आज हम आपको बताएँगे कि Photo और Video को Hide करने वाली best App कौन-कौन सी है. आप किसी भी मोबाइल या फोन मे बहुत सारी Photo खींचते होंगे लेकीन जब आपके Mobile या Computer मे बहुत सारी Photos हो जाती है जिससे सारी photos आपके मोबाइल की Gallery मे जाती है. उनमे से कुछ ऐसी Photos होती है जिसे हम अपने relative या फिर अपने दोस्तों को नहीं दिखा सकते तो Normal सी बात है कि हम उसको delete तो नहीं कर सकते लेकिन हम आज आपको इसका एक और तरीका बताएँगे जिससे आप अपने Mobile की gallery की कुछ Photos को अलग APP मे डाल कर save कर सकते हैं जिससे वो Photos Delete भी नहीं करनी पड़ेगी और Save करके हम उनको Secure भी रख सकेंगे.

अगर आप कुछ ऐसी App के बारे मे जानना चाहते हैं तो आपको हमारा ये आर्टिकल पढ़ना पड़ेगा जिसमे हम आपको बताएँगे कि Photo और Video को hide करने वाली Best App कौन सी है.
Photo और Video Hide करने वाली Best App
Keepsafe Photo Vault
ये बहुत ही ज्यादा Famous App है और बहुत ही ज्यादा पुरानी App है. Photo या फिर Video को Hide करने के लिए ये Best app है इसको Google Play Store के माध्यम से हम इसको Download कर सकते हैं जिसके माध्यम से हम अपने gallery के डाटा को Password से protect कर सकते हैं.
इस Application की सबसे बड़ी बात तो ये है कि इसके अंदर data हम Online भी Secure कर सकते हैं और अगर कोई आपकी Photo को देखने की कोशिश भी करेगा तो ये Mobile की Screen पर Warning Show कर देगा.
Fotox
Fotox भी एक बहुत ही अच्छी App है जिसके माध्यम से हम अपने Gallery के data को Secure भी कर सकते हैं और इसके माध्यम से हम डाटा का backup भी कर सकते हैं. इसके अंदर हम तीन तरीकों से Data को Secure कर सकते हैं जैसे Pin के माध्यम से, Pattern के माध्यम से और face Detection(अपने face से lock करना ) के माध्यम से आप अपने Photo और Video को Hide कर सकते हैं.
इतना ही नहीं Fotox के अंदर आपको और भी बहुत सारे Features मिल जाएंगे जिससे आप अपनी data को Share भी कर सकते हैं जैसे डाटा Sharing Massage और Backup Emails etc.
Photo Locker
यह बहुत ही अच्छी Application है जिसमे मध्यम से आप अपनी Photos को बहुत ही आसानी से Hide कर सकते हैं लेकिन इसमे आपको कुछ Features मिलेंगे जैसे अगर आप अपनी data को Recover करना चाहते हैं तो भी आप आसानी से कर सकते हैं और इसके अंदर जो पासवर्ड होता है वो भी Email से related होता है क्योंकि अगर आप इसका Password भूल भी जाते हो तो बहुत ही आसानी से इसे Email से उठा सकते हो.
ये तो इसके कुछ Simple Features हैं लेकिन इनके अलावा इसमे कुछ अलग Features भी होते हैं लेकिन वो ज्यादा Costly पड़ेंगे क्योंकि उसके लिए आपको इसका Pro version purchase करना पड़ेगा.
Safe Gallery
यह एक Simple Application है जिसमे आप अपने Gallery के Photos को तीन Lock से Protect कर सकते हैं जैसे Pin, Password और Pattern. इसके अंदर आप अपनी डाटा को Backup भी कर सकते हैं और अगर आपको पूरी Application को Hide करना है तो भी कर सकते हैं.
Conclusion
इस प्रकार हमारे पास कुछ Apps हैं जिसकी मदद से हम अपने Mobile के Photos और Video को Hide कर सकते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी ये Post समझ मे आ गई होगी लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ Problem आ रही है तो हमे Comment कर के पूछ सकते हैं.
Leave a Reply