HTML in Hindi

HTML Input Element Attribute Tutorials in Hindi – Part 19

इस आर्टिकल में हम आपको HTML Input Element Attribute Tutorials in Hindi – Part 19 के बारे में बता रहे है.

हम input element में कई attribute का इस्तेमाल कर सकते है. इसके बारे में हम आपको नीचे बता रहे है.

Attribute

Description

Value इसका इस्तेमाल किसी input फील्ड की value को initial करने के लिए किया जाता है.
Readonly जब आपको कोई फील्ड readonly बनाना हो जिसको एडिट ना किया जा सके.
Disabled इसका इस्तेमाल किसी input field को निष्क्रिय करने के लिए किया जाता है.
Size इसका इस्तेमाल किसी input field के size को फिक्स करने के लिए किया जाता है.
Maxlength इसका इस्तेमाल input field में डाटा value को फिक्स करने के लिए किया जाता है.
Autocomplete (available in form element and other element) इसके इस्तेमाल से हम form के डाटा को ऑटो complete करवा सकते है या फिर बंद कर सकते है. इसकी value on और off रखी जाती है. यह form में इस्तेमाल होने वाले attribute को override करता है.
Autofocus इसका इस्तेमाल करके आप form लोड होने पर किस input पर अपना पॉइंटर रखना चाहते है इसके लिए किया जाता है.
Form इसका इस्तेमाल हम किसी form element से बाहर रखे input field को form के साथ attatch करने के लिए करते है.
formaction (available in type submit and image ) इसका इस्तेमाल submit button में किया जाता है जब हमने कोई button किसी अलग page पर jump करवा के डाटा सबमिट करवाना होता है.यह form में इस्तेमाल होने वाले attribute को override करता है.
formenctype (available in type submit and image) इसका इस्तेमाल हम तब करते है जब हमें multi part डाटा submit करवाना होता है. यह form में इस्तेमाल होने वाले attribute को override करता है.
formmethod (available in type submit and image) इसका इस्तेमाल किसी डाटा को submit button के हिसाब से GET या POST method के द्वारा send करना है यह define करता है. और यह भी form में इस्तेमाल होने वाले attribute को override करता है.
novalidate & formnovalidate (available in form element  & type submit) इसका इस्तेमाल टैब किया जाता है जब हमें सबमिट किया डाटा बिना vaildationk के चाहिए होता है. इसके इस्तेमाल से email इत्यादि type में हम सिंपल text भी डाल कर डाटा को सबमिट कर सकते है.यह form में इस्तेमाल होने वाले attribute को override करता है.
formtarget (available in type submit and image) इसका इस्तेमाल करके हमने अपने सबमिट डाटा के open होने वाले डॉक्यूमेंट को कहाँ open करवाना है यह define करता है.
Height & Width (use in type image) इसके इस्तेमाल से हम किसी भी input type=”image” की width और height को सेट कर सकते है.
List इसके इस्तेमाल input में किया जाता है जो की datalist element को refer करता है.
Max and Min इसका इस्तेमाल हम किसी input element की maximun और minimum value सेट करने के लिए करते है. इसका इस्तेमाल हम form में DOB के लिए करते है.
Multiple इसका इस्तेमाल हम user से multiple value input करवाने के लिए करते है.
Pattern (regexp) इसका इस्तेमाल हम egular expression के द्वारा user से क्या input लेना चाहते है इसके लिए करते है.
Placeholder इसके इस्तेमाल user को यह बताने के लिए किया जाता है की हमें किस प्रकार की input value चाहिए.
Required इसका इस्तेमाल करने पर user को उस input field में कोई value अवश्य देनी होती है इसके बिना user form को सबमिट नही कर सकता.
Step इसका इस्तेमाल legal number सेट करने के लिए किया जाता है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close