आज हम आपको बताएँगे कि Jio GigaFiber कहाँ से खरीदे? अभी तक आपने शायद इसके बारे मे सुना तो होगा लेकिन शायद आपको इसके बारे मे पूरी Detail नहीं पता होगी इसीलिए आज हम आपको इसके बारे मे पूरी Detail से बताएँगे और साथ ही मे आपको ये भी बताएँगे कि Jio GigaFiber क्या है?

हमे पता है कि आपके Mind मे इससे Related बहुत सारे Question होंगे लेकिन Don,t worry हम आपको इसके बारे मे Detail से बताते हैं. आपको तो पता ही है कि आज के समय मे Internet का Use क्या है या फिर ये कहें कि इसका use आज के समय मे हर जगह पर हो रहा है. रिलायन्स Industries ने हाल ही में एक Project पास किया है जिसके अंतर्गत हमे बहुत ही Fast Speed में Internet मिलेगा और भी 3 Month के लिए बिलकुल Free है और इस Project को ही मुकेश अंबानी ने Jio GigaFiber का नाम दिया है.
Jio GigaFiber क्या है?
जिस तरह हमने आपको ऊपर बताया है कि यह रिलायन्स इंडस्ट्रीज़ की AGM मुकेश अंबानी ने भारत मे Jio GigaFiber के लॉंच की घोषणा कर दी है. मुकेश अंबानी ने इसे सबसे तेज गति से चलने वाला Internet बताया है जो firstly तो हमे फ्री नेट प्रदान करेगा उसके बाद उसका जो भी charge रहेगा उसकी Information आपको बाद मे बता दी जाएगी.
Jio की Broad band Service को Jio GigaFiber का नाम दिया गया है. Jio GigaFiber से न केवल आम इंटरनेट कनैक्शन की तुलना में तेज स्पीड इंटरनेट मिलेगा बल्कि इसके साथ कई अन्य सुविधाएं भी मिलेगी.
Jio GigaFiber के लिए Registration
आज के समय मे सभी के mind में सिर्फ एक ही सवाल है कि Jio GigaFiber का registration कब होगा? तो हम आपको बता देते हैं कि इसका Registration 15 अगस्त से Start हो गए हैं जिसके अंतर्गत आपको Jio Broadband का connection दिया जाएगा और इसका रजिस्ट्रेशन जियो की आधिकारिक वेबसाइट या जियो के app से करवा सकते हैं. इस ऑफर के अंतर्गत ग्राहकों को 1 गीगाबाइट download स्पीड और 100 Mbps अपलोड स्पीड मिलेगी। जियो गीगाफाइबर बेहद ही तेज गति का इंटरनेट होगा।
Jio GigaFiber लगाने के फायदे
- Jio GigaFiber लगाने से broadband Service लेने वाले लोग कोई सी भी विडियो 4k स्ट्रीमिंग पर देख सकेंगे और उच्च क्लेरिटी का अनुभव ले सकेंगे.
- जियो गीगा फाइबर की मदद से उच्च गति डाटा का conection मिलेगा और ऐसा होने पर लोग अपने घर को स्मार्ट होम मे भी बदल सकेंगे और अपने घर के टीवी, एसी और रेफ्रिजरेटर जैसी चीजों को अपने घर के braodband से जोड़ कर इन सभी उपकरणों को Smartphone के माध्यम से नियंत्रित कर सकेंगे.
Jio GigaFiber कहाँ से खरीदें?
जिस तरह हमने आपको ऊपर बताया है कि इसका Registration 15 अगस्त से हो गया है तो इसको puchase करने की लिए आप वेबसाइट या फिर जियो app से भी इसको purchase कर सकते हैं. वैसे तो इस company ने set up box की सुविधा देने के लिए बोल रहें हैं तो इनमे से आपको जो भी तरीका Purchase करने के लिए अच्छा लगता है आप उसी तरीके से इसको खरीद सकते हैं.
अगर आप भी अपने घर मे Set up box लगवाना चाहते हैं और वो भी fast तो इसके लिए Jio Giga Fiber ने कहा है कि जिस साइड से इसकी ज्यादा requirment आएगी तो पहले उसी साइड ही इसको लगाया जाएगा तो अगर आप चाहते हैं तो आप के आस-पास है. उनसे भी आप confirm कर लो कि वो भी ये Set Up Box लगवाना चाहते हैं तो उसके बाद आपको इसके लिए jio की Website Registration Here पर जाना है और अपना Invite भेज दें.
Final Words
इस प्रकार आप इसको बहुत ही आसानी से Purchase कर सकते हैं हम उम्मीद करते हैं कि आपको ये Post समझ मे आ गई होगी लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ doubt है तो हमे Comment कर के पूछ सकते हैं.
Leave a Reply