जलोदर पेट से संबंधित एक ऐसा रोग है जिसके अंदर पेट में पानी भर जाता है. यह रोग लिवर के खराब होने या लीवर की पुरानी बीमारी की वजह से हो सकता है. इसकी वजह से पेट फूला रहता है और शरीर के दूसरे अंगों में भी सूजन आ जाती है. इसकी वजह से मानव शरीर का हदय यकृत और कई अंग प्रभावित रहते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको जलोदर रोग दूर करने के घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं.
जलोदर रोग दूर करने के घरेलू उपाय
करेले का रस
ताजा करेले का रस 50 ग्राम की मात्रा में रोगी को हर रोज पलाने से भी जलोदर जैसे रोग दूर हो जाते हैं.
लहसुन का रस
आधा चम्मच लहसुन के रस में एक कप पानी मिलाकर इसको रोगी को पिलाने से जलोदर रोग में आराम मिलता है.
कच्ची प्याज का रस
दो चम्मच प्याज का रस और शहद में मिलाकर चाटने से भी जलोदर रोग में आराम मिलता है.
खरबूजा
रोजाना खरबूजा खाने से भी जलोदर रोग ठीक हो जाता है.
गाजर का रस
दो कप गाजर का रस में थोड़ा सा भुना हुआ जीरा डालकर इसका इस्तेमाल करने से भी जलोदर रोग ठीक हो जाता है.
Final Word
आज इस आर्टिकल में हमने आपको जलोदर रोग दूर करने के घरेलू उपाय के बारे में बताया है. अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके भी पूछ सकते हैं.