24 साल बाद ISRO के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायण बरी

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायण को 24 साल तक की लंबी लड़ाई लड़ने के बाद में जासूसी कांड के बरी कर दिया है.

क्यों हुआ ये मामला?

1994 में सुर्खियों में रहा मामला भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के कुछ गोपनीय दस्तावेज दूसरे देश को भेजने से संबंधित था. इस मामले में 2 वैज्ञानिक और मालदीव की 2 महिलाओं सहित चार अन्य शामिल बताए गए थे. शुरू में राज्य पुलिस ने मामले की जांच कर रही थी बाद में सीबीआई को सौंप दिया गया जिन्होंने यह बताया की इसमें कोई जासूसी नहीं हुई है.

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को उसकी गिरफ्तारी और प्रताड़ना के अनावश्यक और मानसिक कुर्ता करार दिया है.  राज्य सरकार ने 8 सप्ताह के भीतर पूर्व वैज्ञानिक को 50 लाख रुपए और मुआवजा भुगतान करने को कहा है. मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा जस्टिस ने शुक्रवार को कार्य क्षेत्र से पूर्व वैज्ञानिक के साथ हुई पुलिस कार्रवाई साइको पैथलॉजीकल ट्रीटमेंट थी. इसी विवाद के कारण तत्कालीन CM करुणाकर को इस्तीफा देना पड़ा था

अगरबत्ती जलाने के Benefits और Side Effects

गुटखा खाने के Side Effects

आइसक्रीम खाने के Benefits और Side Effects

RRB ALP, Technician Answer Key Released

DUSU (Delhi University Students’ Union) Result 2018

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*