Jio Giga Fiber के लिए Registration कैसे करें?

Jio GigaFiber कहाँ से खरीदे?
Jio GigaFiber कहाँ से खरीदे?

आज इस article मे हम आपको Jio Giga Fiber के Setup के बारे मे बताएँगे
इससे पहले हमने आपको Jio Giga Fiber के बारे मे बताया था
लेकिन अब हम बात करते हैं कि इसका Setup कैसे करें. जिस तरह हमने आपको पहले भी बताया है
कि इसके Jio Giga Fiber एक Broadband Service है
जिसको रिलायन्स जियो कंपनी ने लॉंच किया है
जिसे अंतर्गत हमे 1 GBPS की स्पीड से इंटरनेट मिलेगा जो बहुत ही ज्यादा Fastly Service देगा
जैसे ही ये लॉंच हुआ था तो इसके बारे मे सुनते ही सभी के दिमाग मे एक Question आया
कि आखिर ये कब start होगा तो उन्ही के लिए एक Good News है
कि इसकी शुरुआत हो चुकी है इसको पिछले महीने मे ही लॉंच किया गया है.

Jio Giga Fiber के लिए Registration कैसे करें?
Jio Giga Fiber के लिए Registration कैसे करें?

अगर आप सोच रहे हैं कि इसके लिए Registration कैसे करवाये तो don,t worry हम आपको इसके बारे आज इस article मे पूरी जानकारी देंगे लेकिन आपको इसके लिए ये पूरा Article पढ़ना पड़ेगा.

जियो गीगा फाइबर को Registration करने का तरीका

  • सबसे पहले आपको इसके लिए Jio की साइट पर जाना है और वंहा आपको ‘invite JioGigaFiber now’ का Red Colour का बटन दिखाई देगा और आपको इस पर क्लिक करना है जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया page Open हो जाएगा.
  • इस पेज पर आपको Change का Option दिखाई देगा जिस पर क्लिक करते ही आपको अपना Address डालना है और उसके बाद आपको Submit का Option दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके Changes को Submit करना है.
  • उसके बाद इसके अंदर आपने जो भी Address डाला है उसके बारे मे बताना है कि वो Address आपके घर का है या Office का है.
  • अब आपको अपना नाम और Phone number डालना है ध्यान रहे कि Contact नंबर वही डालना जो आप use कर रहे हैं क्योंकि इसी पर आपका OTP Code आएगा.
  • अब आपको Generate otp का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है.
  • अब आपको अपनी Locality को Select करना है और उसके बाद आपको Submit पर क्लिक करना है.

Final Words – Jio Giga Fiber के लिए Registration कैसे करें?

इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से इसका Ragistration कर सकते हैं हम उम्मीद करते हैं
कि आपको हमारी ये Post समझ मे आ गई होगी लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ doubt है
तो हमे comment कर के पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़े – Jio GigaFiber कहाँ से खरीदे?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *