24 साल बाद ISRO के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायण बरी

News Alerts Hindialerts.com
News Alerts Hindialerts.com
आज इस आर्टिकल में हम आपको 24 साल बाद ISRO के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायण बरी के बारे में बताएंगे। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायण को 24 साल तक की लंबी लड़ाई लड़ने के बाद में जासूसी कांड के बरी कर दिया है।
24 साल बाद ISRO के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायण बरी
24 साल बाद ISRO के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायण बरी

क्यों हुआ ये मामला?

1994 में सुर्खियों में रहा मामला भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के कुछ गोपनीय दस्तावेज दूसरे देश को भेजने से संबंधित था। इस मामले में 2 वैज्ञानिक और मालदीव की 2 महिलाओं सहित चार अन्य शामिल बताए गए थे. शुरू में राज्य पुलिस ने मामले की जांच कर रही थी बाद में सीबीआई को सौंप दिया गया जिन्होंने यह बताया की इसमें कोई जासूसी नहीं हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को उसकी गिरफ्तारी और प्रताड़ना के अनावश्यक और मानसिक कुर्ता करार दिया है। राज्य सरकार ने 8 सप्ताह के भीतर पूर्व वैज्ञानिक को 50 लाख रुपए और मुआवजा भुगतान करने को कहा है। मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा जस्टिस ने शुक्रवार को कार्य क्षेत्र से पूर्व वैज्ञानिक के साथ हुई पुलिस कार्रवाई साइको पैथलॉजीकल ट्रीटमेंट थी।इसी विवाद के कारण तत्कालीन CM करुणाकर को इस्तीफा देना पड़ा था। अगरबत्ती जलाने के Benefits और Side Effects गुटखा खाने के Side Effects आइसक्रीम खाने के Benefits और Side Effects RRB ALP, Technician Answer Key Released DUSU (Delhi University Students’ Union) Result 2018

Final Words

  • आज इस आर्टिकल में हमने आपको 24साल बाद ISRO के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायण बरी के बारे में बताया।
  • अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहए है तो निचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट कर के पूछ सकते है।
इसे भी पढ़े – Retrieval Yahoo RSS using PHP

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *