  5. इस पेस्ट को जब तक लगाते रहना है. जब तक आप को अच्छा परिणाम नहीं मिल जाता है.
  6. यह पेस्ट आपको बहुत ही फायदा देगा।

Skin गोरा बनाने के लिए मूलेठी

मुलेठी का जूस Skin को गोरा और सुंदर बनाने में सहायक है. यह सूरज के वजह से खराब होने वाली Skin को ठीक करने में सहायक होता है. इसके Regular इस्तेमाल करने से आपकी Skin गोरी और चमकदार बनने में सहायक होती है.

  1. मुलेठी का जूस तैयार कर ले.
  2. फिर उसमें थोड़ी रुई डुबोकर उसको Skin पर रात को सोने से पहले लगाकर सो जाएं
  3. फिर Skin को रात भर सूखने दें.
  4. सुबह Skin को गुनगुने पानी से धो ले.

नींबू का इस्तेमाल करे Skin गोरा

नींबू Skin गोरा बनाने में सहायक है क्योंकि इसमें Skin को गोरा बनाने के गुण पाए जाते हैं. यह दाग और धब्बे से भी छुटकारा दिलाते हैं.

  1. सबसे पहले नींबू का जूस लगाकर 10 मिनट के लिए सुखा ले.
  2. इसके बाद Skin को थोड़े से ठंडे ठंडे पानी से धो ले.
  3. 1 दिन छोड़कर आप नींबू के जूस का इस्तेमाल कर सकते हैं.

आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि नींबू को Skin के ऊपर लगाते दौरान आपको सूरज के सामने नहीं बैठना है. चोट और कटने वाले जगह पर नींबू को ना लगाएं. जिन लोगों के Skin संवेदनशील होती है. वह नींबू के जूस को पानी के अंदर डाल कर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Skin को गोरा बेसन बनाए

Skin को गोरा बनाने के लिए बेसन एक बहुत ही अच्छी औषधि है. इसका इस्तेमाल आप लोग दाग-धब्बे होने पर भी कर सकते है. बेसन के इस्तेमाल से आपकी Skin को प्राकृतिक गोरापन लाने में Help हो सकती है.

  1. इसका पेस्ट बनाने के लिए आपको सबसे पहले पाँच चम्मच और एक चम्मच हल्दी पाउडर को साथ मिला लें.
  2. फिर इस पेस्ट को अपनी Skin के उपर अच्छे से लोशन कर लें.
  3. अब 20 मिनट के लिए इसे ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें.
  4. फिर Skin को गुंगुने पानी से साफ कर लें.
  5. बेसन का इस्तेमाल Regular नहाने से पहले आप जरूर करे

एलोवेरा का इस्तेमाल और Skin गोरा

एलोवेरा Skin को गोरा और सुंदर बनाने में सहायक होता है. यह Skin का रूखापन को दूर कर देती है. यह Skin को सुंदर को चमकदार बनाने में सहायक है. एलोवेरा जेल लगाने के बाद आप इसका लोशन या क्रीम भी लगा सकते हैं.

  1. एलोवेरा जेल को पूरे चेहरे पर लगाकर फिर अपने पूरे चेहरे की मसाज करें.
  2. मसाज करने के बाद इस लोशन को 20 से 30 मिनट तक ऐसे ही सूखने दें.
  3. फिर अच्छे से सूखने के बाद इसको पानी से साफ कर ले.
  4. एलोवेरा जेल का इस्तेमाल आपको Regular या रेगुलर करना चाहिए

चावल का पाउडर Skin को गोरा बनाती है

चावल के पाउडर में कुछ ऐसे गुण होते हैं. जो आपकी Skin को सूरज से बचाते हैं. यह शरीर में विटामिन सी के स्तर को भी बनाए रखता है. चावल का पाउडर विटामिन सी, विटामिन ई और इसमें एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होता है.

  1. इसका पेस्ट बनाने के लिए सबसे पहले आपको चावल या कच्चे चावल को पहले मिक्सर में पीस लेना है.
  2. फिर एक पाउडर तैयार कर लेना है।
  3. अभी पाउडर को बराबर बराबर मात्रा में दूध में मिला लेना है जिससे एक मुलायम बेस्ट बन सके
  4. जब यह पेस्ट अच्छे से बनकर तैयार हो जाए तो इसको अपनी Skin पर लगा के आधे घंटे तक सुखा लेना है.
  5. इसके बाद चेहरे को पानी से धो लेना है.
  6. गोरी और सुंदर Skin पाने के लिए आपको बेस्ट को दो या 3 हफ्ते तक लगाते रहना जरूरी है।

चुकंदर बनाता है Skin गोरा

चुकंदर में आयरन और विटामिन अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं. जिसकी Help से आप के रोमछिद्र साफ हो जाते है और यह आपकी Skin को प्राकृतिक गोरा निखार दिलाने में सहायक है.

  1. इसका पेस्ट बनाने के लिए आपको सबसे पहले 4 चम्मच बेसन 2 चम्मच हल्दी पाउडर और एक कटोरी में ताजा क्रीम ले.
  2. अब चुकंदर को छील कर उसे मिक्सर में मिक्स कर ले.
  3. अब पीसे हुए चकुंदर को कटोरी में डालकर फिर इसमें बेसन हल्दी और करीम को साथ मिलाकर एक पेस्ट बना लें.
  4. फिर इस पेस्ट को अपनी Skin पर लोशन कर ले.
  5. अब इसको 20 मिनट तक इसको सुखा लें.
  6. इसको सूखने के बाद इसे अच्छी तरह से धो ले.
  7. Skin का सुंदर निखार पाने के लिए आपको इसका लोशन ऐसे में तीन चार बार करना जरूरी है।

Final Words

आज हमने आपको इस आर्टिकल में गोरा होने के घरेलू उपाय के बारे में बताया है. अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया तो आर्टिकल को लाइक और कमेंट करे

इसे भी पढ़े – Exercise करने के बाद क्या खाना चाहिए

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *