IP Address को ping कैसे करें?

IP Address को ping कैसे करें?
IP Address को ping कैसे करें?

बहुत से लोग जब इंटरनेट से जुड़े होते हैं जो यह चाहते हैं
कि वह किसी वेबसाइट या किसी दूसरे Node को Ping करके देखें
कि उनके और भी उनके Node के बीच में क्या इंटरनेट स्पीड या कनेक्शन स्पीड है
तो इसके लिए Ping का इस्तेमाल किया जाता है.

IP Address को ping कैसे करें?
IP Address को ping कैसे करें?

कई बार हम ऑफलाइन सर्वर को चेक करने के लिए Ping का इस्तेमाल करते हैं
कि दूसरा Computer हमारे Computer से जुड़ा हुआ है
या नहीं इसलिए भी हम Ping का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसमें हम दूसरे Computer के IP को अपने Command Prompt में Ping करते हैं
आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि किसी IP को अपने Computer में Ping कैसे करें.

IP Address को ping कैसे करें?

Computer में Ping करना कोई मुश्किल काम नहीं है इसके लिए आपको कुछ सिंपल स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे जिसकी मदद से आप आसानी से अपने Computer में भी IP को Ping कर सकते हैं. ज्यादातर लोग विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं तो मैं आपको यहां पर सिर्फ विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम में किसी को Ping करने के बारे में बताऊंगा कि आप किसी को कैसे आप अपने विंडो Computer में Ping कर सकते हैं.

  • किसी भी website या IP को Ping करने के लिए सबसे पहले आप को स्टार्ट बटन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद में आपको Command Prompt ओपन करना है.
  • Command Prompt ओपन करने के बाद में Command Prompt ओपन करने के बाद में आपको सबसे पहले Ping लिखकर अपना IP एड्रेस या URL डालना है जिसको आप अपने Computer पर चेक करना चाहते हैं कि आपके और उस IP के बीच में क्या Connection स्पीड है. Ex. ping hindialerts.com
  • इसके बाद में आप को enter press करना है
  • Enter Press करने के बाद में आपके सामने दो तीन लाइन ऑटोमेटिक बन के आ जाएगी जिसमें आपको आपके computer और आपके Node के बीच के स्पीड दिखा दी जाएगी
    Example:-
    Reply from 2404:6800:4002:804::2004: time=69ms
    Reply from 2404:6800:4002:804::2004: time=55ms
    Reply from 2404:6800:4002:804::2004: time=50ms

Final Words

अब आपको पता लग गया होगा कि आप अपने Computer से किसी भी के IP एड्रेस को कैसे ping कर सकते हैं या किसी भी वेबसाइट को कैसे पता लगा सकते हैं कि आप के बीच में और आप के Node के बीच में क्या कनेक्शन स्पीड है? अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं

इसे भी पढ़े – Coding Simple Calendar Using PHP Programming

2 Comments

  1. Rahul

    Sir Ip computer ka kaise check karte hai

    • Hindi Alerts

      Rahul Computer ka ip check karne ke liye aap command prompt ka istemaal kar sakte hai. iske liye aapko Win+R press karna hai iske baad mein aapko ipconfig /all likhar enter press karna hai. yahan par aapke network ki puri details mil jaayegi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *